निसान इंडिया ने शुरू किया ‘रेड वीकेंड्स’

उदयपुर। निसान ने ग्राहकों के बीच प्रचार के लिए रेड वीकेंड्स की घोषणा की जिसके अंतर्गत निसान और डैटसुन मॉडलों पर आकर्षक ऑफरों की पेशकश की जाएगी। दिसंबर के दौरान ग्राहक किसी भी निसान डीलरशिप पर जाकर अनोखी गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं और ब्रांडेड चीज़ों के साथ काफी कुछ जीत सकते हैं।
राकेश श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया प्रा. लि. ने कहा, रेड वीकेंड्स के दौरान खरीददार सभी निसान और डैटसुन मॉडलों पर 1 करोड़ रुपये तक के इंस्टैंट गिफ्ट वाउचर से लेकर कई आकर्षक उपहार जीत सकते हैं। रेड वीकेंड्स के दौरान ग्राहक 40,000 रुपये तक की आकर्षक नकद छूट समेत 1.15 लाख रुपये तक के कुल लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक की कॉरपोरेट छूट भी उपलब्ध है। रेड वीकेंड्स पहली बार गाड़ी खरीदने वालों को भी अवसर देता है जो दो-पहिया एक्सचेंज किए बिना दो-पहिए से नई डैटसुन रेडी-गो पर अपग्रेड करना चाहते हैं। निसान की पुष्ट हो चुकी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी- सीवीटी के साथ डैटसुन गो और गो+ पर भी आकर्षक ऑफर हैं जिसमें एक्सचेंज बोनस शामिल है जो इस श्रेणी में ग्राहकों के लिए सबसे उपयुक्त है। निसान और डैटसुन उत्पादों पर पहली बार फाइनेंस पर 36 महीनों के लिए 6.99 फीसदी की पेशकश की जा रही है। अपने ग्राहकों की मानसिक शांति सुनिश्चित करने के लिए निसान इंडिया निसान किक्स पर 20,500 रुपये में एक्सटेंडेड वारंटी की पेशकश कर रही है। इसके साथ ही 1500 से अधिक शहरों में 24 घंटे सातों दिन रोडसाइड सहायता भी दी जा रही है।

Related posts:

भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस: दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

अब पेटीएम पर उपलब्ध है आईसीआईसीआई प्रू आईप्रोटेक्ट स्मार्ट

नारायण सेवा संस्थान का 41वां दिव्यांग सामूहिक विवाह

पिम्स उमरडा में हुआ दो दिवसीय ऑर्थोपेडिक इलिजारोव वर्कशॉप का आयोजन

Vedanta Spark ties up with CII’s Centre of Excellence for Innovation, Entrepreneurship & Startups pr...

वीआईएफटी के छात्रों ने की भानगढ़ किले की यात्रा

लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन हुआ मुस्तैद

Land Rover introduces unique travel experiences, Defender Journeys, in India

महावीर युवा मंच द्वारा ‘सावन सुहाना’ उत्सव आयोजित

‘सबसे सस्ते 5 दिन’ ऑफर 22 जनवरी से

थोक जमा सीमा बढ़ाने से बैंक अधिक खुदरा जमायें प्राप्त कर सकेंगे : बरूआ

पिम्स हॉस्पिटल में थोरेकोस्कॉपी तकनीक द्वारा छाती में भरे तरल पदार्थ व गाँठ का सफल उपचार