फील्ड क्लब कार्निवल : खिताबी मुकाबलों के साथ सात दिनों से चल रहे रोमांच को विराम

लाइजिंग लेजेंड्स, पेसमेकर, 7 लेजेंड्स एवं 22 याड्र्स बने अपने-अपने वर्ग में सिरमौर
उदयपुर।
फील्ड क्लब मैदान पर खेले जा रहे फील्ड क्लब कार्निवल का रविवार रात को चार वर्गो में खेले गए खिताबी मुकाबलों के साथ ही समापन हो गया। सात दिनों तक हर दिन की शाम से रात तक चले इस कार्निवल में रोमांच और हूटिंग पर विराम लग गया। खिताबी मुकाबलों में लाइजिंग लेजेंड्स, पेसमेकर, 7 लेजेंड्स एवं 22 याड्र्स अपने-अपने वर्ग में सिरमौर बने।


फील्ड क्लब के सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि 50 साल से अधिक कैटेगरी वर्ग के पहले फाइनल में लाइटिंग लेजेंड्स ने जितेन्द्र नायर के आलराउंड खेल की बदौलत 24 रन से मुकाबला अपने नाम किया। नायर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। क्लब उपाध्यक्ष राकेश चोर्डिया ने बताया कि महिला वर्ग के दूसरे फाइनल में पेसमेकर ने 38 रन से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच ह्दयांशीसिंह तंवर को चुना गया। 40 साल आयु वर्ग में तीसरा फाइनल खेला गया। इसमें 7 लेजेंडस ने 65 रन से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच पवन चावत को चुना गया। क्लब के अभिषेक कालरा, जितेंद्र वनवारिया और सुहैले अख्तर ने बताया कि अंडर 40 कैटेगरी वर्ग में खेले गए चौथे फाइनल में 22 याडर्स ने 64 रन से जीत दर्ज की।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि एसीबी के डीआईजी राजेंद्रप्रसाद गोयल, राजकुमार जैन आईएफएस एंड कंसरवेटर ऑफ उदयपुर, नगर निमम उपमहापौर पारस सिंघवी, अजीत जॉनी, गुरुप्रीतसिंह सोनी, यशवंत आंचलिया, सतेंद्रपालसिंह व टींकू छाबड़ा ने विजेता-उपविजेता रही टीमों को ट्राफिया प्रदान की, साथ ही विभिन्न मुकाबलों में मैन ऑफ द मैच रहे खिलाडिय़ों पारितोषित प्रदान किए।

Related posts:

रियासतकालीन अभिलेखों के अध्ययन, शोध के लिए मारवाड़ी में ऐप लॉन्च

HDFC Bank Signs MoU with Government of Karnataka

श्रीजी प्रभु की हवेली में गो.चि.श्री105 श्री विशाल बावा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 365 आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की दी स्वीकृति

डॉ. पृथ्वीराज चौहान स्टार 2020 सर्टिफिकेट से सम्मानित

Sayaji Group Launches Its First Hotel in Udaipur, Unveiling Enrise by Sayaji

जलवायु परिवर्तन पर जागरूकता कार्यक्रम

जिंक के जीवन तरंग कार्यक्रम के तहत् मूक-बधिर छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा सत्र आयोजित

‘जीवन जीने का नया अंदाज’ कार्यक्रम रविवार को

कोरोना की रोकथाम के लिए पीआईएमएस में ओपीडी तथा आईसोलेशन वार्ड की स्थापना

फील्ड क्लब कार्निवल : एपीएल-7 ने एक रन से जीता मुकाबला

108 कुण्डीय यज्ञ में पधारने मेनार गांववासियों को निमंत्रण