जावर फुटबॉल लीग में खेले गये मैत्री मैच में अपने प्रदर्शन से सीईओ और सीएचआरओ ने जीता दिल

लीग में पुरूषों में बलारिया जिंक ब्लास्टर्स और महिला टीम में लेड पैंथर्स रही विजेता
उदयपुर।
फुटबॉल खेल के लिय उदयपुर ही नही देश और प्रदेश में अपनी पहचान रखने वाले जावर माइंस स्थित जावर फुटबॉल एकेडमी में फुटबॉलप्रेमियों और दर्शको का जूनून एक बार फिर परवान पर रहा। मौका था जावर फुटबॉल लीग के अंतिम दिन एक्जीक्यूटीव व नॉन एक्जीक्यूटीव टीमों के बीच खेले गये मैत्री मैच का जिसमें हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा और सीएचआरओे अजय कुमार सिंगरोहा ने एक्जीक्यूटीव टीम की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शको और खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया। अरूण मिश्रा ने लेफ्ट विंग और सीएचआरओ ने राईट विंग से खेलते हुए अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। दोनों खिलाडियों द्वारा अन्य खिलाडियों के साथ फुटबाल पास करने और गोल दागने के लिये पूर्ण सामंजस्य और उत्साह का प्रदर्शन किया गया। मैत्री मैच कडे मुकाबले का था जिसमें अंतिम समय तक जीत हार का अंदाजा लगाना मुश्किल था। कडे मुकाबले में नॉन एक्जीक्यूटीव टीम विजेता रही।
5 दिवसीय जावर फुटबॉल लीग में जिंक की इकाइयों की 6 पुरूष और 2 महिला टीमों ने भाग लिया। पुरूषों की 6 टीमांे द्वारा 2 गु्रप में राउण्ड रॉबिन सिस्टम से मैच खेले गये। पुरूषों की टीम में बलारिया जिं़क ब्लास्टर्स और महिला टीमों में लेड पैंथर्स ने लीग जीती। लीग मैचों में दोनो समूहों की विजेता टीमों और रनरअप के बीच सेेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गये। 2 महिला टीमों के बीच मैच खेला गया। पुरूषों की 6 टीमें मोचिया युनाईटेड, जावरमाला टीम बोस, बलारिया जिंक ब्लास्टर्स, बरोई राईडर्स, सरफेस स्ट्राईकर्स और मिल फीनिक्स एफसी में से फाईनल मुकाबला मिल फीनिक्स एफसी और बलारिया जिंक ब्लास्टर्स के बीच खेला गया। कडे मुकाबले में बलारिया जिंक ब्लास्टर्स ने 1-0 से जीत हांसिल कर लीग चैंपियनशिप जीती। विजेता टीम की ओर से हिमांशु परिहार ने गोल किया। मैन ऑफ द सीरीज़ नील माधव रहे जिन्होंने 4 मैचों में 12 गोल किये। महिला टीमों में एनर्जेटीक इनेबलर्स और लेड पैंथर्स के बीच खेले गये मुकाबलें में शालीनी के गोल से लेड पैंथर्स 1-0 से विजेता रही। एक्जीक्यूटीव और नॉन एक्जीक्यूटीव के बीच खेले गये मैत्री मैच में नॉन एक्जीक्यूटीव की टीम ने 1-0 से जीत हांसिल की। लीग का आयोजन जावर एक्जीक्यूटीव क्लब द्वारा किया गया।

Related posts:

डेल्हीवरी ने भिवंडी मेगा गेटवे को शुरू किया

बैलेंस शीट की मजबूती और विलय के तालमेल ने वित्त वर्ष 26 के लिए अनुकूल परिस्थितियां पैदा कीं

उदयपुर जिंक सिटी में होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए रजिस्टेªशन शुरू

Hindustan Zinc’s Kayad Mine wins Golden Peacock Environment Management Award 2021

5 Key Safety Tips from NPCI for Secure Digital Payments during Festive Season

PPBL FASTag: Here are 5 unique benefits

किसानों को आकर्षित कर रही है सरसों की बढ़ती उत्पादकता

कोलगेट द्वारा भारत में पहला रिसाइक्लेबल टूथपेस्ट ट्यूब लॉन्च

भारत ने जीता  एशियाई लैक्रोज़ प्रतियोगिता का रजत पदक

SSI MantraM "Made in India" Surgical Robot Yatra KicksOff India Tour, First Leg to Cover 1500 km Acr...

निसान इंडिया ने पेश की बिलकुल नई निसान मैग्नाइट बी-एसयूवी

Netflix is now available in Hindi