एक फ्रैंडी ‘खम्मा घणी’ – फ्रैंडी ने उदयपुर में सॉफ्ट लॉन्च कार्यक्रम के जरिये राजस्थान में अपनी परिसेवा शुरू की

उदयपुर में 2000 महिला होमप्रेन्योर्स को नियुक्त करने की योजना
उदयपुर।
सामुदायिक समूह खरीद मंच फ्रैंडी ने राजस्थान में अपने प्रवेश की घोषणा की जहां उदयपुर उनका पहला पड़ाव है। मंच की उदयपुर में 2000 से अधिक घरेलू उद्यमियों को नियुक्त करने की योजना है। ‘ फ्रैंडी पार्टनर्स’ जो घरेलू उद्यमी भी हैं, अपने समुदायों के लिए एक डिजिटल किराना स्टोर चलाते हैं। वे ग्राहकों को किराने का सामान और अन्य दैनिक आवश्यकताओं पर बड़ी छूट प्रदान करते हैं क्योंकि वे सीधे अपने फ्रैंडी पार्टनर्स से डील करना पसंद करते हैं। उदयपुर में फ्रैंडी वितरकों श्रीमती मोनिका पंवार और भूपेंद्र पंवार ने शनिवार को एक सॉफ्ट लॉन्च की मेजबानी की, जहां 100 से अधिक संभावित फ्रैंडी पार्टनर्स को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर सवालों के जवाब देने के लिए फ्रैंडी दोस्त कंपनी के प्रतिनिधियों के अलावा आरती चौबे और वीनू नाकुम मौजूद रहे।
फ्रैंडी के ग्राहक मोबाइल ऐप या फ्रैंडी पार्टनर को ऑर्डर दे सकते हैं। ग्राहक के सभी ऑर्डर फ्रैंडी पार्टनर के माध्यम से डीलिवर किए जाते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि किसी भी समस्या का सामना करने पर उपयोगकर्ता को कस्टमर केयर कर्मचारियों से निपटने के बजाय केवल फ्रैंडी पार्टनर से संपर्क करना होगा। यह हाई टच मॉडल 95 प्रतिशत भारतीय ग्राहकों के लिए काम करता है। फ्रैंडी ईकॉमर्स नहीं बल्कि वीकॉमर्स हैं जहां विश्वास कायम करने के लिए सामुदायिक भरोसे का लाभ उठाते हैं। इसके अलावा, फ्रैंडी का ऐप हिंदी इंटरफेस में उपलब्ध है।
महिलाओं पर फ्रैंडी के फोकस के पीछे मजबूत आर्थिक कारण है क्योंकि महिलाएं खर्च का 80 प्रतिशत नियंत्रित करती हैं और पूरे परिवार के लिए निर्णय लेने वाली और जल्दी स्थितियों में ढलने वाली होती हैं। फ्रैंडी महिलाओं को अंशकालिक काम करने, अपने समुदायों की सेवा करने और आय अर्जित करने का अवसर प्रदान करता है। फ्रैंडी पार्टनर्स 5000-10000 रुपये महीने भर में कमा सकते हैं। उनकी कमाई चर्चा के साथ बढ़ती जाती है।
फ्रैंडी के सह-संस्थापक गौरव विश्वकर्मा जो उदयपुर के रहने वाले हैं और पहले लेकसिटी से एक टेक स्टार्ट-अप- ज़ेवोक टेक चलाते थे ने कहा कि महिलाओं का माइक्रो बिजनेस राजस्थान में भी एक आकर्षण रहा है। हमें यकीन है कि हमारे फ्रैंडी पार्टनर्स को प्रशिक्षण देकर हम राजस्थान में भी अपने ‘मैं से हम’ आंदोलन को और मजबूत करने में सक्षम होंगे।
ग्रोथ टीम फ्रैंडी, वीनू नाकुम ने कहा कि उदयपुर ने फ्रैंडी का दिल से स्वागत किया है और हमें अपने नए भागीदारों से सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है जो अपने दोस्तों और परिवारों को ‘मैं से हम’ आंदोलन में शामिल होने के लिए कह रहे हैं। दोस्त उदयपुर की श्रीमती मोनिका पंवार ने कहा कि फ्रैंडी के वीकॉमर्स मॉडल ने मुझे तुरंत आकर्षित किया, और अपने पति के साथ हमने उदयपुर के लिए फ्रैंडी दोस्त फ्रेंचाइजी बनने का फैसला किया, जो घरेलू उद्यमियों को अपने समुदायों की सेवा करने और आय अर्जित करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। हमें विश्वास है कि हम लेकसिटी में छह महीने के भीतर 2000 डिजिटल सुपरमार्केट और सफल होम बिजनेस बनाएंगे।
जुलाई 2020 में शुरू होने के बाद से प्लेटफॉर्म पर तेजी से 3000 फ्रैंडी पार्टनर्स और 4500 से अधिक उत्पादों को जगह मिली है। यह महीने में 30 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और अगले वित्त वर्ष में 300 करोड़ रुपये के एआरआर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान टीम में 100 लोग हैं जिनमें टेक, कम्युनिटी बिल्डिंग और ऑपरेशंस के लोग शामिल हैं जिसे आने वाले वर्ष में बढ़ाकर 200 कर दिया जाएगा। कंपनी ने पिछले वर्ष में 5 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग जुटाई है और गुजरात के 25 शहरों में पहले से ही सक्रिय है। जहां सोशल कॉमर्स स्टार्ट अप, महिला समुदाय के नेताओं के माध्यम से पड़ोस को किराना प्रदान कर रही है। अपने क्लस्टर्ड विकास दृष्टिकोण में, फ्रैंडी जल्द ही दक्षिण राजस्थान के अन्य शहरों सिरोही, आबू रोड़, डूंगरपुर, कोटा, बांसवाड़ा, नाथद्वारा में प्रवेश करने की योजना बना के साथ एमपी और पश्चिम बंगाल में शीघ्र ही परिचालन शुरू करने की योजना बना है।

Related posts:

खेलों से जागृत होता है अनुशासन एवं देश प्रेम का भाव - मुख्यमंत्री

ताबीश की चिकित्सक बनने की तमन्ना

Inspired by Indian culture and handicrafts, Asian Paints introduces Taana Baana Wall Textures by Roy...

उदयपुर में शनिवार को मिले 9 कोरोना संक्रमित

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई द्वारा आयोजित चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का छठवां दिन

दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को-ऑप. बैंक लि. महिला समृद्धि बैंक को भारत रत्न सहकारिता सम्मान

लॉन्ड्री की नई परिभाषा : भारत में एरियल के लॉन्ड्री पॉड लॉन्च हुए

उदयपुर में अर्बन - 95 प्रोजेक्ट के फस्र्ट फेज का सफलतापूर्वक समापन

Amway Launches Chyawanprash by Nutrilite

आंध्र प्रदेश में ऊर्जावीर अभियान की शुरुआत

जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ में महिला दिवस मनाया

श्रीराम फाइनेंस ने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर शुरू किया प्रेरक कैंपेन टुगेदर, वी सोअर