जन्म के प्रथम छह माह तक शिशु को स्तनपान कराना चाहिये

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब उदयपुर मीरा तथा गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में गीतांजली स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के लिए विश्व स्तनपान सप्ताह के चौथे दिन स्तनपान संबंधी स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। समारोह की अध्यक्षता नर्सिंग कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. संध्या घई ने की। मुख्य अतिथि रोटेरियन निर्मलकुमार सिंघवी थे। विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की अध्यक्ष सुषमा कुमावत थी।
इस अवसर पर डॉ. संध्या घई ने स्तनपान से बच्चों को होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। सुषमा कुमावत ने कहा कि जन्म के प्रथम छह माह तक शिशु को स्तनपान कराना चाहिए। इससे शिशु हष्टपुष्ट एवं चुस्त तंदुरूस्त होगा। उन्होंने स्तनपान को दुग्धधरी माताओं के लिए भी लाभप्रद बताया। कॉलेज के प्राचार्य योगेश्वरपुरी गोस्वामी ने स्तनपान सप्ताह की गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्य वक्ता बाल विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र सरीन ने कार्यकारी महिलाओं को भी स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया। रोटरी सचिव हेमंत मेहता ने स्तनपान की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की पूर्व सचिव संगीता मूंदड़ा, डॉ. मेघा माथुर सहित बाल चिकित्सा विभाग के रेजीडेंट चिकित्सक उपस्थित थे।
इस अवसर पर गीतांजली हॉस्पिटल के नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्रिजेश झा, कम्युनिटी मेडीसीन के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकुल दीक्षित ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की। रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप नम्बर चार प्रथम तथा ग्रुप नम्बर दो द्वितीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में राहुल खटीक एवं दियांश पालीवाल प्रथम तथा युवराज राठौड़ एवं महेश खटीक द्वितीय रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में गीतांजली नर्सिंग कॉलेज में थर्ड ईयर के छात्र-छात्रा प्रभुराम प्रथम, ज्योत्सना अहारी द्वितीय तथा विजयलक्ष्मी तृतीय रहे। अतिथियों का स्वागत डॉ. आरूषी पुरोहित ने किया। संचालन एंजल वर्गीस जबकि धन्यवाद ज्योति झा ने ज्ञापित किया।
स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत शुक्रवार प्रात: 9 बजे गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के तीसरे पटल पर लेक्चर हॉल में ब्रेस्ट मिल्क बैंक संबंधी चर्चा की जायेगी।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित सखी फेस्ट 28 को

नारायण सेवा ने किया सेवा मनीषियों का सम्मान

Hindustan Zinc Ushers in an Era of Online Metal Buying via Digital Auctions

सिटी पैलेस में मेवाड़ पेंटिंग्स पर न्यूयॉर्क की मरीना रूइज़ का विशेष व्याख्यान

नारायण सेवा संस्थान में निःशुल्क दिव्यांग चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

पिम्स हॉस्पिटल में सफेद मोतियाबिंद के टॉपिकल फेको विधि से सफल ऑपरेशन

Hindustan Zinc empowers farmers in wake of COVID-19 pandemic, through flagship “Samadhan” project

नि:शुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर 01 नवंबर को

रज शिल्पांकन पर कार्यशाला आयोजित

जनजाति क्षेत्र के युवाओं की बेहतर आजीविका के लिए एमपीयूएटी और आईसीआईसीआई-सतत् आजीविका के बीच समझौते ...

विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन

विघ्नहर्ता से आत्मबल की प्रार्थना