उदयपुर। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अनुज कथूरिया को प्रेसिडेंट (इंडिया) के पद पर नियुक्त किया है। कथूरिया दिल्ली में जेके टायर के चेयरमैन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. रघुपति सिंघानिया और मैनेजिंग डायरेक्टर, अंशुमन सिंघानिया को रिपोर्ट करेंगे। कथूरिया के पास 31 वर्षों का गहन अनुभव हैं एवं अशोक लीलैंड एवं टाटा मोटर्स जैसी अग्रणी एवं विख्यात ऑटो कम्पनीज में वरिष्ठ प्रबंधन के पद पर कार्य कर चुके हैं। एक इंजीनियर एवं मार्केटिंग एण्ड फाइनेंस में स्नातकोत्तर कथूरिया हावर्ड बिजनैस स्कूल के पूर्व छात्र है। इसके अलावा उन्होंने विदेशो में भी ऑटो सेक्टर में वरिष्ठ प्रबंध पदों पर भी कार्य किया है।
कथूरिया का स्वागत करते हुए, डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा कि मुझे विश्वास है कि कथूरिया कुशल नेतृत्व प्रदान करेंगे और एक नए विकास पथ पर जेके टायर का नेतृत्व करेंगे। भारत में रेडियल प्रोद्योगिकी में अग्रणी जेके टायर एक अग्रणी टायर कम्पनी है, जिसके पास विख्यात ब्राण्ड्स जैसे जेके टायर, विक्रांत, टोर्नल इत्यादि है। इसकी छह महाद्वीपों में 105 से अधिक देशों में उपस्थिति है, जिसमें प्रति वर्ष 32 मिलियन से अधिक टायर की क्षमता के साथ 12 वैश्विक स्तर पर बेंचमार्क टिकाऊ विनिर्माण सुविधाएं (भारत में 9 और मैक्सिको में 3) हैं। नवाचार के प्रति जेके टायर की अटूट प्रतिबद्धता इसके अत्याधुनिक वैश्विक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी केंद्र – मैसूर में ‘रघुपति सिंघानिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के माध्यम से परिलक्षित होती है, जिसमें दुनिया की कुछ बेहतरीन प्रौद्योगिकियां हैं। जेके टायर ने टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) के साथ भारत की पहली ‘स्मार्ट टायर’ तकनीक लॉन्च की, जो दबाव और तापमान सहित टायर के महत्वपूर्ण आंकड़ों की निगरानी करती है।
Integra Telecommunication & Software to Launch Sports (Cricket) Software Would benefit substantially
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जनहित के साथ ही रक्तदान जैसे पुनीत कार्य अनुकरणीय : ताराचंद मीणा
New report shows teleconsultations up 25% post-lockdown
एचकेजी ऑपन ऑफर के माध्यम से हिस्सेदारी हासिल करेंगे शुगर उद्योगपति श्री कट्टी
Amway Launches Chyawanprash by Nutrilite
Micro-loans – Helping poor households and businesses survive and thrive in challenging times
Vedanta NandGhar bags the "CSR Shining Star Award"
वेदांता करेगा राजस्थान में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश
Sandhya Rasakatla becomes India’s first woman mine manager in the unrestricted category
फ्लिपकार्ट की 2000 से ज्यादा फैशन स्टोर्स के साथ भागीदारी
दीवाली पर फैबइंडिया ने परिधानों और उपहारों की विस्तृत श्रृंखला पेश की
ZINC FOOTBALL ACADEMY’S KAIF AND PREM SELECTED FOR INDIA TEAM IN THE AFC UNDER-17 ASIAN CUP QUALIFIE...