जिंक फुटबॉल टीम की उपलब्धि से सभी गौरवान्वित : सुनील दुग्गल

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक-वेदांता की पहल जिंक फुटबॉल अकादमी ने जयपुर में आयोजित राजस्थान स्टेट मेन्स लीग 2021 जीतकर इतिहास रच दिया। लीग मैचों में 18 वर्ष से कम आयु के जिंक फुटबॉल की टीम में खिलाडिय़ों ने 7 मैचों में प्रभावशाली 5 जीत हासिल की और 23 गोल दागे जिसमें फाइनल में 10-2 की जीत शामिल है।
नवोदित फुटबॉलरों को बधाई देने के लिए शनिवार को वेदांता समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल और हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने जावर स्थित जिंक फुटबॉल अकादमी में व्यक्तिगत रूप से खिलाडिय़ों से मुलाकात की। युवा फुटबॉल खिलाडिय़ों ने राजस्थान स्टेट लीग में अपने सपनों की अविश्वसनीय कहानी को साझा किया, जहां उन्होंने लगातार दूसरी बार फेयर प्ले अवार्ड भी जीता।
वेदांता समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इन युवा फुटबॉलरों पर बहुत गर्व है क्योंकि उन्होंने अभूतपूर्व कोविड-19 अंतराल के बाद भी अपनी श्रेष्ठ खेल भावना का प्रदर्शन किया है। मैं उन्हें इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए आगामी टूर्नामेंटों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
स्वयं फुटबॉल के प्रति उत्साही जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने भी टीम की शानदार जीत पर बधाई देते हुए कहा कि युवा टीम सभी की प्रशंसा की पात्र है जिन्होंने मैदान पर अपनी कड़ी मेहनत को एक ऐतिहासिक उपलब्धि में बदल दिया। टीम ने राजस्थान के चैपियन होने का गौरव हासिल किया है। मुझे पूरी टीम पर गर्व है जिसमें कोच और ट्रेनिंग स्टाफ शामिल हैं जिन्होंने इसे हकीकत में बदला है।
उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तान जिंक-वेदांता सीएसआर पहल के तहत् जिंक फुटबॉल राजस्थान में फुटबॉल क्रांति की शुरुआत की गयी है। यह जावर में तकनीक और डेटा विश्लेषण के साथ अपनी तरह का एक अनूठा कार्यक्रम है। कार्यक्रम की नीति द फुटबॉल लिंक द्वारा बनाई जा रही है। यह पहल सामाजिक और सामुदायिक विकास के लिए युवा फुटबॉल खिलाडिय़ों को अवसर प्रदान कर रही है।

Related posts:

Hindustan Zinc’s Chanderiya and Debari units achieve Five-Star Rating in British Safety Council’s Oc...

निसान इंडिया ने पेश की बिलकुल नई निसान मैग्नाइट बी-एसयूवी

जिंक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

एरियल ने एक नए कैंपेन की शुरुआत की

मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने राजस्थान में अपनी उपस्थिति बढ़ाई

Mobil Hosts India’s First Night Street Race in Chennai with ‘Indian Racing Festival 2024’

हिंदुस्तान जिंक सीएसआर लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित

स्किल गेम्स काउंसिल ने समान केंद्रीय दिशानिर्देश लागू करने पर जोर दिया

LG PLEDGES RS. 1 CRORE TO SUPPORT INDIAN ARMED FORCES

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जनहित के साथ ही रक्तदान जैसे पुनीत कार्य अनुकरणीय : ताराचंद मीणा

जेके टायर और की मोबिलिटी सॉल्यूशंस में साझेदारी

जिओमार्ट ने फेस्टिवल फिएस्टा कीे शुरुआत की