केबीसी ग्लोबल लि. में सिंगापुर बेस्ड फंड मेबैंक किम इंएनजी सिक्योरिटीज ने अपना हिस्सा बढ़ाया

उदयपुर : कोविड 19 की चुनौतियों से उबरकर रियल्टी सेक्टर में जोरदार डिमांड देखने को मिल रही है। डिमांड बढ़ने से रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सिंगापुर स्थित फंड मेबैंक किम इएनजी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने केबीसी ग्लोबल में हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने एनएसई पर थोक सौदे के जरिए उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार फंड हाउस ने 9.99 रुपये प्रति शेयर की दर से लगभग 35 लाख शेयर खरीदे। कंपनी ने क्रेडाई नासिक प्रॉपर्टी एक्सपो में भी भाग लिया था, जहां उसने नासिक में किफायती आवास, मिड-सेगमेंट और लक्ज़री हाउसिंग से लेकर 12 प्रमुख प्रोजेक्ट्स को शोकेस किया और सफलतापूर्वक 9 से ज्यादा बुकिंग यानी 1% स्पॉट कनवर्जन किया और इसके अतिरिक्त निकट भविष्य में 50 से अधिक कनवर्जन की उम्मीद है।
वही हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में आईआईएफएल के वाइस प्रेसिडेंट -रिसर्च अनुज गुप्ता का कहना है कि मेटल और कमोडिटी की कीमतें बढ़ने के चलते रीयल एस्टेट कंपनियां प्रोजेक्ट की कीमतें बढ़ा रही हैं, जिससे आगे यह सेक्टर आउटपरफॉर्म कर सकता है। इनके कुछ शेयर डबल डिजिट में हाई रिटर्न दे सकते हैं।
रियल्टी शेयरो में जैसे केबीसी ग्लोबल (KBC GLOBAL), डीएलएफ की बात करे तो इसमें कुछ समय से सस्टेनियल वॉल्यूम देखने को मिल रहा है। यह संकेत है कि शेयर में पॉजिटिव मोमेंटम शुरू हो रहा है।
केबीसी ग्लोबल शेयर 2021 में स्प्लिट हुआ था. शॉर्ट टर्म में यह एक अच्छी रैली दिखा सकता है। कंपनी नासिक बेस्ड है और कंपनी का एबिडिटा वित्तीय वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही की तुलना में वित्तीय वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 73 फीसदी और मुनाफा 115 फीसदी बढ़ा है।
वहीं सरकार के अफोर्डेबल हाउस पर फोकस का भी फायदा सेक्टर को मिलेगा. आगे डीएलएफ,गोदरेज प्रोपर्टीस, ओर केबीसी ग्लोबल, जैसे शेयर आउटपरफॉर्म कर सकते हैं।
देश में कोरोना वायरस महामारी का असर जिस सेक्टर पर सबसे ज्यादा पड़ा, उसमें रियल्टी सेक्टर भी है। हालांकि अब कोविड 19 की चुनौतियों से उबरकर इस सेक्टर में जोरदार डिमांड देखने को मिल रही है। डिमांड बढ़ने से रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच मेटल, सीमेंट और कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल होने वाले अन्य कच्चे माल की बढ़ रही कीमतों से भी सेक्टर को सपोर्ट मिल रहा है।
मैजिकब्रिक्स के एक सर्वे के मुताबिक 2022 की पहली तिमाही में डिमांड में तिमाही आधार पर 4.6 फीसदी और सालाना आधार पर 6.7 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है. जबकि कम्युलेटिव सप्लाई स्टेबल रही. मुंबई, गुरुग्राम, नोएडा और दिल्ली में सर्च वॉल्यूम में तिमाही आधार पर 15.2%, 9.6%, 8.2% और 5.6% की बढ़ोतरी देखने को मिली. अनुज गुप्ता का कहना है कि रियल्टी सेक्टर के बेहतर दिख रहे आउटलुक के चलते अब इसमें इन्वेस्टमेंट भी बढ़ रहा है जो की फैक्टर है।

Related posts:

TRENDS, INDIA’S LARGEST FASHION DESTINATION NOW OPENS IN SALUMBAR

एचडीएफसी बैंक का लाभ 26.8 प्रतिशत बढा

वेदांता बडे पैमाने पर पीपीई के उत्पादन में सक्षम

एमवे इंडिया ने नारी शक्ति परियोजना लॉन्च के साथ उद्यमिता की भावना को बढ़ावा दिया

ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य हेतु संजीवनी है हिन्दुस्तान जिंक की स्माइल ऑन व्हील्स

अशोक लेलैंड लाइट कमर्शियल व्हीकल्स ने उदयपुर में एक नई डीलरशिप खोली

JK TYRE Q2 PBT AT RS.167 CRS

Aditya Puri conferred Lifetime Achievement Award by Euromoney Awards of Excellence 2020

सैन्य बलों के लिए एचडीएफसी बैंक ने अपनी तरह का पहला कार्ड, ‘शौर्य’ प्रस्तुत किया

Hindustan Zinc organizes Calf Rally at Malikheda Village in Dariba

जिंक ने जीता ब्रोंज, लगातार पांचवें साल प्रतिष्ठित एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक में शामिल

आईटेल ने खोला नया एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंशल स्टोर