उदयपुर। देशभर के 300 से अधिक व्हील चेयर क्रिकेटर्स झीलों की नगरी उदयपुर में दम-खम दिखाने के लिए इसी माह जूटने वाले हैं। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान, डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इण्डिया एवं व्हीलचेयर क्रिकेट इण्डिया एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 27 नवम्बर से 3 दिसंबर तक उदयपुर में तीसरी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप 2022 का आयोजन कर रहा है। इस अनोखे इवेन्ट में देशभर के 16 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। दिव्यांग खिलाड़ी इस व्हील चेयर क्रिकेट कुंभ में अपने प्रांत एवं देश का गौरव बढ़ाने के लिए उत्सुक है। सम्पूर्ण उदयपुरवासियों को भी दिव्यागों के जोश-जूनून देखने का अवसर भी मिलेगा।
Related Posts
पूर्व भारतीय फुटबाॅलर क्लाइमेक्स लॉरेंस ने किया 44 वें ऑल इंडिया मोहन कुमारमंगलम हिंद जिंक फुटबॉल टूर्नामेंट का जिंक सिटी में आगाज़
Five units of Hindustan Zinc conferred with 26th Bhamashah Award for its exemplary contribution in education field
