माउंटेन ड्यू ने ऋतिक रोशन के साथ नया कैंपेन लांच किया

उदयपुर : असाधारण नतीजों को हासिल करने के लिए डर के सामने भी घुटने नहीं टेकने वाले लोगों के जज्बों का जश्न मनाने वाले ब्रांड माउंटेन ड्यू ने एक बार फिर भारत के युवाओं को प्रोत्सांहित और प्रेरित करने की पूरी तैयारी कर ली है। डर और आत्म-संशय से आगे जाकर इस साल डर के आगे जीत है कैम्पेन के जरिए लोगों को अपनी सीमाओं को धता बताकर आगे बढ़ जाने का आह्वान कर रहा है। माउंटेन ड्यू के नए पावर पैक्ड टीवीसी में दिखायी दे रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार और ब्रैंड एंबैसडर ऋतिक रोशन। फिल्म की शूटिंग दुनिया की सबसे ऊंची इमारत यानी दुबई में इमार्स बुर्ज खलीफा की छत पर की गई है। यह टीवीसी माउंटेन ड्यू के इस भरोसे को दोहराता है कि किसी भी चुनौती से रूबरू होने पर 2 विकल्प होते हैं – या तो डर के आगे घुटने टेक दो या फिर आगे बढ़ो – और यह चुनाव भी असली हीरो को बाकी भीड़ से अलग पहचान दिलाता है। 

विनीत शर्मा, कैटेगरी डायरेटर – माउंटेन ड्यू एवं स्टिंग, पेप्स्किो इंडिया ने कहा कि माउंटेन ड्यू ने हमेशा से ही जोखिम लेने के जज्बे और अपनी हदों को पीछे छोड़, डर और आत्म-संशय के उस पार जाकर कामयाबी की बुलंदियों को हासिल करने वाले संकल्पशक्ति को सलाम किया है। इस साल, ब्रैंड ने एक बार फिर अपनी टीवीसी के माध्यम से यही संदेश दोहराया है कि असली हीरो वे होते हैं जो चुनौतियों से सीधी मुठभेड़ करते हुए विजेता बनकर उभरते हैं। हमें पूरा भरोसा है कि हमारे नए कैम्पेन में ‘डर से डरोगे तो कुछ बड़ा कैसे करोगे’ का संदेश ग्राहकों के साथ सीधे नाता जोड़ेगा और दुनिया की सबसे ऊंची इमारत – बुर्ज खलीफा की छत पर ऋतिक के साथ फिल्माया गया हमारा टीवीसी हमारे ‘डर के आगे जीत है’ के दर्शन को आगे बढ़ाने वाला साबित होगा।

‘डर के आगे जीत है’ की शक्तिशाली अवधारणा पर आधारित यह टीवीसी शुरू होता है बुर्ज खलीफा की छत से दिखने वाले शहर के विहंगम नजारे के साथ और ऋतिक वहां जमा भारतीय दर्शकों के सामने एक शानदार स्टंंट दिखाने के लिए तैयार हैं जिसमें वह एक विश्व कीर्तिमान बनाने वाले हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन के सामने के मन में ठीक उस पल मौजूद चुनौतियों के चलते उठने वाली दुविधा और उनके दृढ़ इरादों को खूबसूरती से दिखाया गया है। ऋतिक भरते हैं हिम्मत का घूंट जो कि माउंटेन ड्यू का घूंट है। उनके चेहरे पर उभरते संकल्प का भाव स्पष्ट देखा जा सकता है जब वह तमाम चुनौतियों को धता बताते हुए बुर्ज खलीफा की दीवार के एकदम किनारे से अपनी बाइक से छलांग लगाते हैं। 

Related posts:

50,000 से ज्यादा ऑफलाइन रिटेलर्स और पड़ोसी स्टोर्स अब अमेजऩ पर लोकल शॉप्स का हिस्सा

प्रतिष्ठित 28वें भामाशाह पुरस्कारों में हिंदुस्तान जिंक को 6 पुरस्कार

RBL Bank and ICICI Prudential Life Insurance forge Bancassurance Partnership

लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन द्वारा हिंदुस्तान जिंक की सिल्वर रिफाइनरी पुनःप्रमाणित

ICICI PrudentialLife partners with NSDL Payments Bank to offer insurance products

शराब से लिवर ही नहीं, डायबिटीज, कैंसर जैसी घातक बीमारियां भी होती है

एचडीएफसी बैंक ने डिजिटल अरेस्ट धोखेबाजी के खिलाफ नागरिकों को सावधान करने के लिए महत्वपूर्ण संदेश साझ...

हिन्दमेटल भारत में खनिज अन्वेषण के लिए उन्नत इलेक्ट्रोमैग्नेटिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाली देश की...

स्टार एचएफएल के शुद्ध लाभ में 474 प्रतिशत की वृद्धि

एमजी मोटर इंडिया ने पेश की भारत की पहली ऑटोनोमस प्रीमियम एसयूवी ग्लॉस्टर

एमवे इंडिया ने प्रस्तुत किए त्वचा की देखभाल संबंधी अनुकूलित समाधान; आर्टिस्ट्री सिग्नेचर सिलेक्ट पर्...

Fiinovation partners with Sandvik Mining and Rock Technology India Pvt Ltd to implement CSR Project ...