सोशल नेटवर्किंग की लत वाले विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि और मानसिक स्वास्थ्य का अध्ययन विषयक पर सुषमा को पीएचडी

उदयपुर। सोशल नेटवर्किंग की लत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में समान रूप से विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि और सामाजिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है। इस शोध का उद्धेश्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स की लत व्यवहार का स्नातक विद्यार्थियों में शैक्षिक उपलब्धि और मानसिक स्वास्थ्य से संबंध ज्ञात करना था। जिसमें सोशल नेटवर्किंग की लत का विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि एवं मानसिक स्वास्थ्य के मध्य सह संबंध सार्थक रूप से नकारात्मक पाया गया।
यह निष्कर्ष सुषमा सिहं ने अपने शोध प्रबंध में प्रस्तुत किया है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग की लत वाले विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि और मानसिक स्वास्थ्य का अध्ययन विषयक शोध शिक्षा संकाय के अंतर्गत शिक्षा मनोविज्ञान की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ निरूपमा शर्मा के निर्देशन में पूर्ण किया जिस पर उन्हें मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उदयपुर की 8 तहसील के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के 1200 से अधिक विद्यार्थियों पर यह अध्ययन किया गया जिनमें से 200 सोशल नेटवर्किंग के एडिक्टेड पाये गये जिन पर शोध के बाद यह निष्कर्ष निकला।
इस शोध में शोधार्थी द्वारा सोशल नेटवर्किंग की लत को दूर करने हेतु सुझाव भी प्रस्तुत किये गये है जो कि विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के लिये महत्वपूर्ण है। शोधार्थी के अपने 8 वर्षो के सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर किये गये अध्ययन एवं शोध के आधार पर बताया गया है कि विधार्थी किस प्रकार अपने स्क्रिन टाइम का प्रबंध करें, सोशल नेटवर्किंग से दूर रहने के कारण किसी जानकारी के छूट जाने की बात या भय से बचने, आनलाईन ही नही आफलाईन एक्टीवीटी से जुडने, अभिभावकों के लिये रोल मॉडल बनते हुए उनके द्वारा कम से कम आनलाईन डिवाइस का प्रयोग करने, घर में फ्री ऑनलाईन डिवाइस जोन बनाने, आनलाईन नेटवर्किंग साइट के समय का आंकलन करने हेतु एप का उपयोग एवं साइट से दूर रहने के लिये एप हेतु सुझाव, शिक्षकों के लिये इंटरनेट प्रिवेंशन कार्यक्रम को बढ़ावा देने आदि सुझाव प्रस्तुत किये गये।

Related posts:

जिंक कौशल केन्द्र से प्रशिक्षण पूरा कर आत्मविश्वास की वाणी और हौसलों की उड़ान से परिपूर्ण दिखे विशेष ...

Hindustan Zinc’s Winter Camps ensure continuity of learning & education of students appearing for Bo...

महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन ने मनाया विश्व विरासत दिवस

केनरा बैंक 50 दिव्यांगों को लगवाएगा कृत्रिम हाथ-पैर

Hindustan Zinc kicks off massive Tree plantation drive “Van-Mahotsav”

पिम्स हॉस्पिटल में अति दुर्लभ ह्रदय की बीमारी की कार्डियक सर्जरी

साई तिरूपति यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्व. मेवाड़ को अर्पित किए श्रद्धासुमन

नारी शक्ति से जल शक्ति’ की नजीर बनेगा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान

ZINC FOOTBALL ACADEMY KICKS-OFF 2022 IN STYLE, WINS ELITE YOUTH CUP IN GUJARAT

अधिकारी अपना रवैया करदाता के प्रति सकारात्मक रखे :- वित्त मंत्री

हिन्दुस्तान जिंक ‘‘खनन उद्योग 2021 में मोस्ट सस्टेनेबल कंपनी अवार्ड’’ से सम्मानित