फील्ड क्लब कार्निवल : खिताबी मुकाबलों के साथ सात दिनों से चल रहे रोमांच को विराम

लाइजिंग लेजेंड्स, पेसमेकर, 7 लेजेंड्स एवं 22 याड्र्स बने अपने-अपने वर्ग में सिरमौर
उदयपुर।
फील्ड क्लब मैदान पर खेले जा रहे फील्ड क्लब कार्निवल का रविवार रात को चार वर्गो में खेले गए खिताबी मुकाबलों के साथ ही समापन हो गया। सात दिनों तक हर दिन की शाम से रात तक चले इस कार्निवल में रोमांच और हूटिंग पर विराम लग गया। खिताबी मुकाबलों में लाइजिंग लेजेंड्स, पेसमेकर, 7 लेजेंड्स एवं 22 याड्र्स अपने-अपने वर्ग में सिरमौर बने।


फील्ड क्लब के सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि 50 साल से अधिक कैटेगरी वर्ग के पहले फाइनल में लाइटिंग लेजेंड्स ने जितेन्द्र नायर के आलराउंड खेल की बदौलत 24 रन से मुकाबला अपने नाम किया। नायर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। क्लब उपाध्यक्ष राकेश चोर्डिया ने बताया कि महिला वर्ग के दूसरे फाइनल में पेसमेकर ने 38 रन से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच ह्दयांशीसिंह तंवर को चुना गया। 40 साल आयु वर्ग में तीसरा फाइनल खेला गया। इसमें 7 लेजेंडस ने 65 रन से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच पवन चावत को चुना गया। क्लब के अभिषेक कालरा, जितेंद्र वनवारिया और सुहैले अख्तर ने बताया कि अंडर 40 कैटेगरी वर्ग में खेले गए चौथे फाइनल में 22 याडर्स ने 64 रन से जीत दर्ज की।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि एसीबी के डीआईजी राजेंद्रप्रसाद गोयल, राजकुमार जैन आईएफएस एंड कंसरवेटर ऑफ उदयपुर, नगर निमम उपमहापौर पारस सिंघवी, अजीत जॉनी, गुरुप्रीतसिंह सोनी, यशवंत आंचलिया, सतेंद्रपालसिंह व टींकू छाबड़ा ने विजेता-उपविजेता रही टीमों को ट्राफिया प्रदान की, साथ ही विभिन्न मुकाबलों में मैन ऑफ द मैच रहे खिलाडिय़ों पारितोषित प्रदान किए।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक द्वारा राजस्थान में फुटबाल महाकुंभ के आयोजन की घोषणा
देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली मल्टी-परपज़ वैन मारूति सुजुकी ईको अब बीएस6 कम्पलॉयन्ट
पॉलीबियन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया
एचडीएफसी बैंक ने मर्चैंट्स के लिए स्मार्टहब व्यापार लॉन्च किया
लोक संस्कृति के अनूठे पर्व शिल्पग्राम उत्सव का आगाज
Jaguar Land Rover announces their annual Holiday Service Camp, exclusively for its customers
एचडीएफसी बैंक ने मध्य भारत और महाराष्ट्र में मेगा कार लोन मेले का शुभारंभ किया
नैम्सकॉन 2022 में गीतांजली से डॉ. सुमन, डॉ. करुणा और डॉ. मेधा को एनएएमएस सदस्यता
आकर्षक परिधानों में महिलाओं ने रैम्प वॉक कर दिया पर्यावरण स्थिरता और महिला सशक्तिरण का संदेश
अमिताभ बच्चन बने नेक्सस मॉल्स के ‘हर दिन कुछ नया’ अनुभव के ब्रांड ऐम्बैसेडर
महाराणा भूपालसिंह की 140वीं जयन्ती मनाई
साई तिरूपति विवि के रजिस्ट्रार देवेन्द्रकुमार जैन को पीएच.डी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *