‘सबसे सस्ते 5 दिन’ ऑफर 22 जनवरी से

उदयपुर। ‘सबसे सस्ते 5 दिन’ का आयोजन  22 से 26 जनवरी तक देशभर के सभी बिग बाजार स्टोर, बिग बाजार जेन नेक्स्ट और हाइपर सिटी स्टोर्स में किया जाएगा। ‘सबसे सस्ते 5 दिन’ उस समय आया है, जब हर भारतीय परिवार कम बजट में ज्यादा से ज्यादा खरीदारी की तलाश में है। धमाकेदार डील्स, कॉम्बो ऑफर और फूड, फैशन, होम फर्निशिंग, लगेज, किचनवियर और रोजमर्रा के सामानों पर शानदार छूट की वजह से इस बार बिग बाजार के ‘सबसे सस्ते 5 दिन’ बड़ा और बेहतर होगा।
बिग बाजार के सीईओ सदाशिव नायक ने कहा कि ऑफर के दौरान खाने पीने के सामानों की बड़ी रेंज पर सबसे कम कीमत, दो खरीदो एक मुफ्त पाओ, फैशन उत्पादों पर फ्लैट 50 प्रतिशत छूट, 13,505 रुपए कीमत वाला होम किचन कॉम्बो आधे दाम से भी कम 4,999 में, 39,990 रुपए की 43 इंच कोर्यो टीवी सिर्फ 14,999 में और एरिस्टोक्रेट, सफारी, कैमलिएंट, स्काईबैग जैसे ब्रांड्स के ट्रॉली बैग पर फ्लैट 70 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा।
सदाशिव नायक ने कहा कि हर परिवार को रोजमर्रा के घरेलू सामान और फैशन उत्पादों की जरूरत होती है। इसी जरूरत का ख्याल रखते हुए हमने इस साल के ‘सबसे सस्ते 5 दिन’ को पिछले साल के मुकाबले कहीं ज्यादा बड़ा और धमाकेदार बनाया है। इन 5 दिनों के दौरान ग्राहकों को अपने पैसे की सबसे ज्यादा कीमत वसूलने के साथ अपने घरों में ढेरों खुशियां लाने का मौका मिलेगा। ऑफर के दौरान दिव्यांगों, बुजुर्गों, गर्भवती और छोटे बच्चों के साथ खरीदारी करने आने वाली महिलाओं को पहले बिलिंग की सुविधा मुहैया कराई जायेगी। इसके अलावा 10 या इससे कम प्रोडक्ट वालों की भी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, वो मोबाइल एक्सप्रेस काउंटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related posts:

बर्गर का दीवाना है उदयपुर: हाउ इंडिया स्विगीड 2023 ट्रेंड्स में आलू टिक्की बर्गर और स्पेशल थाली ने म...

उदयपुर के नए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने पदभार संभाला

राजभाषा हिंदी कार्यशाला सम्पन्न

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का रंगारंग आगाज

उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को मिली जान से मारने की धमकी

India’s 1st Women Mine Rescue Team trains at Hindustan Zinc

Hindustan Zinc’s Shiksha Sambal Summer Camp concludes

टाटा मोटर्स ने उदयपुर में पांचवें सारथी आराम केंद्र का उद्घाटन किया

MKM Football Tournament Concludes its 43rd edition at Zawar in a nail-biting finale between Delhi XI...

‘ग्रैंड कॉन्टिनेंट’-ए लक्जरी कलेक्शन का भव्य उद्घाटन

मुख स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह सम्पन्न

राजस्थान सरकार के मंत्रियों का नारायण सेवा ने किया सम्मान