जावर फुटबॉल लीग में खेले गये मैत्री मैच में अपने प्रदर्शन से सीईओ और सीएचआरओ ने जीता दिल

लीग में पुरूषों में बलारिया जिंक ब्लास्टर्स और महिला टीम में लेड पैंथर्स रही विजेता
उदयपुर।
फुटबॉल खेल के लिय उदयपुर ही नही देश और प्रदेश में अपनी पहचान रखने वाले जावर माइंस स्थित जावर फुटबॉल एकेडमी में फुटबॉलप्रेमियों और दर्शको का जूनून एक बार फिर परवान पर रहा। मौका था जावर फुटबॉल लीग के अंतिम दिन एक्जीक्यूटीव व नॉन एक्जीक्यूटीव टीमों के बीच खेले गये मैत्री मैच का जिसमें हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा और सीएचआरओे अजय कुमार सिंगरोहा ने एक्जीक्यूटीव टीम की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शको और खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया। अरूण मिश्रा ने लेफ्ट विंग और सीएचआरओ ने राईट विंग से खेलते हुए अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। दोनों खिलाडियों द्वारा अन्य खिलाडियों के साथ फुटबाल पास करने और गोल दागने के लिये पूर्ण सामंजस्य और उत्साह का प्रदर्शन किया गया। मैत्री मैच कडे मुकाबले का था जिसमें अंतिम समय तक जीत हार का अंदाजा लगाना मुश्किल था। कडे मुकाबले में नॉन एक्जीक्यूटीव टीम विजेता रही।
5 दिवसीय जावर फुटबॉल लीग में जिंक की इकाइयों की 6 पुरूष और 2 महिला टीमों ने भाग लिया। पुरूषों की 6 टीमांे द्वारा 2 गु्रप में राउण्ड रॉबिन सिस्टम से मैच खेले गये। पुरूषों की टीम में बलारिया जिं़क ब्लास्टर्स और महिला टीमों में लेड पैंथर्स ने लीग जीती। लीग मैचों में दोनो समूहों की विजेता टीमों और रनरअप के बीच सेेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गये। 2 महिला टीमों के बीच मैच खेला गया। पुरूषों की 6 टीमें मोचिया युनाईटेड, जावरमाला टीम बोस, बलारिया जिंक ब्लास्टर्स, बरोई राईडर्स, सरफेस स्ट्राईकर्स और मिल फीनिक्स एफसी में से फाईनल मुकाबला मिल फीनिक्स एफसी और बलारिया जिंक ब्लास्टर्स के बीच खेला गया। कडे मुकाबले में बलारिया जिंक ब्लास्टर्स ने 1-0 से जीत हांसिल कर लीग चैंपियनशिप जीती। विजेता टीम की ओर से हिमांशु परिहार ने गोल किया। मैन ऑफ द सीरीज़ नील माधव रहे जिन्होंने 4 मैचों में 12 गोल किये। महिला टीमों में एनर्जेटीक इनेबलर्स और लेड पैंथर्स के बीच खेले गये मुकाबलें में शालीनी के गोल से लेड पैंथर्स 1-0 से विजेता रही। एक्जीक्यूटीव और नॉन एक्जीक्यूटीव के बीच खेले गये मैत्री मैच में नॉन एक्जीक्यूटीव की टीम ने 1-0 से जीत हांसिल की। लीग का आयोजन जावर एक्जीक्यूटीव क्लब द्वारा किया गया।

Related posts:

ऑनलाइन स्किल गेमिंग सेक्टर को रेगुलेट करने का स्वागत

कोटक बना राजस्थान रॉयल्स का साथी

HDFC Bank Educates over 1,000 Teachers on Safe Digital Banking Practices

Flipkart and UP Government's ODOP Department Host Workshop for Rural Artisans, SHGs, and Micro-Entre...

हिन्दुस्तान जिंक सीआईआई-आईटीसी कॉर्पोरेट ऐक्सीलेंस सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2020 से पुरस्कृत

लेग्रांड कम्पनी द्वारा उदयपुर में देश का पहला इलेक्ट्रीशियन जॉब फेयर

Hindustan Zinc empowers farmers in wake of COVID-19 pandemic, through flagship “Samadhan” project

शेयर बाज़ार में कई शेयरों से निवेशकों को हुआ भारी नुकसान

Hindustan Zinc Transforming the Lives of over 2 Lakh Underprivileged and Specially Abled Children

Hindustan Zinc wins at ESG India Leadership Awards -Leadership in Environment and Green House Gas Em...

रिन्यूबाय 2023 तक अपने बीमा सलाहकारों का नेटवर्क दोगुना करेगी

Hindustan Zinc’s in-house innovations get global recognitions, receive grants for US Patents