जिंक फुटबॉल टीम की उपलब्धि से सभी गौरवान्वित : सुनील दुग्गल

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक-वेदांता की पहल जिंक फुटबॉल अकादमी ने जयपुर में आयोजित राजस्थान स्टेट मेन्स लीग 2021 जीतकर इतिहास रच दिया। लीग मैचों में 18 वर्ष से कम आयु के जिंक फुटबॉल की टीम में खिलाडिय़ों ने 7 मैचों में प्रभावशाली 5 जीत हासिल की और 23 गोल दागे जिसमें फाइनल में 10-2 की जीत शामिल है।
नवोदित फुटबॉलरों को बधाई देने के लिए शनिवार को वेदांता समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल और हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने जावर स्थित जिंक फुटबॉल अकादमी में व्यक्तिगत रूप से खिलाडिय़ों से मुलाकात की। युवा फुटबॉल खिलाडिय़ों ने राजस्थान स्टेट लीग में अपने सपनों की अविश्वसनीय कहानी को साझा किया, जहां उन्होंने लगातार दूसरी बार फेयर प्ले अवार्ड भी जीता।
वेदांता समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इन युवा फुटबॉलरों पर बहुत गर्व है क्योंकि उन्होंने अभूतपूर्व कोविड-19 अंतराल के बाद भी अपनी श्रेष्ठ खेल भावना का प्रदर्शन किया है। मैं उन्हें इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए आगामी टूर्नामेंटों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
स्वयं फुटबॉल के प्रति उत्साही जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने भी टीम की शानदार जीत पर बधाई देते हुए कहा कि युवा टीम सभी की प्रशंसा की पात्र है जिन्होंने मैदान पर अपनी कड़ी मेहनत को एक ऐतिहासिक उपलब्धि में बदल दिया। टीम ने राजस्थान के चैपियन होने का गौरव हासिल किया है। मुझे पूरी टीम पर गर्व है जिसमें कोच और ट्रेनिंग स्टाफ शामिल हैं जिन्होंने इसे हकीकत में बदला है।
उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तान जिंक-वेदांता सीएसआर पहल के तहत् जिंक फुटबॉल राजस्थान में फुटबॉल क्रांति की शुरुआत की गयी है। यह जावर में तकनीक और डेटा विश्लेषण के साथ अपनी तरह का एक अनूठा कार्यक्रम है। कार्यक्रम की नीति द फुटबॉल लिंक द्वारा बनाई जा रही है। यह पहल सामाजिक और सामुदायिक विकास के लिए युवा फुटबॉल खिलाडिय़ों को अवसर प्रदान कर रही है।

Related posts:

Nayara Energy and Shell Lubricants ink strategic partnership to provide world-class offerings for cu...

चंदेरिया जिंक स्मेल्टर में सुरक्षा यात्रा आरोहण की 6वीं वर्षगांठ का आयोजन

Nissan launches segment first - 10-Year Extended Warranty Plan for the GNCAP 5-Star rated New Nissan...

Hindustan Zinc reinforces its commitment towards smart & safe mining operations, celebrates 50th Nat...

Tata Motors showcases its state-of-the-art technology, latest range of commercial vehicles and value...

वाणिज्य एवं प्रबंध महाविद्यालय के बी. वॉक प्रोग्राम में पांच दिवसीय वर्कशॉप का शुभारंभ

हिंदुस्तान जिंक को सस्टेनेबल प्रेक्टिस के लिए भारतीय खान ब्यूरो से 5-स्टार रेटिंग

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा सीएसआर अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुवाणा में 50 आईसीयू बेड ...

Khatabook's "Pagarkhata App" to help storekeeper Manage Staff Attendance and Wages on the Phone

10.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर स्कॉडा कुशक भारत में लॉन्च

Come to Techstination 2025 at Nexus Celebration Mall and explore the latest electronics, shop and av...

रसना की पेटीएम के साथ भागीदारी