माउंटेन ड्यू ने ऋतिक रोशन के साथ नया कैंपेन लांच किया

उदयपुर : असाधारण नतीजों को हासिल करने के लिए डर के सामने भी घुटने नहीं टेकने वाले लोगों के जज्बों का जश्न मनाने वाले ब्रांड माउंटेन ड्यू ने एक बार फिर भारत के युवाओं को प्रोत्सांहित और प्रेरित करने की पूरी तैयारी कर ली है। डर और आत्म-संशय से आगे जाकर इस साल डर के आगे जीत है कैम्पेन के जरिए लोगों को अपनी सीमाओं को धता बताकर आगे बढ़ जाने का आह्वान कर रहा है। माउंटेन ड्यू के नए पावर पैक्ड टीवीसी में दिखायी दे रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार और ब्रैंड एंबैसडर ऋतिक रोशन। फिल्म की शूटिंग दुनिया की सबसे ऊंची इमारत यानी दुबई में इमार्स बुर्ज खलीफा की छत पर की गई है। यह टीवीसी माउंटेन ड्यू के इस भरोसे को दोहराता है कि किसी भी चुनौती से रूबरू होने पर 2 विकल्प होते हैं – या तो डर के आगे घुटने टेक दो या फिर आगे बढ़ो – और यह चुनाव भी असली हीरो को बाकी भीड़ से अलग पहचान दिलाता है। 

विनीत शर्मा, कैटेगरी डायरेटर – माउंटेन ड्यू एवं स्टिंग, पेप्स्किो इंडिया ने कहा कि माउंटेन ड्यू ने हमेशा से ही जोखिम लेने के जज्बे और अपनी हदों को पीछे छोड़, डर और आत्म-संशय के उस पार जाकर कामयाबी की बुलंदियों को हासिल करने वाले संकल्पशक्ति को सलाम किया है। इस साल, ब्रैंड ने एक बार फिर अपनी टीवीसी के माध्यम से यही संदेश दोहराया है कि असली हीरो वे होते हैं जो चुनौतियों से सीधी मुठभेड़ करते हुए विजेता बनकर उभरते हैं। हमें पूरा भरोसा है कि हमारे नए कैम्पेन में ‘डर से डरोगे तो कुछ बड़ा कैसे करोगे’ का संदेश ग्राहकों के साथ सीधे नाता जोड़ेगा और दुनिया की सबसे ऊंची इमारत – बुर्ज खलीफा की छत पर ऋतिक के साथ फिल्माया गया हमारा टीवीसी हमारे ‘डर के आगे जीत है’ के दर्शन को आगे बढ़ाने वाला साबित होगा।

‘डर के आगे जीत है’ की शक्तिशाली अवधारणा पर आधारित यह टीवीसी शुरू होता है बुर्ज खलीफा की छत से दिखने वाले शहर के विहंगम नजारे के साथ और ऋतिक वहां जमा भारतीय दर्शकों के सामने एक शानदार स्टंंट दिखाने के लिए तैयार हैं जिसमें वह एक विश्व कीर्तिमान बनाने वाले हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन के सामने के मन में ठीक उस पल मौजूद चुनौतियों के चलते उठने वाली दुविधा और उनके दृढ़ इरादों को खूबसूरती से दिखाया गया है। ऋतिक भरते हैं हिम्मत का घूंट जो कि माउंटेन ड्यू का घूंट है। उनके चेहरे पर उभरते संकल्प का भाव स्पष्ट देखा जा सकता है जब वह तमाम चुनौतियों को धता बताते हुए बुर्ज खलीफा की दीवार के एकदम किनारे से अपनी बाइक से छलांग लगाते हैं। 

Related posts:

Hindustan Zinc champions cutting-edge zinc product portfolio at Galvanizing Conference in Malaysia

RUNAYA BAGS MULTIPLEPRESTIGIOUS ACCOLADES

ITC HOTELS LAUNCH MEMENTOS UDAIPUR, ITS FIRST MEMENTOS PROPERTY IN INDIA

बूस्ट के नए टीवीसी में महेंद्रसिंह धोनी के साथ महिला एथलीट युवा लड़कियों को देगी क्रिकेट खेलने की प्...

हिंदुस्तान जिंक ने दिल्ली में आयोजित ऑटो कॉन्क्लेव में किया अपने धातु उत्पादों का प्रदर्शन

एचडीएफसी बैंक ने कोर बैंकिंग सिस्टम को नए इंजीनियर्ड प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट करने की योजना बनाई

HDFC Bank takes ‘Festive Treats 2.0’ to rural India 1.2lakh VLEs

Vadilal eyes Rs. 800 crore in ice cream sales this year

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा खनन दक्षता बढ़ाने के लिए आईआईओटी संचालित फ्लीट इंटेलिजेंस का उपयोग

वेदांता के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन को नंदघर परियोजना के लिए राजस्थान सरकार ने किया सम्मानित

जावर के ग्रामीण खेतों में पैदा स्ट्रॉबेरी पहुॅंची मुख्यमंत्री आवास

Rocky & Mayur embark on a road trip across Rajasthan, experience Sanitised Stays at OYO hotels in Ud...