पेप्सी ने मेगास्टार यश को अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाया

उदयपुर: युवा-केंद्रित बेवरेज ब्रैंड पेप्सी ने मेगास्टार यश को अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाया है। सुपरस्टार यश ने हर तरह की भौगोलिक बाधाओं से परे जाकर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है। पेप्सी और यश के बीच की यह साझेदारी भारत के युवाओं के बीच चर्चा का विषय बनेगी। पेप्सी ने हमेशा ही खुद को भारत के सांस्कृतिक परिदृश्य का हिस्सा बनाने के लिए नए सिरे से बदला है और नवोन्मेष किए हैं। वहीं, दूसरी ओर यश को कन्नड़ सिनेमा में उनके निडर और साहसिक किरदारों के लिए पसंद किया जाता है और देशभर में बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद हैं। इन गर्मियों में यह जबरदस्त गठजोड़ ग्राहकों को रोमांचित कर देगा।

सौम्या राठौड़, कैटेगरी लीड, पेप्सी कोला, पेप्सीको इंडिया, ने कहा कि रॉकिंग स्टार यश के साथ मिलकर काम करने को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। यह ऐसा नाम है जो निडरता और जीवन को अपनी शर्तों पर जीने की भावना को वास्तविक अर्थों में परिभाषित करता है- यह ऐसी भावना है जो पेप्सी के ग्राहकों से मेल खाती है। यश का सभी भौगोलिक क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं से जबरदस्त जुड़ाव और प्रभाव है। चूंकि हम ब्रैंड की पहुंच का विस्तार करने के लिए ग्राहकों से संबंधों को मज़बूती देना चाहते हैं, ऐसे में यश हमारे लिए काम आएंगे। हम 2023 में पेप्सी के सफर को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि हम अभिनेता को बिल्कुल नए अवतार में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं जिससे पेप्सी के प्रशंसकों में नई ऊर्जा का संचार होगा।

पेप्सी का ब्रैंड एंबेसडर बनने को लेकर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए सुपरस्टार यश ने कहा कि मैं पेप्सी के साथ जुड़ने और इस बेहतरीन ब्रैंड का चेहरा बनने को लेकर बेहद खुश हूं। मैं पूरी तरह खुलकर जीवन जीने, हर पल का आनंद लेने और अपनी इच्छाओं को पूरा करने में भरोसा करता हूं जो पेप्सी के दर्शन से मेल खाता है। यह साझेदारी नए साल की शानदार शुरुआत करने का बहुत ही बेहतरीन तरीका है और मेरे प्रशंसक मुझे नए अवतार में देखें, इसके लिए अब मैं और इंतज़ार नहीं कर सकता हूं।

Related posts:

Prince Pipes and Fittings raids Rajasthan’s Himalaya Plastics to bust duplicate product racket

नवसंवत्सर की शोभायात्रा व धर्मसभा में शामिल हुए डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़

हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में उमंग एवं उत्साह से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जागरूकता सत्र आयोजित

हर प्राणी के घट में बिराजमान ईश्वर को पहचानने की सीख देती हैं पुराणों की कथाएं - त्रिपाठी

HDFC Bank’s PayZapp receives Celent Model Bank Award

अमेजन ने किया अपनी पैंट्री सर्विस का विस्तार, भारत में 300 से अधिक शहरों में उपलब्ध हुई सेवा

विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ली अधिक...

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत पीआईएमएस में विशेष व्याख्यान आयोजित

Vedanta announces demerger of diversified businesses unlocking significant value

राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

कोई क्रेडिट दे या ना दे अपना सर्वाेत्तम देना जारी रखें: श्रीमती राजेश्वरी मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *