आचार्यश्री महाश्रमण के दीक्षा कल्याण महोत्सव पर होगा आठ दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन

उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा आचार्यश्री महाश्रमण के दीक्षा कल्याणक महोत्सव पर 30 अप्रेल से 7 मई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शासनश्री मुनि सुरेशकुमार के सान्निध्य में किया जाएगा। कार्यक्रमों के मुख्य संयोजक सुबोध दुग्गड़ होंगे।
सभाअध्यक्ष अर्जुन खोखावत एवं मंत्री विनोद कच्छारा ने बताया कि दीक्षा कल्याण महोत्सव के पहले दिन 30 अप्रेल को प्रात: 9.15 बजे तेरापंथ भवन अणुव्रत चौक में आचार्यश्री के 62वें जन्म दिवस और 14वें पदाभिषेक दिवस पर समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 12 वर्ष से ऊपर के सभी प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। एक समूह तीन से पांच व्यक्तियों से ज्यादा का नहीं होगा। गीत के दो पद्यों की प्रस्तुति होगी। लय, प्रस्तुति, शैली के आधार पर प्रथम को 2000, द्वितीय को 1500 एवं तृतीय विजेता को 1000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। निर्णायकों का निर्णय अंतिम व मान्य होगा। नामांकन 29 अप्रेल तक करवाये जा सकेंगे। कार्यक्रम के संयोजक बजरंग सावनसुखा एवं पंकज भंडारी होंगे।
01 मई को आचार्यश्री की ऐतिहासिक उपलब्धियों पर आलेख प्रतियोगिता आयोजित होगी। आलेख विषय अनुरूप और 300 से 400 शब्दों के बीच होना चाहिए। आलेख लाइनिंग पेपर पर हाशिया छोडक़र हाथ से लिखा होना चाहिए। आलेख 01 मई शाम 8 बजे तक तेरापंथ भवन में मुनिश्री को जमा करवाये जा सकते हैं। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहने वाले जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विजेताओं को क्रमश: 1000, 750 एवं 500 रूपये का पुरस्कार 07 मई को प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 10 से 15 वर्ष एवं सीनियर वर्ग 16 वर्ष से ऊपर के भाग ले सकेंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. तुक्तक भानावत होंगे।
02 मई को आचार्यश्री के जीवन प्रसंगों पर आधारित परिसंवाद प्रतियोगिता शाम 7.30 बजे आयोजित की जाएगी। इसमें प्रतियोगियों को स्वयं ही परिसंवाद लिखना है। बेकग्रांउड म्युजिक का प्रयोग किया जा सकता है। प्रत्येक समूह में 4-5 सदस्य होंगे। प्रस्तुति 3 से 5 मिनट की होगी। विजेताओं को क्रमश: 1000, 750, 500 रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जाएंगे। प्रतियोगी अपने नाम मुनिश्री को 01 मई तक लिखवा सकते हैं। इसके संयोजक नीरज कोठारी एवं मनीष नागोरी होंगे।
03 मई को शाम 6.30 बजे बाल अभिवंदना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा एक्शन सांग पर आचार्यश्री की अभ्यर्थना की जाएगी। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण हिरण होंगे।
04 मई को शाम 6 बजे शांतिदूत चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें ए-4 साइज के आर्ट पेपर पर प्रतिभागियों को पेंसिल, क्रेयोंस कलर द्वारा एक घंटे में आचार्यश्री की फोटो बनानी होगी। प्रतियोगिता में दो समूह होंगे। प्रथम 10 से 18 वर्ष, द्वितीय 19 वर्ष से ऊपर। प्रत्येक समूह के विजेताओं को क्रमश: 1000, 750 एवं 500 रूपये का पारितोषित प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम की संयोजक नेहा चपलोत एवं नमिता कोठारी होंगी।
05 मई को दोपहर दो बजे तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष सीमा पोरवाल एवं मंत्री दीपिका मारू द्वारा महिला संगोष्ठी ऐसा हो अनुशास्ता का अनुशासन आयोजित की जायेगी। इसकी संयोजक रूशिका पोरवाल एवं डिम्पल बाबेल होंगी।
06 मई को शाम 7.30 बजे भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाषण विषय अनुरूप होने पर एक प्रतिभागी को तीन मिनिट का समय दिया जाएगा। भाषण बिना देखे बोलना होगा। नाम 05 मई तक लिखवाये जा सकते हैं। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग 10 से 15 एवं सीनियर वर्ग 16 से ऊपर का होगा। दोनों वर्गों के विजेताओं को क्रमश: 1000, 750 एवं 500 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके संयोजक आलोक पगारिया होंगे।
07 मई को प्रात: 9.15 बजे आचार्यश्री महाश्रमण का 50वां दीक्षा दिवस दीक्षा कल्याण वर्ष श्ुाभारंभ समारोह के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सदस्य उपस्थित रहेंगे।

Related posts:

पिम्स में पांच माह की बच्ची की सफल सर्जरी
HDFC Bank's Mega Car Loan Fair on 11-12th October
विश्व के दूसरे सबसे बडे जिंक उत्पादक हिंदुस्तान जिंक ने स्थापना दिवस पर शुरू किया जिंक सिटी अभियान
जगुआर टीसीएस रेसिंग भारत में फॉर्मूला ई में डेब्‍यू करने के लिए पहले ग्रीनको हैदराबाद ई-प्रिक्‍स में...
नेक्‍सॉन ईवी ने एक इलेक्ट्रिक वाहन द्वारा ‘सबसे तेज’ के2के ड्राइव के लिये इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स मे...
हिन्दुस्तान जिंक देबारी स्मेल्टर किसान मेले का आयोजन
हिंदुस्तान जिंक 14वें सीआईआई नेशनल एचआर अवार्ड में एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित
Hindustan Zinc launches Daichi products at Celebration & Paras Mall, Udaipur
अर्बन स्क्वायर मॉल दुनिया की सबसे बड़ी आउटडोर पेंटिंग और दुनिया की सबसे लंबी इनडोर पेंटिंगेनिर्माण क...
एल एंड टी ने श्नाइडर इलेक्ट्रिक में इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन बिजनेस का विनिवेश संपूर्ण किया
इंडिगो ने मास्टरकार्ड पावर्ड अपने पहले ट्रैवल क्रेडिट कार्ड ‘क-चिंग’ के लॉन्च के लिए एचडीएफसी बैंक क...
राजस्थानी सुरों से सजी सारंगी, भारत, पुर्तगाल और जिम्बाब्वे के सुर संगम के नाम रही शाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *