माउंटेन ड्यू ने ऋतिक रोशन के साथ नया कैंपेन लांच किया

उदयपुर : असाधारण नतीजों को हासिल करने के लिए डर के सामने भी घुटने नहीं टेकने वाले लोगों के जज्बों का जश्न मनाने वाले ब्रांड माउंटेन ड्यू ने एक बार फिर भारत के युवाओं को प्रोत्सांहित और प्रेरित करने की पूरी तैयारी कर ली है। डर और आत्म-संशय से आगे जाकर इस साल डर के आगे जीत है कैम्पेन के जरिए लोगों को अपनी सीमाओं को धता बताकर आगे बढ़ जाने का आह्वान कर रहा है। माउंटेन ड्यू के नए पावर पैक्ड टीवीसी में दिखायी दे रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार और ब्रैंड एंबैसडर ऋतिक रोशन। फिल्म की शूटिंग दुनिया की सबसे ऊंची इमारत यानी दुबई में इमार्स बुर्ज खलीफा की छत पर की गई है। यह टीवीसी माउंटेन ड्यू के इस भरोसे को दोहराता है कि किसी भी चुनौती से रूबरू होने पर 2 विकल्प होते हैं – या तो डर के आगे घुटने टेक दो या फिर आगे बढ़ो – और यह चुनाव भी असली हीरो को बाकी भीड़ से अलग पहचान दिलाता है। 

विनीत शर्मा, कैटेगरी डायरेटर – माउंटेन ड्यू एवं स्टिंग, पेप्स्किो इंडिया ने कहा कि माउंटेन ड्यू ने हमेशा से ही जोखिम लेने के जज्बे और अपनी हदों को पीछे छोड़, डर और आत्म-संशय के उस पार जाकर कामयाबी की बुलंदियों को हासिल करने वाले संकल्पशक्ति को सलाम किया है। इस साल, ब्रैंड ने एक बार फिर अपनी टीवीसी के माध्यम से यही संदेश दोहराया है कि असली हीरो वे होते हैं जो चुनौतियों से सीधी मुठभेड़ करते हुए विजेता बनकर उभरते हैं। हमें पूरा भरोसा है कि हमारे नए कैम्पेन में ‘डर से डरोगे तो कुछ बड़ा कैसे करोगे’ का संदेश ग्राहकों के साथ सीधे नाता जोड़ेगा और दुनिया की सबसे ऊंची इमारत – बुर्ज खलीफा की छत पर ऋतिक के साथ फिल्माया गया हमारा टीवीसी हमारे ‘डर के आगे जीत है’ के दर्शन को आगे बढ़ाने वाला साबित होगा।

‘डर के आगे जीत है’ की शक्तिशाली अवधारणा पर आधारित यह टीवीसी शुरू होता है बुर्ज खलीफा की छत से दिखने वाले शहर के विहंगम नजारे के साथ और ऋतिक वहां जमा भारतीय दर्शकों के सामने एक शानदार स्टंंट दिखाने के लिए तैयार हैं जिसमें वह एक विश्व कीर्तिमान बनाने वाले हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन के सामने के मन में ठीक उस पल मौजूद चुनौतियों के चलते उठने वाली दुविधा और उनके दृढ़ इरादों को खूबसूरती से दिखाया गया है। ऋतिक भरते हैं हिम्मत का घूंट जो कि माउंटेन ड्यू का घूंट है। उनके चेहरे पर उभरते संकल्प का भाव स्पष्ट देखा जा सकता है जब वह तमाम चुनौतियों को धता बताते हुए बुर्ज खलीफा की दीवार के एकदम किनारे से अपनी बाइक से छलांग लगाते हैं। 

Related posts:

ज़मीन के 180 मीटर नीचे सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता - हिन्दुस्तान ज़िंक ने भारत का पहला अंडरग्राउंड फर्स्ट...

भारत की पहली 6-सीटर इंटरनेट एसयूवी हेक्टर प्लस लॉन्च

New Audi Q3 to be showcased in Udaipur as part of pan-India road show

ABB ने वार्षिक आधार पर 1.8GWh से अधिक ऊर्जा बचाने में वंडर सीमेंट की सहायता की

Motorola’s best selling smartphones on sale starting today on Flipkart for The Big Billion Days Sale...

ICICI Bank stands in solidarity with Rajasthan Government to fight COVID-19 pandemic

एचडीएफसी बैंक ने ‘परिवर्तन’ सीएसआर पहल के तहत 2025 तक 5 लाख  सीमांत किसानों की आय बढ़ाने का लक्ष्य र...

Motorola launches moto g85 5G

स्माइल ट्रेन इंडिया ने कोविड-19 महामारी के दौरान क्लेफ्ट मरीजों को सहायता पहुंचाई

RURAL HOUSING SET TO GROW IN RAJASTHAN BACKED BY RESURGENCE IN RURAL ECONOMY

1250 किसानों को गेहूं के उन्नत बीज वितरित

Capri Loans Unveils Iconic Wall Art Landmark at Maha Kumbh Mela 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *