जावर में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

उदयपुर । 65वीं जिला स्तरीय फुटबॉल अंडर 14 वर्षीय प्रतियोगिता छात्र 2021-22 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रवां जावर के तत्वावधान में प्रतापपुरा स्टेडियम मे लालूराम मीणा जावर माइंस महामंत्री मजदूर संघ के मुख्य अतिथि एवं किशोर कुमार एस बी यू हेड जावर माइंस एवं अनूपम निधि सीएसआर हेड विशिष्ट अतिथि के आतिथ्य मे संपन्न हुआ।

इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचयात के सरपंच प्रकाश मीणा, नेवा तलाई सरपंच किशन मीणा, एवं, भलाड़िया पंचयात प्रतिनिधि धुलचंद मीणा, हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस से आनंद चक्रवती, दीपक गकरेजा, अभिमन्यु राणावत एवं अंजलि असेजा उपस्थित थे। इस अवसर पर ब्लॉक् प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी परमेश्वर श्रीमाली एवं पंचयात शिक्षा अधिकारी मय प्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला शर्मा भी उपस्थित रहे।

आज के टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण डीएवी जावर माइंस एवं और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जावर के मध्य खेला गया रोमांचक फाइनल मुकाबले मे दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए डीएवी जावर माइंस ने 3- 0 से विजय प्राप्त की। इस प्रतियोगिता मे जिले की कुल 25 टीमों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन जनरल रेफरी जनक सिंह रावत द्वारा प्रस्तुत किया गया। ग्राम पंचयात सरपंच प्रकाश मीणा एवं प्रतियोगिता आयोजक मण्डल ने हिंदुस्तान जिंक जावर माइंस को धन्यवाद प्रेषित किया। संचालन स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मांगीलाल मीणा एवं प्रधानाध्यापक धुलेश्वर मीणा द्वारा किया गया एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related posts:

कौशल विकास योजना में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ के 85 हजार 54 युवा लाभान्वित

राज्य सरकार करेगी अग्रणी कृषकों का सम्मान

थर्ड स्पेस में ओलंपिक फेस्टिवल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक

Micro-loans – Helping poor households and businesses survive and thrive in challenging times

पिम्स हॉस्पिटल में अति दुर्लभ ह्रदय की बीमारी की कार्डियक सर्जरी

हेड इंजरी अवेयरनेस पर बाइक रैली 27 को

फील्ड क्लब में पिकल बॉल कोर्ट और बॉक्स क्रिकेट के आगाज के साथ खिलाड़ियों को नवाजा

महाराजा व्हाठइट लाइन ने प्रोवेव सुपर 65 डेजर्ट कूलर्स लॉन्च किया

हर्षित व्यास, ओयो होटल्स एन्ड होम्स में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर - फ्रैंचाइज बिजऩेस बनाये गए

हनुमान जयंती पर जागृत हनुमानजी की विशेष पूजा-अर्चना

Hindustan Zinc Wins Big at the CSR Journal Excellence Awards 2021

एनएसएस के जयपुर शिविर से 400 दिव्यांग लाभान्वित