निसान इंडिया ने शुरू किया ‘रेड वीकेंड्स’

उदयपुर। निसान ने ग्राहकों के बीच प्रचार के लिए रेड वीकेंड्स की घोषणा की जिसके अंतर्गत निसान और डैटसुन मॉडलों पर आकर्षक ऑफरों की पेशकश की जाएगी। दिसंबर के दौरान ग्राहक किसी भी निसान डीलरशिप पर जाकर अनोखी गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं और ब्रांडेड चीज़ों के साथ काफी कुछ जीत सकते हैं।
राकेश श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया प्रा. लि. ने कहा, रेड वीकेंड्स के दौरान खरीददार सभी निसान और डैटसुन मॉडलों पर 1 करोड़ रुपये तक के इंस्टैंट गिफ्ट वाउचर से लेकर कई आकर्षक उपहार जीत सकते हैं। रेड वीकेंड्स के दौरान ग्राहक 40,000 रुपये तक की आकर्षक नकद छूट समेत 1.15 लाख रुपये तक के कुल लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक की कॉरपोरेट छूट भी उपलब्ध है। रेड वीकेंड्स पहली बार गाड़ी खरीदने वालों को भी अवसर देता है जो दो-पहिया एक्सचेंज किए बिना दो-पहिए से नई डैटसुन रेडी-गो पर अपग्रेड करना चाहते हैं। निसान की पुष्ट हो चुकी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी- सीवीटी के साथ डैटसुन गो और गो+ पर भी आकर्षक ऑफर हैं जिसमें एक्सचेंज बोनस शामिल है जो इस श्रेणी में ग्राहकों के लिए सबसे उपयुक्त है। निसान और डैटसुन उत्पादों पर पहली बार फाइनेंस पर 36 महीनों के लिए 6.99 फीसदी की पेशकश की जा रही है। अपने ग्राहकों की मानसिक शांति सुनिश्चित करने के लिए निसान इंडिया निसान किक्स पर 20,500 रुपये में एक्सटेंडेड वारंटी की पेशकश कर रही है। इसके साथ ही 1500 से अधिक शहरों में 24 घंटे सातों दिन रोडसाइड सहायता भी दी जा रही है।

Related posts:

भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए श्रेष्ठ समय

दर्शन डेंटल कॉलेज और अस्पताल में ‘बायोसेरामिक और परफोर्रेशन रिपेयर’ पर वर्कशॉप

एचडीएफसी बैंक के लाभ में 23 प्रतिशत का उछाल

HDFC Bank partners with Flywire

बच्चों, वृद्धों, गर्भवती महिलाओं और मांसाहारियों को है कोरोनो वायरस से ज्यादा खतरा : डॉ. संदीप भटनाग...

SUNDELI, a young B2B brand has tied up with NAVITAS Solar as their sole distributor in Rajasthan

भागवत कथा मात्र ग्रंथ नहीं, साक्षात प्रभु का विग्रह रूप : संजय शास्त्री

वृक्षारोपण कर पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में मनाया डॉक्टर्स डे

रैडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट एण्ड स्पा का वार्षिक केक मिक्सिंग समारोह सम्पन्न

CavinKare’s CHIK brings the most ‘Convenient’ and ‘Affordable’ Hair Colour solution to people of Uda...

आनंद वृद्धाश्रम का अवलोकन

Zinc : Securing a Robust and Sustainable Future for the Indian Mining Industry