सबसे ज्यादा मरीज़ों की मुख कैंसर जाँच कर राष्ट्रीय स्तर का रिकॉर्ड तोड़ा

उदयपुर। पेसिफिक दन्त महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, देबारी, वंडर सीमेंट लि., निंबाहेड़ा, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, उदयपुर ब्रांच एवं लाइफस्कैन हेल्थकेयर प्रा. लि., पुणे के संयुक्त तत्वावधान में विश्व कैंसर दिवस पर वंडर सीमेंट प्लांट प्रांगण में मुख कैंसर जाँच एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उदघाटन वंडर सीमेंट के अध्यक्ष एस. एम. जोशी तथा उपाध्यक्ष नितिन जैन द्वारा किया गया।  
मुख्य संयोजक डॉ. कैलाश असावा ने बताया कि इसके तहत एक दिन में एक ही जगह पर 3008 मरीज़ों की जाँच कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में राष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड स्थापित किया गया। मरीजों के मुख की जांच सुबह 6 बजे शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक चली। कार्यक्रम की मुख्य समन्वयक डॉ. मृदुला टॉक एवं डॉ. जगदीश जडक़े ने बताया कि मरीज़ों की जाँच एक विशेष उपकरण वेलस्कोप द्वारा की गई जो 2 मिनट के भीतर कैंसर में होने वाले शुरुवाती बदलावों को बता देती हैं। यह मशीन बिना किसी चीरफाड़ के विकिरणों द्वारा कैंसर के सबसे शुरुआती लक्षणों को भाप लेता है। इस कैंप में कुल 8 वेलस्कोप लाइफस्कैन हेल्थकेयर प्रा. लि. पुणे द्वारा प्रदान की गयी। कंपनी के नवनीत चौबे ने बताया कि इस नवीनतम तकनीक से मुख कैंसर रोक एवं इलाज के क्षेत्र में एक नया बदलाव आया है और यह तकनीक विश्व स्तर पर अपनाई जा रही है ।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि, मराठी फि़ल्म एक्ट्रेस मीरा सारंग थीं। इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड से बिश्वदीप चौधरी ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस रिकॉर्ड को स्थापित करने में पेसिफिक दन्त महाविद्यालय के डॉ. सुरेश दशोरा, डॉ. संदीप जैन, डॉ. पुलकित चतुर्वेदी, डॉ. अनिरुद्ध हिंगे, डॉ. तुलिप चक्रवर्थी, डॉ. सागरिका ग्रोवर, डॉ. नुसरत रिज़वी सहित 70 दन्त चिकित्स्कों की टीम ने सहयोग किया।

Related posts:

कलश एवं ध्वजादंड स्थापना हेतु हवन का शुभारंभ

टैफे ने कोरोना के दौरान छोटे किसानों के 100,000 एकड़ की कराई मुफ़्त खेती

HDFC Bank joins hands with Marriott Bonvoy to launch India’s first co-brand hotel credit card

गीतांजली में 75 वर्षीय वृद्ध महिला की देहदान

उदयपुर में तीन दिवसीय योग महोत्सव 8 मार्च से

विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ली अधिक...

जनजाति कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक

ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा 250 तामिरदारों को भोजन वितरित

HDFC Bank Net Profit rises 35.9 %

वीआईएफटी के छात्रों ने की भानगढ़ किले की यात्रा

सारंगदेवोत कार्यवाहक अध्यक्ष, आगरिया मंत्री, एवं राठौड़ प्रबन्ध निदेशक निर्वाचित

लक्ष्यराज और राजस्थान पुलिस के संयुक्त प्रयासों से होगा सेवा कार्य