पेटीएम ने पेश किया एलपीजी सिलिंडर बुकिंग पर 1,000 तक का रोमांचक कैशबैक ऑफर

उदयपुर। भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम की स्वत्वाधिकारी, वन97 कम्युनिकेशंस लि. (ओसीएल) ने देशभर में गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से निपटने में यूजर्स की मदद के लिए एलपीजी सिलिंडर बुकिंग और उसके भुगतान पर दो रोमांचक कैशबैक ऑफर की घोषणा की है। पेटीएम ऐप पर दोनों ऑफर पहले से ही लाइव हैं।
नए यूजर्स के लिए यह ऑफर पहली एलपीजी गैस सिलिंडर बुकिंग या पेटीएम के माध्यम से मौजूदा बुकिंग के भुगतान पर 50 रुपये से 1,000 रुपये तक का कैशबैक जीतने का मौका देता है। उन्हें केवल लेनदेन के दौरान प्रोमो कोड फस्र्टगैस दर्ज करना है। अन्य कैशबैक ऑफर सभी मौजूदा यूजर्स या उपयोगकर्ताओं पर लागू होता है, जहाँ वे एलपीजी सिलिंडर बुक करते समय या पेटीएम के माध्यम से मौजूदा बुकिंग के लिए भुगतान करते समय प्रोमो कोड जीएएस1000 दर्ज करके 10 रुपये से 1,000 रुपये तक का कैशबैक जीत सकते हैं।
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि पेटीएम में हम अपने विविध भुगतानों और वित्तीय सेवाओं के साथ यूजर्स को उनके दैनिक जीवन में सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसमें सभी प्रकार की यूटिलिटी भुगतान से लेकर ऋण, स्वास्थ्य सेवा और अनेक दूसरे भुगतान शामिल हैं। हमने देशभर में गैस की बढ़ती कीमतों के बोझ को कम करने में मदद करने के लिए अपने नए और मौजूदा यूजर्स के लिए एलपीजी सिलिंडर बुकिंग और भुगतान पर दो नए कैशबैक ऑफर पेश किए हैं। गैस सिलिंडर के लिए हमारी निर्बाध बुकिंग और भुगतान सुविधा के साथ नया कैशबैक ऑफर हमारे ग्राहकों के अनुभवों को और बेहतर बनाएगा। पेटीएम ऐप के माध्यम से 2 करोड़ से अधिक गैस सिलिंडर की डिलीवरी पूरी की जा चुकी है, जो देशभर में उपयोगकर्ताओं के बीच इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। ऐप ग्राहकों को पेटीएम वॉलेट, यूपीआई, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और पेटीएम पोस्टपेड (बीएनपीएल) जैसे भुगतान साधनों के माध्यम से गैस सिलिंडर के लिए तुरंत बुकिंग और भुगतान करने की क्षमता देता है। इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ता पेटीएम सुपर ऐप के माध्यम से डिलीवरी को मूल रूप से ट्रैक भी कर सकते हैं। पेटीएम यूजर्स को गैस सिलिंडर बुक करने के अलावा देशभर में 25 से अधिक प्रदाताओं द्वारा दिए गए पाइप गैस कनेक्शन के लिए भुगतान करने की सुविधा प्राप्त होती है। पेटीएम उपयोगकर्ताओं को मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली, अपार्टमेंट, पानी, केबल टीवी और अन्य सहित कई यूटिलिटी बिल के भुगतान के साथ सशक्त बनाता है।

Related posts:

डाबर च्यवनप्राश द्वारा उदयपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

माइक्रो लोन्स हासिल कर सफल उद्यमी बनी देविका दीदी

HDFC Bank Parivartan covers 298 border villagesunder rural development initiatives

जिंक की समाधान परियोजना जावर क्लस्टर में पशु स्वास्थ्य के 30 शिविरों में 9297 पशुओं का हुआ इलाज

एचडीएफसी बैंक ने पीएम स्वनिधि योजना के लिए माइक्रो-क्रेडिट सुविधा शुरू की

पल्स कैंडी का जायकेदार फ्लेवर अब आया पल्स शॉट्स में !

कैटरपिलर और द कैटरपिलर फाउंडेशन ने कोविड-19 राहत कार्यों के लिए 3.4 मिलियन डॉलर का दान किया

श्रीराम सुपर 111 गेहूँ बीज से गेहूँ उत्पादकता बढ़ी

Hindustan Zinc’s SAMADHAN farmers celebrate World Animal Welfare Day at Zawar

साइंस ओलंपियाड परीक्षा 15 सितंबर से

एक फ्रैंडी ‘खम्मा घणी’ - फ्रैंडी ने उदयपुर में सॉफ्ट लॉन्च कार्यक्रम के जरिये राजस्थान में अपनी परिस...

आईएचसीएल ने उदयपुर में ट्री ऑफ लाइफ अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा का अनावरण किया