माउंटेन ड्यू ने ऋतिक रोशन के साथ नया कैंपेन लांच किया

उदयपुर : असाधारण नतीजों को हासिल करने के लिए डर के सामने भी घुटने नहीं टेकने वाले लोगों के जज्बों का जश्न मनाने वाले ब्रांड माउंटेन ड्यू ने एक बार फिर भारत के युवाओं को प्रोत्सांहित और प्रेरित करने की पूरी तैयारी कर ली है। डर और आत्म-संशय से आगे जाकर इस साल डर के आगे जीत है कैम्पेन के जरिए लोगों को अपनी सीमाओं को धता बताकर आगे बढ़ जाने का आह्वान कर रहा है। माउंटेन ड्यू के नए पावर पैक्ड टीवीसी में दिखायी दे रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार और ब्रैंड एंबैसडर ऋतिक रोशन। फिल्म की शूटिंग दुनिया की सबसे ऊंची इमारत यानी दुबई में इमार्स बुर्ज खलीफा की छत पर की गई है। यह टीवीसी माउंटेन ड्यू के इस भरोसे को दोहराता है कि किसी भी चुनौती से रूबरू होने पर 2 विकल्प होते हैं – या तो डर के आगे घुटने टेक दो या फिर आगे बढ़ो – और यह चुनाव भी असली हीरो को बाकी भीड़ से अलग पहचान दिलाता है। 

विनीत शर्मा, कैटेगरी डायरेटर – माउंटेन ड्यू एवं स्टिंग, पेप्स्किो इंडिया ने कहा कि माउंटेन ड्यू ने हमेशा से ही जोखिम लेने के जज्बे और अपनी हदों को पीछे छोड़, डर और आत्म-संशय के उस पार जाकर कामयाबी की बुलंदियों को हासिल करने वाले संकल्पशक्ति को सलाम किया है। इस साल, ब्रैंड ने एक बार फिर अपनी टीवीसी के माध्यम से यही संदेश दोहराया है कि असली हीरो वे होते हैं जो चुनौतियों से सीधी मुठभेड़ करते हुए विजेता बनकर उभरते हैं। हमें पूरा भरोसा है कि हमारे नए कैम्पेन में ‘डर से डरोगे तो कुछ बड़ा कैसे करोगे’ का संदेश ग्राहकों के साथ सीधे नाता जोड़ेगा और दुनिया की सबसे ऊंची इमारत – बुर्ज खलीफा की छत पर ऋतिक के साथ फिल्माया गया हमारा टीवीसी हमारे ‘डर के आगे जीत है’ के दर्शन को आगे बढ़ाने वाला साबित होगा।

‘डर के आगे जीत है’ की शक्तिशाली अवधारणा पर आधारित यह टीवीसी शुरू होता है बुर्ज खलीफा की छत से दिखने वाले शहर के विहंगम नजारे के साथ और ऋतिक वहां जमा भारतीय दर्शकों के सामने एक शानदार स्टंंट दिखाने के लिए तैयार हैं जिसमें वह एक विश्व कीर्तिमान बनाने वाले हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन के सामने के मन में ठीक उस पल मौजूद चुनौतियों के चलते उठने वाली दुविधा और उनके दृढ़ इरादों को खूबसूरती से दिखाया गया है। ऋतिक भरते हैं हिम्मत का घूंट जो कि माउंटेन ड्यू का घूंट है। उनके चेहरे पर उभरते संकल्प का भाव स्पष्ट देखा जा सकता है जब वह तमाम चुनौतियों को धता बताते हुए बुर्ज खलीफा की दीवार के एकदम किनारे से अपनी बाइक से छलांग लगाते हैं। 

Related posts:

‘पेनियरबाय’ रिटेलर्स की जि़न्दगी बदलने में कामयाब रहा

अशोक लेलैंड की नवीनतम रेंज ‘एवीटीआर’ उदयपुर के ग्राहकों को डीलिवर

Nexus Celebration Mall announces second edition of ‘The Gloss Box’, in a bigger and better avatar

No More Rate cut in Repo Rate in 2025

सहारा ने 75 दिनों में निवेशकों को 3,226 करोड़ रूपये का मैच्योरिटी भुगतान किया

DURING LOCKDOWN, VODAFONE IDEA IS ENABLING CUSTOMERS IN RAJASTHAN TO AVAIL SERVICES AND DO RECHARGES...

डेयरी फार्मिंग से हो रहा आत्मनिर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था का निर्माण

ओपो इंडिया द्वारा 5जी से युक्त एफ 19 प्रो सीरिज लॉन्च

जिंक़ की समाधान परियोजना में पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

कोलगेट द्वारा भारत में पहला रिसाइक्लेबल टूथपेस्ट ट्यूब लॉन्च

हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल के तहत् ‘सखी' हाट का शुभारंभ

सैनी इंडिया ने किया डीलर नेटवर्क का किया विस्तार