जन्म के प्रथम छह माह तक शिशु को स्तनपान कराना चाहिये

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब उदयपुर मीरा तथा गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में गीतांजली स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के लिए विश्व स्तनपान सप्ताह के चौथे दिन स्तनपान संबंधी स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। समारोह की अध्यक्षता नर्सिंग कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. संध्या घई ने की। मुख्य अतिथि रोटेरियन निर्मलकुमार सिंघवी थे। विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की अध्यक्ष सुषमा कुमावत थी।
इस अवसर पर डॉ. संध्या घई ने स्तनपान से बच्चों को होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। सुषमा कुमावत ने कहा कि जन्म के प्रथम छह माह तक शिशु को स्तनपान कराना चाहिए। इससे शिशु हष्टपुष्ट एवं चुस्त तंदुरूस्त होगा। उन्होंने स्तनपान को दुग्धधरी माताओं के लिए भी लाभप्रद बताया। कॉलेज के प्राचार्य योगेश्वरपुरी गोस्वामी ने स्तनपान सप्ताह की गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्य वक्ता बाल विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र सरीन ने कार्यकारी महिलाओं को भी स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया। रोटरी सचिव हेमंत मेहता ने स्तनपान की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की पूर्व सचिव संगीता मूंदड़ा, डॉ. मेघा माथुर सहित बाल चिकित्सा विभाग के रेजीडेंट चिकित्सक उपस्थित थे।
इस अवसर पर गीतांजली हॉस्पिटल के नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्रिजेश झा, कम्युनिटी मेडीसीन के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकुल दीक्षित ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की। रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप नम्बर चार प्रथम तथा ग्रुप नम्बर दो द्वितीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में राहुल खटीक एवं दियांश पालीवाल प्रथम तथा युवराज राठौड़ एवं महेश खटीक द्वितीय रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में गीतांजली नर्सिंग कॉलेज में थर्ड ईयर के छात्र-छात्रा प्रभुराम प्रथम, ज्योत्सना अहारी द्वितीय तथा विजयलक्ष्मी तृतीय रहे। अतिथियों का स्वागत डॉ. आरूषी पुरोहित ने किया। संचालन एंजल वर्गीस जबकि धन्यवाद ज्योति झा ने ज्ञापित किया।
स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत शुक्रवार प्रात: 9 बजे गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के तीसरे पटल पर लेक्चर हॉल में ब्रेस्ट मिल्क बैंक संबंधी चर्चा की जायेगी।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक को सस्टेनेबल प्रेक्टिस के लिए भारतीय खान ब्यूरो से 5-स्टार रेटिंग
एससीईआरटी निदेशक ने किया डाइट का निरीक्षण
कानोड़ मित्र मंडल का प्रात: भ्रमण एवं योग प्रशिक्षण शिविर संपन्न
70 प्रतिशत से अधिक मिर्गी के मामलों में दवाओं से ही सफल उपचार : डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ
आमिर मोहम्मद शेख को जार द्वारा 11 हजार का चिकित्सा सहयोग
पौधारोपण कार्यक्रम में नारियल के 31 पौधे लगाए
एलजी ने उदयपुर में सबसे बेस्ट शॉप शुरू की
आर्ची टाउनशिप-फेज 2 के नए प्लान एवं ब्रॉशर का विमोचन
हिंदुस्तान जिंक द्वारा उठोरी अभियान से 1 लाख से अधिक लोगों को महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर किया जाग...
मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया
PW student Kushagra from Bhiwadi, Rajasthan Achieved AIR 1 in CA Inter via online classes
उदयपुर में कोरोना ब्लास्ट, 89 संक्रमित मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *