उदयपुर। सीआईआई राजस्थान के 2023-24 के लिए हुए चुनाव में अभिनव बांठिया को अध्यक्ष और अरुण मिश्रा को उपाध्यक्ष चुना गया है। युवा इंडस्ट्रीयलिस्ट अभिनव बांठिया मनु यंत्रालय प्रा. लि. के प्रबंध निदशक हैं। 2003 में बांठिया ने इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद अपनी पारिवारिक स्वामित्व वाली कंपनी मनु यंत्रालय प्रा. लि. में शामिल हो गए। जो मुख्य रूप से भारत और दुनिया भर के जर्मनी, पुर्तगाल, इटली, स्लोवाकिया, बुल्गारिया, चीन अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, वियतनाम, यूएसए, यूके, दक्षिण कोरिया, जापान, ब्राजील, मैक्सिको, मलेशिया जैसे देशों में ग्राहकों को बियरिंग्स् और ऑटोमोटिव कम्पोनेन्टस् की आपूर्ति करता है। जयपुर में स्थित इस कंपनी के तहत 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। उन्होंने 2005 में जापान में 3 महीने का औद्योगिक प्रशिक्षण लिया। 2012 में उन्होंने एक जापानी संयुक्त उद्यम कंपनी बनाई और ऑटोमोटिव उद्योगों के लिए प्लास्टिक कम्पोनेन्टस् में विविधता लाए। मनु यंत्रालय पिछले 15 वर्षों से अपने सभी ग्राहकों के लिए ‘जीरो डायमेन्शनल डिफेक्ट सप्लायर भी रहा है। बांठिया वर्ष 2015 में सीआईआई के यंग इंडियन्स जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष रहे हैं। वे एक उत्साही उद्यमी हैं, जो प्रौद्योगिकी, खेल और स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में स्टार्टअप्स में एक सक्रिय निवेशक भी हैं। वह हीरा फाउंडेशन के ट्रस्टी भी हैं, जो सुनने में अक्षम लोगों के इलाज और सहायता के लिए समर्पित संगठन है।
अरुण मिश्रा, जिंक बिजनेस, वेदांता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं और 1 अगस्त, 2020 से जिंक के दुनिया के दूसरे सबसे बड़े एकीकृत उत्पादक और छठें सबसे बड़े चांदी उत्पादक हिंदुस्तान जिंक का नेतृत्व कर रहे हैं। जून 2022 में मिश्रा ने वेदांता जिंक इंटरनेशनल के संचालन और विकास के प्रबंधन की अतिरिक्त जिम्मेदारी ली है, जिसकी दक्षिण अफ्रीका में खदानें और कंसन्ट्रेटर हैं। मिश्रा इंटरनेशनल जिंक एसोसिएशन के पहले भारतीय अध्यक्ष हैं। उनके सक्षम नेतृत्व में हिंदुस्तान जिंक ने लगातार चौथे वर्ष एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है और माईनिंग
और मेटल कंपनियों के बीच 2022 में एस एंड पी ग्लोबल कॉर्पोरेट रिस्पॉन्सिबिलिटी असेसमेंट में विश्वस्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया है। आईआईटी, खडग़पुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री करने के बाद मिश्रा ने न्यू साउथ वेल्स सिडनी विश्वविद्यालय से माईनिंग और बेनिफिसीएशन में और सीईडीईपी, फ्रांस से जनरल मैनेजमेंट में डिप्लोमा लिया। उन्हें गाने, गोल्फ खेलने और फुटबॉल खेलने का शौक है।
अभिनव बांठिया बने सीआईआई राजस्थान के अध्यक्ष और अरुण मिश्रा ने उपाध्यक्ष का पद संभाला
उदयपुर मीडिया अवार्ड 2023 का रंगारंग आयोजन
नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने अपनी ब्लैक फ्राइडे सेल की घोषणा की
वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल 7 से
भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस: दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू
40 बच्चों को स्कूल जाने के लिए मदद देगा नारायण सेवा
JAGUAR TCS RACING READY FOR INAUGURALGREENKO HYDERABAD E-PRIX AS FORMULA E DEBUTS IN INDIA
मुनि सुरेशकुमार का महाप्रज्ञ विहार में चार्तुमास प्रवेश आज
पिम्स हॉस्पिटल में आंख की गांठ का सफल ऑपरेशन
वरिष्ठ रंगकर्मी विलास जानवे की वीआईएफटी में कार्यशाला
रक्तदान शिविर 11 को
JioMart rolls out the first sale of the year ‘GrandRepublic Sale’ #OnPublicDemand
मारुति सुजुकी रिवॉड्र्स: उपभोक्ताओं के लिए अद्वितीय व्यापक लॉयल्टी रिवॉड्र्स प्रोग्राम