कम्युनिकेशन टुडे की 69वीं वेबिनार  आयोजित

जयपुर : जयपुर से प्रकाशित मीडिया त्रैमासिक कम्युनिकेशन टुडे की 69वीं वेबिनार  30 जनवरी 2023 को आयोजित की गई। वेबिनार को संबोधित करते हुए  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त महानिदेशक प्रकाश मगदुम ने  हाल ही में लिखित अपनी पुस्तक ‘ The Mahtma on Celluloid – A Cinematic Biography’  के संदर्भ में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया  कि आजादी के पहले गांधी ‘ न्यूज़रील स्टार ‘ थे । उन्होंने कहा गांधी  सिनेमा के पक्षधर इसलिए नहीं थे क्योंकि वे इंद्रियों पर नियंत्रण रखना चाहते थे।‌ आजादी से पूर्व और आजादी के बाद गांधी पर केंद्रित तथा गांधी के विचारों से प्रभावित सिनेमा के विविध प्रसंगों का उन्होंने विस्तार से उल्लेख किया।

सिनेमीडिया अपडेट, जयपुर के प्रधान संपादक एवं फिल्म समीक्षक श्याम माथुर ने राजकुमार संतोषी की हाल  ही में प्रदर्शित फिल्म ‘गांधी गौडसे – एक युद्ध’के संदर्भ में गांधी और गोडसे के बीच में हुए वैचारिक संघर्ष पर अपनी टिप्पणी करते हुए कहा यह फिल्म गांधी के व्यक्तित्व को और अधिक ऊंचाई प्रदान करती है। उनकी दृष्टि में फिल्म में असगर वजाहत के संवाद  उसका सशक्त पक्ष है।

 करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर की पत्रकारिता विभाग की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. नेहा तिवारी ने सिनेमा को व्यापक रूप से परिभाषित करने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि गांधी भौगोलिक सीमाओं में सीमित नहीं हैं। उनके विराट व्यक्तित्व से पूरी दुनिया प्रभावित हुई है । गांधी एक विचार है जो अच्छाई बुराई के संघर्ष में अच्छाई की ओर आगे बढ़ने वाले प्रतीक के रूप में फिल्मों में अभिव्यक्त होते हैं। जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी , जयपुर के प्रो. नरेंद्र कौशिक ने आधुनिक दौर में हो रहे मूल्यों के क्षरण के संदर्भ में गांधी की प्रासंगिकता को प्रतिपादित किया। अपनी पुस्तक ‘गांधी इन सिनेमा’ की चर्चा करते हुए एक सदी सिनेमा की यात्रा में  सिनेमा पर गांधी के प्रभाव को विवेचित किया।

कम्युनिकेशन टुडे के संपादक तथा राजस्थान विश्वविद्यालय में जनसंचार केंद्र के पूर्व अध्यक्ष प्रो. संजीव भानावत ने चर्चा का संचालन किया। विषय प्रवर्तन करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी  ने भले ही सिनेमा को पसंद न किया हो लेकिन सिनेमा ने गांधी को पसंद किया। फिल्मकारों ने गांधी में एक नई उम्मीद और संभावना को तलाशा।

आईआईएमटी यूनिवर्सिटी , मेरठ की मीडिया  शिक्षक डॉ पृथ्वी सेंगर ने तकनीकी पक्ष संभाला। वेबिनार में देश के विभिन्न अंचलों से 270 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जी मीडिया में प्रशिक्षु पत्रकार पुलकित तथा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ की शोधार्थी शालिनी श्रीवास्तव ने भी चर्चा में भाग लिया।

Related posts:

दुर्लभ बीमारी ‘प्यूट्ज जेगर्स सिंड्रोम (पी.जे.एस)’ से पीडि़त रोगी का गीतांजली हॉस्पिटल में सफल इलाज

पिम्स हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंद किया गया

Nexus Malls appoints Amitabh Bachchan as Brand Ambassador to Bring Har Din Kuch Naya Experiences

अर्बन स्क्वायर मॉल (चरण-1) दिसंबर में आगंतुकों के लिए तैयार

कम समय में जन्मे बच्चों का सफल उपचार

ध्यान-योग से शरीर-मन और भावों में संतुलन : मुनि सुरेशकुमार

हिंदुस्तान जिंक लगातार तीसरी बार कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स से पुरस्कृत

एचडीएफसी बैंक और तेलंगाना सरकार समर्थित टास्क नए रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आए

एचडीएफसी बैंक ने विशेष भर्ती प्रोग्राम के तहत नई भर्तियों की शुरुआत की

सहारा समूह को इस साल समस्याओं से राहत की उम्मीद, रीयल्टी क्षेत्र में जुड़े दो बड़े निवेशक

जिंक के जीवन तरंग कार्यक्रम के तहत् मूक-बधिर छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा सत्र आयोजित

नेपकॉन- 2022 कॉन्फ्रेंस में लंग कैंसर, कोविड 19 और बढ़ते प्रदूषण से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पर मंथन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *