एक्मे स्टार हाउसिंग फायनेंस राजस्थान में अपनी स्थिति और मजबूत करेगा

उदयपुर। किफायती आवास (एफोर्डेबल हाउसिंग) क्षेत्र में सक्रिय हाउसिंग फायनेंस कम्पनी एक्में स्टार फायनेंस लि. ने घोषणा की कि वह राजस्थान में अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर रहा है। एक्में स्टार एचएफसी  विगत एक दशक से भी अधिक समय से राजस्थान में सक्रिय  है, और पहलीबार घर खरीदने वालों के लिए क्रेडिट एक्सेस को सक्षम करने के एक व्यापार फिलोसॉफी के साथ काम करता है जो कम लागत वाली आवास इकाइयों की खरीद करना चाहते हैं।
एक्में स्टार हाउसिंग फायनेंस लि. के अध्यक्ष, प्रबन्ध निदेशक एवं सीईओ आशीष जैन के अनुसार कम्पनी का विस्तार राजस्थान के मौजूदा भौगोलिक आधार में विकास योजनाओं को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा और तदनुसार किफायती आवास क्षेत्र में अच्छी व्यावसायिक संभावनाओं वाले स्थानों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। कम्पनी का उद्देेश्य प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) अधिसूचित शहरों में खुदरा स्तर के लक्षित उपयोगकर्ताओं के लिए मांग स्तर पर हस्तक्षेप प्रदान करना होगा। कम्पनी का ध्यान आवासीय परियोजनाओं पर रहेगा जहां इकाइयां पीएमएवाई के तहत सीएलएसएस दिशा निर्देशों द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा करती हों। एक्मे स्टार एचएफसी राजस्थान के 21 जिलों में गहराई के साथ अपना विस्तार करने में सक्षम होगा जहां  कम्पनी पहले से ही मौजूद है और शेष 12 जिलों में अपनी उपस्थिति स्थापित कर रही है। मौजूदा जिलों में पैठ व्यावसायिक क्षमता और ग्राहक सेवा पर आधारित होगी। नए जिले खुदरा स्तर पर ऋण की मांग, किफायती आवास परियोजनाओं की संख्या, और जनसांख्यिकीय संम्बन्धित कारकों के आधार पर छोटे सेटअप से लेकर बड़े कार्यालयों की स्थापना के चरणबद्ध पैमाने होंगे।

Related posts:

नयारा एनर्जी व शेल लुब्रिकेंट्स में भागीदारी

केबीसी ग्लोबल लि. में सिंगापुर बेस्ड फंड मेबैंक किम इंएनजी सिक्योरिटीज ने अपना हिस्सा बढ़ाया

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बिछड़ी में किसान सम्मेलन आयोजित

सैनी इंडिया ने किया डीलर नेटवर्क का किया विस्तार

हिन्दुस्तान जिंक ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में ऑटोमोटिव इनोवेशन को बढ़ावा देने वाले लार्ज मेटल पो...

Mountain Dew launches new Campaign with Hrithik Roshan

Ministry of Housing and Urban Affairs launches NurturingNeighbourhoods Challenge in India

एचएसआईएल की ‘फोन उठाओ क्लास चलाओ’ पहल शुरू

पेप्सी ने एयरटेल के साथ की भागीदारी का जश्न मनाने जारी की रोचक फिल्म

Benelli Launches Exclusive Dealership in Udaipur

फ्लिपकार्ट और मैक्स फैशन में करार

RUNAYA ANNOUNCES JOINT VENTURE WITH MINOVA