ABB ने वार्षिक आधार पर 1.8GWh से अधिक ऊर्जा बचाने में वंडर सीमेंट की सहायता की

उदयपुर।  भारत की अग्रणी सीमेंट निर्माता कंपनियों में से एक वंडर सीमेंट ने चित्‍तौड़गढ़, राजस्‍थान में अपने विनिर्माण संयंत्र में ऊर्जा की बचत के लिये ABB के ACS880-बेस्‍ड एसपीआरएस सॉल्‍यूशन को लगाया था। इस संयंत्र में तीन प्रोडक्‍शन लाइंस हैं और इसकी क्लिंकर की उत्‍पादन क्षमता 8 मिलियन टन सालाना (एमटीपीए) है।

स्लिप पावर रिकवरी सिस्‍टम ऊर्जा की बचत की गारंटी देता है

सीमेंट के उत्‍पादन की प्रक्रिया जटिल होती है और कंपनियाँ हाई स्‍टार्टिंग टॉर्क पाने और प्रक्रिया की जरूरतें पूरी करने के लिये आमतौर पर बड़ी स्लिप रिंग इंडक्‍शन मोटर्स का सहारा लेती हैं। पारंपरिक विधि में बाहरी रोटर रेजिस्‍टर्स का इस्‍तेमाल होता है और प्रतिरोधी ऊष्‍मा के अपव्‍यय के रूप में ऊर्जा की बड़ी हानि होती है। ABB का ACS880 बेस्‍ड एसपीआरएस स्लिप रिंग मोटर्स की गति को नियंत्रित करने में अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है और ऊर्जा में उल्‍लेखनीय बचत करता है। इस्‍तेमाल हुए और संरक्षित किलोवाट-आवर्स, COमें कमी और धन की बचत के साथ बि‍ल्‍ट–इन एनर्जी कैल्‍कुलेटर्स विनिर्माण प्रक्रिया को इष्‍टतम बनाने में ग्राहक की मदद करते हैं, ताकि ऊर्जा का सक्षम उपयोग सुनिश्चित हो। एनर्जी ऑप्टिमाइजर मोड प्रति ए‍म्‍पीयर अधिकतम टॉर्क सुनिश्चित करता है, जिससे आपूर्ति में लगने वाली ऊर्जा कम होती है।

ABB इंडिया में मोशन बिजनेस एरिया के प्रेसिडेंट संजीव अरोड़ा ने कहा, “यह प्रोजेक्‍ट एक बेहतरीन उदाहरण है कि हम ऊर्जा क्षमता के मामले में किस प्रकार ग्राहकों के भरोसेमंद भागीदारों में से एक हैं। सीमेंट सेक्‍टर से लेकर खाद्य एवं पेय और फार्मास्‍युटिकल्‍स तक, हमने लगातार ऐसी तकनीकों को बढ़ावा दिया है, जो शून्‍य कार्बन वाले भविष्‍य को लाने में सहायक हैं। हमारे समाधान पूरे भारत में व्‍यवसायों की ऊर्जा का खर्च कम करने और अपने परिचालन को कार्बन-रहित बनाने में मदद कर रहे हैं।”

एसपीआरएस की सहायता से वंडर सीमेंट ने वार्षिक आधार पर 1.8 GWh से 2.0 GWh तक की ऊर्जा बचाई है, जोकि हर महीने 9,000 से ज्‍यादा घरों में उपयोग की जाने वाली ऊर्जा के बराबर है।

आसान रखरखाव के लिये डिजिटल मॉनिटरिंग

एसपीआरएस में ABB एबिलिटी™ कंडीशन मॉनिटरिंग सॉल्‍यूशन है, जो महत्‍वपूर्ण मापदंडों की निगरानी और मापन में वंडर सीमेंट की मदद करता है, जैसे आर्द्रता, तापमान, दाब, करंट और फॉल्‍ट। ऑटोमैटिक अलर्ट्स फीचर शुरूआती अवस्‍था में उचित कार्यवाही करने में ग्राहक की सहायता करता है, ताकि संभावित उतार-चढ़ाव से बचा जा सके। ब्‍लूटूथ पैनल मोबाइल उपकरणों के साथ आसान कनेक्टिविटी देता है। यह उत्‍पादक को पुराने ट्रेंड्स की निगरानी करने, गति पर नियंत्रण रखने और परिचालन चालू-बंद करने के लिये इस्‍तेमाल में आसान प्रक्रिया देता है और कमीशनिंग, सर्विसिंग तथा रिपोर्टिंग में सहयोग के लिये ड्राइव की सूचना तक पहुँच देता है।

