जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लि. ने अनुज कथूरिया को प्रेसिडेंट (इंडिया) नियुक्त किया

उदयपुर। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अनुज कथूरिया को प्रेसिडेंट (इंडिया) के पद पर नियुक्त किया है। कथूरिया दिल्ली में जेके टायर के चेयरमैन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. रघुपति सिंघानिया और मैनेजिंग डायरेक्टर, अंशुमन सिंघानिया को रिपोर्ट करेंगे। कथूरिया के पास 31 वर्षों का गहन अनुभव हैं एवं अशोक लीलैंड एवं टाटा मोटर्स जैसी अग्रणी एवं विख्यात ऑटो कम्पनीज में वरिष्ठ प्रबंधन के पद पर कार्य कर चुके हैं। एक इंजीनियर एवं मार्केटिंग एण्ड फाइनेंस में स्नातकोत्तर कथूरिया हावर्ड बिजनैस स्कूल के पूर्व छात्र है। इसके अलावा उन्होंने विदेशो में भी ऑटो सेक्टर में वरिष्ठ प्रबंध पदों पर भी कार्य किया है।
कथूरिया का स्वागत करते हुए, डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा कि मुझे विश्वास है कि कथूरिया कुशल नेतृत्व प्रदान करेंगे और एक नए विकास पथ पर जेके टायर का नेतृत्व करेंगे। भारत में रेडियल प्रोद्योगिकी में अग्रणी जेके टायर एक अग्रणी टायर कम्पनी है, जिसके पास विख्यात ब्राण्ड्स जैसे जेके टायर, विक्रांत, टोर्नल इत्यादि है। इसकी छह महाद्वीपों में 105 से अधिक देशों में उपस्थिति है, जिसमें प्रति वर्ष 32 मिलियन से अधिक टायर की क्षमता के साथ 12 वैश्विक स्तर पर बेंचमार्क टिकाऊ विनिर्माण सुविधाएं (भारत में 9 और मैक्सिको में 3) हैं। नवाचार के प्रति जेके टायर की अटूट प्रतिबद्धता इसके अत्याधुनिक वैश्विक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी केंद्र – मैसूर में ‘रघुपति सिंघानिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के माध्यम से परिलक्षित होती है, जिसमें दुनिया की कुछ बेहतरीन प्रौद्योगिकियां हैं। जेके टायर ने टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) के साथ भारत की पहली ‘स्मार्ट टायर’ तकनीक लॉन्च की, जो दबाव और तापमान सहित टायर के महत्वपूर्ण आंकड़ों की निगरानी करती है।

Related posts:

Hindustan Zinc’s Integrated Annual Report FY25 Wins ‘Platinum Worldwide’ at LACP Spotlight Awards; R...

जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा फिमी की सस्टेनेबल माइनिंग इनिषियेटिव कमेटी के चेयरमैन नियुक्त

कोविड के दौरान वाई वाई नूडल्स को हुआ जबरदस्त फायदा

सिडबी ने अधिकाधिक एमएसएमई इकाइयों की ट्रेड्स पर भागीदारी के लिए स्वावलंबन आपात प्रतिक्रिया निधि की प...

जिंक ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप में तीन अवार्डस से सम्मानित

Hindustan Zinc Boosts Production and Safety with Emerging-Tech

Pepsi launches brand campaign for Pepsi Black

समुदाय कल्याण वेदांता केयर्स की प्रमुखता में, वित्तवर्ष 2021 में सीएसआर पर 331 करोड़ का खर्च

JK Tyre further strengthens its retail presence

पेलियेटिव एवं कॉम्प्रिहेन्सिव क्लिनिक का शुभारंभ

हिन्दुस्तान जिंक को मिला पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2021

Hindustan Zinc Creates Awareness On National Girl Child Day