सांची ग्रुप करेगा 40 वूमन अचीवर्स का सम्मान

  • बॉलीवुड अभिनेत्री नीलम कोठारी होंगी मुख्य अतिथि
  • शौर्यगढ़ में 9 अप्रेल को होगा आयोजन
    उदयपुर। सांची ग्रुप की ओर से 9 अप्रेल को ‘सम्मान 2022- वूमन अचीवर्स अवार्ड’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली उन महिलाओं का सम्मान किया जाएगा जो समाज के लिए प्रेरणा की प्रतीक हैं। महिला अचीवर्स अवार्ड की स्थापना महिलाओं की उद्यमशीलता, व्यवसायी और महिला पेशेवरों के रूप में अपनी मानवीय क्षमता का उपयोग करने, सांस्कृतिक और सामाजिक कल्याण की गतिविधियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर समुदाय और राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई है। सांची ग्रुप का मानना है कि सफल महिलाओं को न केवल इसलिए पहचाना जाना चाहिए क्योंकि वे सराहना की पात्र हैं बल्कि यह अन्य महिलाओं को सभी बाधाओं का सामना करने, विजयी और आत्मविश्वास से उभरने के लिए प्रोत्साहित भी करती हैं। महिला अचीवर्स की प्रेरक यात्रा और कार्य का यह उत्सव शनिवार, 9 अप्रेल को शाम साढ़े 6 बजे शौर्यगढ़ रिसोर्ट एंड स्पा, उदयपुर में होगा। यह जानकारी प्रेसवार्ता में सांची ग्रुप की डायरेक्टर सोनाली मारू ने दी। इस अवसर पर सांची ग्रुप के नेशलन हेड सेल्स एंड मार्केटिंग मोहित शर्मा तथा शौर्य कलेक्शन होटेल्स एंड रिजॉर्ट के जनरल मैनेजर रूपम सरकार भी उपस्थित थे। यह समारोह शांतिलाल मारू की प्रेरणा से संदीप मारू तथा चिराग मारू के निर्देशन में आयोजित होगा।
    सोनाली मारू ने बताया कि उदयपुर में सांची ग्रुप की ओर से आयोजित किये जाने वाले अपनी तरह के इस अनूठे कार्यक्रम को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह है। समारोह में विभिन्न श्रेणियों की महिलाओं को उनकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के लिए सम्मानित किया जाएगा और उनकी सराहना की जाएगी। इनमें से कुछ श्रेणियां शिक्षाविद्, शिक्षक, उद्यमी, कलाकार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, बेंकर्स, आहार विशेषज्ञ, आभूषण, हस्तशिल्प और कला, आयात और निर्यात, साहित्य, खेल, परामर्शदाता और सलाहकार, आर्किटेक्ट, फैशन, मीडिया सहित अन्य हैं। हमारे समाज में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने से बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती।
    सांची ग्रुप के हेड सेल्स एंड मार्केटिंग इंटरनेशनल हुसैन घीवाला ने बताया कि महिलाओं ने विभिन्न मोर्चों पर अपनी प्रतिबद्धता, साहस और उद्यमिता का परिचय देते हुए अपनी शक्तियों का लोहा मनवाया है। कोरोना काल में भी हमारी वूमन अचीवर्स ने खुद महामारी का डटकर मुकाबला किया और समाज को भी निरंतर आगे बढ़ते रहने की नई राह दिखाई। सम्मान समारोह में उदयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से 40 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि फिल्म जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री नीलम कोठारी, आबूधाबी से हीज एक्सीलेंसी जुल्फीकार घडिय़ाली ग्लोबल पीस एम्बेडस्डर यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी फॉर पीस अचीवर्स को सम्मान प्रदान करेंगे। समारोह में शाम को दिल्ली के एका बॉलीवुड रॉक बैण्ड की धमाकेदार प्रस्तुतियां होंगी।
    सोनाली मारू ने बताया कि जिस जूरी पैनल ने वूमन अचीवर्स का चुनाव किया उनमें हसीना चक्कीवाला यूसीसीआई एज्जीक्यूटिव कमेटी मेम्बर, आशीष छाबड़ा पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष यूसीसीआई, सोनाली मारू सांची ग्रुप की डायरेक्टर, रूपम सरकार जनरल मैनेजर शौर्य कलेक्शन होटेल्स एंड रिजॉट शामिल हैं। समारोह में अचीवर्स के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया। सोनाली मारू ने बताया कि सांची ग्रुप रियल स्टेट में 1975 से हैं। राजस्थान की सबसे बड़ी टाउनशिप का निर्माण सांची ग्रुप ने ही किया है। अपनी स्थापना से ही, सांची समूह का प्राथमिक व्यवसाय ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) रहा है। आज, कंपनी अपनी परियोजनाओं के लिए -उपलब्धियों के प्रभावशाली पोर्टफोलियो के साथ, ईपीसी में जाना-माना नाम है। सांची ग्रुप ने 20 से अधिक परियोजनाओं को शहर में निष्पादित किया है जो लगातार उच्च गुणवत्ता वाले मानकों पर खरी उतरती हैं।

Related posts:

फतहसागर की पाल पर भारत माता की जयकारों की गूंज

Max Life Insurance scales new heights with its Claims Paid Ratio atan all-time high of 99.22% in the...

‘वोकल फॉर लोकल’ के अग्रणी श्रीवत्स सिंघानिया प्रतिष्ठित फोर्ब्स इंडिया मैगजीन के कवर पर

Hindustan Zinc wins ‘5th CII National HR Circle Competition 2021’ Award for Best HR Practices in Inc...

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 'प्लास्टिक हटाओ' अभियान के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

नारायण सेवा में गणपति स्थापना

डंपर की टक्कर से उप सरपंच पति की मौत, एक गंभीर घायल

पीआईएमएस में आयोजित रक्तदान शिविर में 13 यूनिट रक्त संग्रहीत

उदयपुर में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

झीलों की नगरी उदयपुर में 31 मिनट में 5100 बार गायत्री मंत्र का जाप

ग्रामीण युवाओं के आत्मनिर्भर बनने के सपनों को साकार कर रहे जिंक कौशल केंद्र

VEDANTA FOCUSES ON GLOBAL ESG STANDARDS, BENCHMARKS BEST PRACTICES FOR ENVIRONMENTAL & SOCIAL PERFOR...