ABB (ABBN: SIX Swiss Ex) एक अग्रणी वैश्विक तकनीक कंपनी है, जो एक ज्‍यादा उत्‍पादक और स्‍थायित्‍वपूर्ण भविष्‍य के लिये समाज और उद्योग के बदलाव को ऊर्जा देती है। अपने इलेक्ट्रिफिकेशन, रोबोटिक्‍स, ऑटोमेशन और मोशन पोर्टफोलियो में सॉफ्टवेयर को जोड़कर ABB तकनीक की सीमाओं को चुनौती देता है, ताकि प्रदर्शनको नये स्‍तर पर ले जा सके। ABB के पास 130 वर्षों से ज्‍यादा की उत्‍कृष्‍टता का इतिहास है और उसकी सफलता का श्रेय लगभग 1,04,000 प्रतिभावान कर्मचारियों को जाता है, जो 100 से अधिक देशों में कार्यरत हैं। 

ABB मोशन रोजाना ऊर्जा की बचत करते हुए दुनिया को गतिमान रखता है। हम नवाचार करते हैं और तकनीक की सीमाओं को चुनौती देते हैं, ताकि ग्राहकों, उद्योगों और समाजों के लिये कम कार्बन वाला भविष्‍य ला सकें। डिजिटल से सक्षम हमारी ड्राइव्‍स, मोटर्स और सेवाओं से ग्राहक और भागीदार बेहतर प्रदर्शन, सुरक्षा और विश्‍वसनीयता पाते हैं। हम ड्राइव और मोटर का इष्‍टतम समाधान देने के लिये डोमेन में विशेषज्ञता और तकनीक के संयोजन की पेशकश सभी औद्योगिक वर्गों में प्रयोगों की एक व्‍यापक श्रृंखला के लिये करते हैं। अपनी वैश्विक मौजूदगी के कारण हम हमेशा अपने ग्राहकों की सेवा के लिये उनके करीब रहते हैं। इलेक्ट्रिक पावरट्रेन्‍स में 130 वर्षों से ज्‍यादा के संचयी अनुभव के साथ हम हर दिन सीखते और सुधार करते हैं।

Related posts:

आपातकालीन चिकित्सा सेवा को मजबूत कर सुदृढ़ टीकाकरण अभियान की आवश्यकता : डॉ. रवि प्रकाश

जेके टायर की आय 31 प्रतिशत बढी, वित्तीय वर्ष 22 में 12000 करोड़ के पार

अमेजऩ एसएमबी इम्पैक्ट रिपोर्ट ने कोविड-19 के बावजूद भारतीय स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस द्वारा हासिल की ...

Shalby Limited announces strategic clinical trial agreement with Monogram Technologies

ZINC FOOTBALL ACADEMY ENDS 2020 ON A WINNING NOTE, CLAIMS FUTSAL CHAMPIONSHIP IN JAIPUR

इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर कंपनी स्पोट्र्स सॉफ्टवेयर लॉन्च करेगी

अपस्टॉक्स ऑफिशियल पार्टनर के रूप में आईपीएल से जुड़ा

ईईएसएल और आरआईएसएल का ई-मित्र किफायती ऊर्जा समाधान पहुंचा रहा हर घर तक

धरोहर संस्थान और केंद्रीय संस्कृति विश्वविद्यालय के बीच अनुबंध

Hindustan Zinc awarded“Most Sustainable Company in the Mining Industry in 2021”

Nissan reveals the design approach for the upcomingNissan Magnite Concept

Hindustan Zinc Creates History, Women take on Night Shifts in Mining Operations