एचडीएफसी बैंक ने कन्याकुमारी शहर में पहली शाखा खोली

उदयपुर : एचडीएफसी बैंक ने घोषणा की है कि उसने कन्याकुमारी शहर में अपनी पहली शाखा खोली है। यह शाखा देश के सुदूर दक्षिण भाग के केप रोड पर स्थित है और देश भर में सेवाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। यह कन्याकुमारी जिले में एचडीएफसी बैंक की 11 वीं शाखा है।

शाखा का उद्घाटन एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ शशिधर जगदीशन ने किया। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक की वरिष्ठ प्रबंधन टीम के सदस्य संजीव कुमार, शाखा बैंकिंग प्रमुख – तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी और इलामुरुगु करुणाकरन, सर्किल प्रमुख – मदुरै भी उपस्थित थे।

कन्याकुमारी भारत के दक्षिणी सिरे पर तमिलनाडु का एक तटीय शहर है और एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। नई शाखा 1,00,000 ग्राहकों को श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग उत्पाद और सेवाएं प्रदान करेगी। इनमें महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, खुदरा विक्रेता, व्यापारी, एनआरआई, सरकारी विभाग, निजी संस्थान और स्टार्ट-अप शामिल हैं। यह भारत में अधिक से अधिक बैंक रहित/कम बैंक सुविधा वाले लोगों तक बैंकिंग सेवाओं को ले जाने की सुविधा भी प्रदान करेगा।

तमिलनाडु में एचडीएफसी बैंक की यात्रा 1995 में शुरू हुई जब उसने राज्य में चेन्नई-आईटीसी सेंटर शाखा में अपनी पहली शाखा खोली। तब से, बैंक शाखाओं और डिजिटल बैंकिंग पहलों के संयोजन के माध्यम से बैंक पूरे तमिलनाडु में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है। वर्तमान में, बैंक की तमिलनाडु के 39 जिलों के 180 शहरों/कस्बों में 476 शाखाएँ हैं।

यह नई शाखा एचडीएफसी बैंक द्वारा राज्य के 24 सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में अपग्रेड करने की घोषणा के तुरंत बाद आई है। इससे राज्य में लगभग 22,000 छात्रों को लाभ होने की उम्मीद है क्योंकि अब वे अनुभवात्मक शिक्षा का लाभ उठा सकेंगे। मदुरै में ऐसे पांच स्कूल पहले ही शुरू किए जा चुके हैं।

Related posts:

उदयपुर में 27 समाजों व संस्थाओं को जमीन आवंटन पर मुहर

वल्र्ड डेयरी समिट 2022 के दौरान राजस्थान के महिला डेयरी किसान प्रधानमंत्री की सराहना से हुए अभिभूत

‘राजस्थान में वाणिज्य शिक्षा: चुनौतियाँ एवं सम्भावना’ विषय पर राज्यस्तरीय सेमिनार आज

उष्ण काल की श्रीजी प्रभु की सेवा में विशाल बावा पधारे नाथद्वारा

Maruti Suzuki Rewards: A unique comprehensive loyalty rewards program for Customers

रणेशजी में शिक्षा-चिकित्सा, स्वास्थ्य सुधार एवं सहायता शिविर

बुजुर्गों व दिव्यांगजनों को रास आ रही है निर्वाचन विभाग की अनूठी पहल

Nissan to launch an all-New, Technology-rich and Stylish SUV in 2020

होम वोटिंगः उदयपुर जिले में 97.40 फीसदी मतदान

आमेट मित्र मंडल ट्रस्ट द्वारा केंद्रीय विद्यालय, प्रतापनगर में सघन वृक्षारोपण

उत्कृष्ट कार्यों के लिए 28 महिलाएं सम्मानित

सारंगदेवोत कार्यवाहक अध्यक्ष, आगरिया मंत्री, एवं राठौड़ प्रबन्ध निदेशक निर्वाचित