पेटीएम ने पेश किया एलपीजी सिलिंडर बुकिंग पर 1,000 तक का रोमांचक कैशबैक ऑफर

उदयपुर। भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम की स्वत्वाधिकारी, वन97 कम्युनिकेशंस लि. (ओसीएल) ने देशभर में गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से निपटने में यूजर्स की मदद के लिए एलपीजी सिलिंडर बुकिंग और उसके भुगतान पर दो रोमांचक कैशबैक ऑफर की घोषणा की है। पेटीएम ऐप पर दोनों ऑफर पहले से ही लाइव हैं।
नए यूजर्स के लिए यह ऑफर पहली एलपीजी गैस सिलिंडर बुकिंग या पेटीएम के माध्यम से मौजूदा बुकिंग के भुगतान पर 50 रुपये से 1,000 रुपये तक का कैशबैक जीतने का मौका देता है। उन्हें केवल लेनदेन के दौरान प्रोमो कोड फस्र्टगैस दर्ज करना है। अन्य कैशबैक ऑफर सभी मौजूदा यूजर्स या उपयोगकर्ताओं पर लागू होता है, जहाँ वे एलपीजी सिलिंडर बुक करते समय या पेटीएम के माध्यम से मौजूदा बुकिंग के लिए भुगतान करते समय प्रोमो कोड जीएएस1000 दर्ज करके 10 रुपये से 1,000 रुपये तक का कैशबैक जीत सकते हैं।
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि पेटीएम में हम अपने विविध भुगतानों और वित्तीय सेवाओं के साथ यूजर्स को उनके दैनिक जीवन में सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसमें सभी प्रकार की यूटिलिटी भुगतान से लेकर ऋण, स्वास्थ्य सेवा और अनेक दूसरे भुगतान शामिल हैं। हमने देशभर में गैस की बढ़ती कीमतों के बोझ को कम करने में मदद करने के लिए अपने नए और मौजूदा यूजर्स के लिए एलपीजी सिलिंडर बुकिंग और भुगतान पर दो नए कैशबैक ऑफर पेश किए हैं। गैस सिलिंडर के लिए हमारी निर्बाध बुकिंग और भुगतान सुविधा के साथ नया कैशबैक ऑफर हमारे ग्राहकों के अनुभवों को और बेहतर बनाएगा। पेटीएम ऐप के माध्यम से 2 करोड़ से अधिक गैस सिलिंडर की डिलीवरी पूरी की जा चुकी है, जो देशभर में उपयोगकर्ताओं के बीच इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। ऐप ग्राहकों को पेटीएम वॉलेट, यूपीआई, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और पेटीएम पोस्टपेड (बीएनपीएल) जैसे भुगतान साधनों के माध्यम से गैस सिलिंडर के लिए तुरंत बुकिंग और भुगतान करने की क्षमता देता है। इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ता पेटीएम सुपर ऐप के माध्यम से डिलीवरी को मूल रूप से ट्रैक भी कर सकते हैं। पेटीएम यूजर्स को गैस सिलिंडर बुक करने के अलावा देशभर में 25 से अधिक प्रदाताओं द्वारा दिए गए पाइप गैस कनेक्शन के लिए भुगतान करने की सुविधा प्राप्त होती है। पेटीएम उपयोगकर्ताओं को मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली, अपार्टमेंट, पानी, केबल टीवी और अन्य सहित कई यूटिलिटी बिल के भुगतान के साथ सशक्त बनाता है।

Related posts:

Hindustan Zinc's Chanderiya plant achieves BIS Quality Compliance

HDFC Bank Earned 6658.60 Cr. Net Profit

ऐमरा की जिला कार्यकारिणी का गठन

JK Cement re-launchesits iconic brand JK Wall Putty with anew identity: JK Cement WallMaxX

ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास से जोडकर आत्मनिर्भर बनाने में जिंक की महत्वपूर्ण भूमिका

जिंक की देबारी और चंदेरिया इकाई को मिली फाइव स्टार रेंटिंग

आईसीआईसीआई बैंक ने किसानों की साख को निर्धारित करने के लिए उपग्रह डेटा का उपयोग शुरू किया

आज़ादी से पूर्व जन्में सदस्यों का बहुमान

इंदिरा मुर्डिया के जन्मदिवस पखवाड़े के तहत भव्य आयोजन

भारत की पहली 6-सीटर इंटरनेट एसयूवी हेक्टर प्लस लॉन्च

कोटक महिन्द्रा ग्रह्नप द्वारा ‘कोना कोना ख्वाब’ लोन उत्सव की घोषणा

दरीबा और बाड़मेर में वेदांता के 100 बिस्तरों वाले कोविड अस्पतालों को डिजाइन कर रही है होस्मैक