हिन्दुस्तान जिंक को क्वालिटी सर्कल फोरम इंडिया द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु 26 पुरस्कार

उदयपुर। वेदांता समूह की कंपनी एवं जिंक, लेड और सिल्वर की देश की सबसे बड़ी और एकमात्र एकीकृत उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक, ने क्वालिटी कॉन्सेप्ट पर आयोजित 21वें कन्वेंशन में श्रेष्ठ पुरस्कार हासिल किये। हिंदुस्तान जिंक ने एलाइड कॉन्सेप्ट, 5 एस केस स्टडी और क्वालिटी सर्कल श्रेणियों के तहत 26 पुरस्कार जीते। कार्यक्रम का आयोजन क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया, राजसमंद चैप्टर द्वारा किया गया जिसकी थीम इंटीग्रेटेड क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स – द गेटवे टू ग्लोबल लीडरशिप थी।
सम्मेलन में 10 से अधिक संगठनों की 85 टीमों प्रतिभागीता की। इसमें उद्योग के महत्वपूर्ण हितधारक थे जिन्होंने उद्योगों, सेवा क्षेत्र, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण क्षेत्रों, समाज आदि में शिक्षा, प्रशिक्षण, प्रचार और गुणवत्ता अवधारणाओं के कार्यान्वयन के बारे में विचार साझा किये।
हिंदुस्तान जिंक ने 21 स्वर्ण और 5 रजत पुरस्कार जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। रामपुरा अगुचा माइन ने एलाइड कॉन्सेप्ट में 2 गोल्ड अवार्ड, 2 गोल्ड अवार्ड और क्वालिटी सर्कल में 1 सिल्वर अवार्ड जीता। दरीबा स्मेल्टर कॉम्प्लेक्स ने एलाइड कॉन्सेप्ट्स में 4 गोल्ड अवार्ड और क्वालिटी सर्कल में 2 गोल्ड अवार्ड जीते। सिंदेसर खुर्द माइन ने एलाइड कॉन्सेप्ट में 2 गोल्ड अवार्ड और 1 सिल्वर अवार्ड और क्वालिटी सर्कल में 1 गोल्ड अवार्ड और 1 सिल्वर अवार्ड जीता। जिंक स्मेल्टर देबारी ने एलाइड कॉन्सेप्ट में 2 गोल्ड अवार्ड, 5ै केस स्टडी में 1 गोल्ड अवार्ड और क्वालिटी कॉन्सेप्ट में 1 गोल्ड अवार्ड और 1 सिल्वर अवार्ड जीता।
हिंदुस्तान जिंक द्वारा प्राप्त की गयी यह गौरवान्वित उपलब्धि उन सभी कर्मचारियों के सहयोगात्मक प्रयास को दर्शाती है जो व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, सुरक्षा उपायों को मजबूत और अधिक सस्टेनेबल भविष्य की दिशा में कार्य कर रहे हैं। कंपनी का लक्ष्य भविष्य में इसी तरह के अनुकरणीय प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ना है।

Related posts:

श्रीमाली समाज क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने परवान पर, रोमांचक मुकाबले से दर्शकों का बड़ा क्रेज

पारस जेके अस्पताल द्वारा नि:शुल्क परामर्श शिविर आयोजित

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का एक ओर कीर्तिमान लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ के नाम

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : उदयपुर क्रिकेट एकेडमी ने दिल्ली चैलेंजर्स को हराया

Motorola announces Big Billion Moto Rush

राष्ट्रीय एकता दिवस पर सेगवा में एथलीट ट्रेक का लोकार्पण

Dolat Capital maintains ‘BUY’ rating for Paytm with a target price of ₹1400

जेके टायर ने हुंडई मोटर इंडिया के साथ अपनी ओईएम साझेदारी को और मजबूत किया

गिर्वा और गोगुन्दा के दिव्यांगजन हुए लाभान्वित

जिंक विकास केंद्र का उद्घाटन

Hindustan Zinc empowers farmers in wake of COVID-19 pandemic, through flagship “Samadhan” project

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसानों को आधुनिक कृषि एवं तकनीक की पहल अनुकरणीय : जिला कलक्टर