जिंक प्रतिभा ऑनलाइन टैलेंट हंट के लिए निःशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, 23 फरवरी अंतिम तिथि

उदयपुर : हिंदुस्तान जिंक के सहयोग से पंडित चतुरलाल मेमोरियल सोसाइटी ‘जिंक प्रतिभा‘ ऑनलाइन टैलेंट हंट का आयोजन कर रही है। यह टैलेंट हंट एक ऐसा मंच है, जिसका उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय और लोक संगीत के उभरते सितारों को प्रोत्साहित करना है। इस टैलेंट हंट का हिस्सा बनने वाले इच्छुक प्रतिभाओं के लिये रजिस्ट्रेशन निःशुल्क हैं।  वे उम्मीदवार जिनकी उम्र 5 वर्ष से ज्यादा है वे अपनी वीडियो एंट्री भेजकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और 23 फरवरी तक आप आवेदन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को ऑडिशन राउंड का सामना करना पड़ेगा। ये राउंड प्रतिष्ठित जजों के पैनल द्वारा 27 से 28 फरवरी तक आयोजित होगा। भजन सम्राट अनूप जलोटा, तबला वादक पंडित चरणजीत चतुरलाल, और कथक गुरु पंडित दीपक महाराज जज के रूप में लोगों का मार्गदर्शन करेंगे. इसके बाद एलिमिनेशन राउंड के बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगा।

हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा कि, जिंक प्रतिभा टैलेंट हंट एक ऐसा कार्यक्रम है, जहां हम अपने आसपास के गांवों, छोटे कस्बों की प्रतिभाओं की खोज एवं मंच प्रदान करने के लिए सहयोग कर रहे हैं। हिंदुस्तान जिंक में हम हमेशा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित और सहयोग करने में अग्रणी है। इस प्रकार के आयोजन कलाकारों को आगे बढ़ने, सीखने और सिखाने के लिए, मंच प्रदान करते हैं।

इस वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर बात करते हुए तबला वादक की पोती और पंडित चतुरलाल महोत्सव में कलात्मक निदेशक श्रुति चतुर लाल शर्मा ने कहा, “राजस्थान में कई टैलेंट छिपे हैं और हमें इन्हें सामने लाने के लिए उन्हें एक मंच प्रदान करने की जरूरत है। पंडित चतुर लाल महोत्सव के संस्थापक पंडित चरनजीत चतुर लाल कहते हैं, जिंक प्रतिभा टैलेंट हंट के वर्चुअल होने से मुझे विश्वास है कि राजस्थान के किसी भी कोने से कलाकारों के लिए इसमें भाग लेना आसान हो जाएगा। टैलेंट का जज करने के लिए हमारे पास शास्त्रीय संगीत और डांस की दुनिया के प्रसिद्ध कलाकारों के रूप में जज पैनल मौजूद है। मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि पंजीकरण पूरी तरह से निशुल्क है। टैलेंट हंट के विनर को उदयपुर में प्रतिष्ठित पंडित चतुर लाल महोत्सव में प्रस्तुति देने का मौका दिया जाएगा।

Related posts:

श्री नाकोड़ा ज्योतिष संस्थान में सुंदरकांड पाठ का आयोजन

वीआईएफटी द्वारा वार्षिक खेल दिवस आयोजित

प्रधानमंत्री 10 को नाथद्वारा यात्रा पर

Dr. Tuktak Bhanawat elected President of Mahavir Yuva Manch

ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ की किरण पोखरना अध्यक्ष व वंदना बाबेल सचिव मनोनित

पिम्स हॉस्पिटल में थोरेकोस्कॉपी तकनीक द्वारा छाती में भरे तरल पदार्थ व गाँठ का सफल उपचार

जनप्रतिनिधियों के लिए सड़क सुरक्षा आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

गीतांजली हॉस्पिटल में 4 वर्षीय बच्चे का सफल कॉकलियर इम्प्लांट

‘उत्कर्ष 2023’ का रंगारंग समापन

इंडिया स्टोनमार्ट में टाटा हिताची के मज़बूत और शक्तिशाली हाइड्रॉलिक एक्सकेवेटरों की प्रदर्शनी

जिंक फुटबॉल एकेडमी ने 4 में से 4 जीत हासिल की

डॉ. महेन्द्र भानावत को लोकभूषण सम्मान