अभिनव बांठिया बने सीआईआई राजस्थान के अध्यक्ष और अरुण मिश्रा ने उपाध्यक्ष का पद संभाला

उदयपुर। सीआईआई राजस्थान के 2023-24 के लिए हुए चुनाव में अभिनव बांठिया को अध्यक्ष और अरुण मिश्रा को उपाध्यक्ष चुना गया है। युवा इंडस्ट्रीयलिस्ट अभिनव बांठिया मनु यंत्रालय प्रा. लि. के प्रबंध निदशक हैं। 2003 में बांठिया ने इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद अपनी पारिवारिक स्वामित्व वाली कंपनी मनु यंत्रालय प्रा. लि. में शामिल हो गए। जो मुख्य रूप से भारत और दुनिया भर के जर्मनी, पुर्तगाल, इटली, स्लोवाकिया, बुल्गारिया, चीन अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, वियतनाम, यूएसए, यूके, दक्षिण कोरिया, जापान, ब्राजील, मैक्सिको, मलेशिया जैसे देशों में ग्राहकों को बियरिंग्स् और ऑटोमोटिव कम्पोनेन्टस् की आपूर्ति करता है। जयपुर में स्थित इस कंपनी के तहत 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। उन्होंने 2005 में जापान में 3 महीने का औद्योगिक प्रशिक्षण लिया। 2012 में उन्होंने एक जापानी संयुक्त उद्यम कंपनी बनाई और ऑटोमोटिव उद्योगों के लिए प्लास्टिक कम्पोनेन्टस् में विविधता लाए। मनु यंत्रालय पिछले 15 वर्षों से अपने सभी ग्राहकों के लिए ‘जीरो डायमेन्शनल डिफेक्ट सप्लायर भी रहा है। बांठिया वर्ष 2015 में सीआईआई के यंग इंडियन्स जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष रहे हैं। वे एक उत्साही उद्यमी हैं, जो प्रौद्योगिकी, खेल और स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में स्टार्टअप्स में एक सक्रिय निवेशक भी हैं। वह हीरा फाउंडेशन के ट्रस्टी भी हैं, जो सुनने में अक्षम लोगों के इलाज और सहायता के लिए समर्पित संगठन है।
अरुण मिश्रा, जिंक बिजनेस, वेदांता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं और 1 अगस्त, 2020 से जिंक के दुनिया के दूसरे सबसे बड़े एकीकृत उत्पादक और छठें सबसे बड़े चांदी उत्पादक हिंदुस्तान जिंक का नेतृत्व कर रहे हैं। जून 2022 में मिश्रा ने वेदांता जिंक इंटरनेशनल के संचालन और विकास के प्रबंधन की अतिरिक्त जिम्मेदारी ली है, जिसकी दक्षिण अफ्रीका में खदानें और कंसन्ट्रेटर हैं। मिश्रा इंटरनेशनल जिंक एसोसिएशन के पहले भारतीय अध्यक्ष हैं। उनके सक्षम नेतृत्व में हिंदुस्तान जिंक ने लगातार चौथे वर्ष एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है और माईनिंग
और मेटल कंपनियों के बीच 2022 में एस एंड पी ग्लोबल कॉर्पोरेट रिस्पॉन्सिबिलिटी असेसमेंट में विश्वस्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया है। आईआईटी, खडग़पुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री करने के बाद मिश्रा ने न्यू साउथ वेल्स सिडनी विश्वविद्यालय से माईनिंग और बेनिफिसीएशन में और सीईडीईपी, फ्रांस से जनरल मैनेजमेंट में डिप्लोमा लिया। उन्हें गाने, गोल्फ खेलने और फुटबॉल खेलने का शौक है।

Related posts:

सिटी पैलेस में होलिका रोपण

Zinc Ranks among the Top 3 Sustainable Companies Globally in Metal and Mining Sector

Walmart Marketplace Launches Dedicated Indian Sellers Landing Page and Kicks-Off Global Seller Meet ...

आदि महोत्सव कोटड़ा: कला के आंगन पर दिखा जनजाति संस्कृति का अनूठा संगम

ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा योग दिवस का सफल आयोजन

लाल मां मंदिर में चालिया महोत्सव सम्पन्न

हिन्दुस्तान जिंक के ‘ऊंची उड़ान’ कार्यक्रम ने दिये पर, सपनों ने भरी उड़ान

Discovery of new bird species White-browed Bulbul (Pycnonotus luteolus) from Rajasthan

हिंदुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी के सहयोग से कक्षा-कक्ष का पुनर्निमाण

हिन्दुस्तान जिंक को तीसरी तिमाही में 1,620 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, तिमाही के दौरान धातु एवं चांदी क...

परीक्षाओं के दबाव में जीवन को खोना हमारी सामाजिक विफलता : राजनाथ सिंह

श्रावक श्राविकाओं ने ली अणुव्रत की शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *