रामदेव खाद्य उत्पाद ने अपने खुदरा विक्रेताओं के लिए डबल धमाके की घोषणा की

उदयपुर/ चितौडग़ढ़। अपने मसालों और स्नेक्स के लिए सुप्रसिद्ध रामदेव खाद्य उत्पाद ने खुदरा विक्रेताओं के लिए डबल धमाका की घोषणा की है जिसके तहत खाद्य उत्पादों के माध्यम से होंडा एक्टिवा जीत सकते हैं। उल्लेखनीय है कि रामदेव खाद्य उत्पाद ने अहमदाबाद में वितरक सम्मेलन आयोजित किया और अपने वितरकों को प्रोत्साहन देने के लिए यह घोषणा की। रामदेव फराली चिवड़ा पूरे बाजार में प्रसिद्ध है। गुजरात के 120 से अधिक और राजस्थान के 16 वितरकों ने होटल हयात में आयोजित वितरक सम्मेलन में भाग लिया और और कंपनी के विभिन्न स्नेक्स के बारे में चर्चा की।
अध्यक्ष हसमुख पटेल ने रामदेव खाद्य उत्पाद की प्रेरक यात्रा के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हमारे वितरक रामदेव खाद्य उत्पाद के विकास में महत्वपूर्ण भागीदार रहे हैं और भविष्य में भी उनका समर्थन मांगा। उन्होने वितरकों के लिए एक नई प्रोत्साहन योजना की भी घोषणा की ।
कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर कल्पेश दवे ने बताया कि रामदेव के स्नेक्स सेगमेंट ने मजबूती से बिक्री वृद्धि की रिपोर्ट दर्ज की है और इसका कारण बेहतर प्लेसमेंट और वफादार ग्राहक होना बताया। उन्होंने त्रैमासिक बिक्री लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले वितरक मित्रों के लिए डबल धमाका क्यूपीएस (क्वांटिटी परचेज स्कीम) भी प्रस्तुत किया। रामदेव खाद्य उत्पाद के निदेशक प्रदीप पटेल ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए वितरकों को बताया कि वे कैसे डबल धमाका क्यूपीएस योजना के माध्यम से अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं और कैसे पहली बार वितरकों के पास लक्ष्य की उपलब्धि पर होंडा एक्टिवा जीतने का मौका है। कंपनी ने 1 जनवरी 2020 से 31 मार्च 2020 तक खुदरा विक्रेताओं के लिए न्यूनतम 5000 से लेकर 500000 रुपये का अधिकतम लक्ष्य निर्धारित किया है। वितरकों ने सम्मेलन के दौरान ब्रांडेड स्नेक्स सेगमेंट में रामदेव नमकीन की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कंपनी प्रबन्धन को बहुमूल्य इनपुट प्रदान किए।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक ने किया एक्सपोर्ट इम्पोर्ट बैंक ऑफ कोरिया से एमओयू

Kotak Securities launches Trade Free Pro Plan for equity traders with Pay Later at only 9.75% pa

चितरी, बडग़ी, गलियाकोट सहित 11 गाँवों के 6000 परिवारों को शुद्ध पेयजल पहुँचाने की योजना को मिली मंज़...

‘ थेराबैंड एक्ससाईज ’ पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपो 2022, उदयपुर में

Nestlé India pledges to further help spice farmers in India through the MAGGI Spice Plan

हम हैं भारत के भाग्य विधाता

कोरोनरी ब्लोकेज का अब शॉकवेव के साथ इलाज संभव

गिट्स कोे राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) द्वारा मिला ग्रेड -ए का खिताब

जार द्वारा कोरोना हेल्पिंग ग्रुप को इक्‍कीस हजार एक सौ इक्‍कीस रूपये की राशि भेंट

जार सदस्यों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित

iStart Ideathon launched for the Youth of Rajasthan in 6 Cities