हिन्दुस्तान जिंक को क्वालिटी सर्कल फोरम इंडिया द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु 26 पुरस्कार

उदयपुर। वेदांता समूह की कंपनी एवं जिंक, लेड और सिल्वर की देश की सबसे बड़ी और एकमात्र एकीकृत उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक, ने क्वालिटी कॉन्सेप्ट पर आयोजित 21वें कन्वेंशन में श्रेष्ठ पुरस्कार हासिल किये। हिंदुस्तान जिंक ने एलाइड कॉन्सेप्ट, 5 एस केस स्टडी और क्वालिटी सर्कल श्रेणियों के तहत 26 पुरस्कार जीते। कार्यक्रम का आयोजन क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया, राजसमंद चैप्टर द्वारा किया गया जिसकी थीम इंटीग्रेटेड क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स – द गेटवे टू ग्लोबल लीडरशिप थी।
सम्मेलन में 10 से अधिक संगठनों की 85 टीमों प्रतिभागीता की। इसमें उद्योग के महत्वपूर्ण हितधारक थे जिन्होंने उद्योगों, सेवा क्षेत्र, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण क्षेत्रों, समाज आदि में शिक्षा, प्रशिक्षण, प्रचार और गुणवत्ता अवधारणाओं के कार्यान्वयन के बारे में विचार साझा किये।
हिंदुस्तान जिंक ने 21 स्वर्ण और 5 रजत पुरस्कार जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। रामपुरा अगुचा माइन ने एलाइड कॉन्सेप्ट में 2 गोल्ड अवार्ड, 2 गोल्ड अवार्ड और क्वालिटी सर्कल में 1 सिल्वर अवार्ड जीता। दरीबा स्मेल्टर कॉम्प्लेक्स ने एलाइड कॉन्सेप्ट्स में 4 गोल्ड अवार्ड और क्वालिटी सर्कल में 2 गोल्ड अवार्ड जीते। सिंदेसर खुर्द माइन ने एलाइड कॉन्सेप्ट में 2 गोल्ड अवार्ड और 1 सिल्वर अवार्ड और क्वालिटी सर्कल में 1 गोल्ड अवार्ड और 1 सिल्वर अवार्ड जीता। जिंक स्मेल्टर देबारी ने एलाइड कॉन्सेप्ट में 2 गोल्ड अवार्ड, 5ै केस स्टडी में 1 गोल्ड अवार्ड और क्वालिटी कॉन्सेप्ट में 1 गोल्ड अवार्ड और 1 सिल्वर अवार्ड जीता।
हिंदुस्तान जिंक द्वारा प्राप्त की गयी यह गौरवान्वित उपलब्धि उन सभी कर्मचारियों के सहयोगात्मक प्रयास को दर्शाती है जो व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, सुरक्षा उपायों को मजबूत और अधिक सस्टेनेबल भविष्य की दिशा में कार्य कर रहे हैं। कंपनी का लक्ष्य भविष्य में इसी तरह के अनुकरणीय प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ना है।

Related posts:

एमएसएमई पारितंत्र के विकास हेतु सिडबी का राजस्थान सरकार के साथ गठबंधन

लादूलाल मेडतवाल अध्यक्ष तथा प्रकाश सुराणा मंत्री मनोनीत

सुकन्या समृद्धि मेगा कैंप में 510 खाते खुले

भारतीय सेना ने 550 किलोमीटर पैदल मार्च कर वीर भूमि को नमन किया, हम उन्हें नमन करते हैं : मेवाड़

UCCI sends proposal to the government to make film city in udaipur

‘रॉयल टेक्सटाइल्स ऑफ मेवाड़’ पुस्तक का विमोचन

जल संकट के समाधान में आमजन की भागीदारी जरूरी

Motorola launches razr 50

जावर फुटबॉल लीग में खेले गये मैत्री मैच में अपने प्रदर्शन से सीईओ और सीएचआरओ ने जीता दिल

Sneakers, Denims & Deals at Nexus Celebration Mall, Udaipur

खाताबुक का ‘‘पगारखाता ऐप’’ लॉन्च

अनिल अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकालीन स्थिति में सरकार के सहयोग के लिए 150 करोड़ की सहाय...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *