अवैध मदिरा पर कार्रवाई, वॉश नष्ट, हथकड़ शराब जब्त

उदयपुर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत कार्रवाई जारी है।
आबकारी आयुक्त नकाते के निर्देषानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रषासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में प्रदेश में विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्रवाई जारी है। प्रदेष में आबकारी निरोधक दलां द्वारा दबिष, गष्त, नाकाबंदी की कार्रवाई करते हुए अवैध मदिरा बरामद कर नियमानुसार अभियोग दर्ज किए गए। बांसवाड़ा के कुषलगढ़ क्षेत्र में आबकारी निरोधक दल की दबिष कार्रवाई में 2300 लीटर वॉष नष्ट किया एवं अवैध हथकड़ शराब की 111 बोतल सीज की गई। मौके से 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार अभियोग दर्ज किए। धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र में गष्त के दौरान अवैध शराब में लिप्त एक मोटरसाईकल एवं एक स्कूटी को जब्त किया साथ ही एक डीप फ्रीज में अवैध मदिरा बरामद की। मौके से 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किए। चूरू जिले में गष्त व दबिष की कार्रवाई के तहत 141 पव्वे देषी मदिरा, 17 लीटर हथकड़ शराब जब्त की साथ ही 370 लीटर वॉष नष्ट किया गया। जयपुर जिले में जयपुर ग्रामीण आबकारी टीम द्वारा कार्रवाई कर 30 लीटर हथकड़ शराब जब्त की साथ ही 2700 लीटर वॉष एवं 3 भट्टियां भी नष्ट की गई। कार्रवाई में मौके पर शराब बनाने के उपकरण भी नष्ट किए। नागौर के मेड़ता सिटी क्षेत्र के रावलियावास, कितलसर, चांदा रून, मीठड़िया कला, चुवा, चूही एवं साजू में दबिष की कार्रवाई में 700 लीटर वॉष नष्ट करते हुए 15 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की। इस दौरान हाईवे पर ढाबों, होटलों पर भी सघन जांच की गई। इसी प्रकार प्रदेष में अन्य जिलों में भी आबकारी निरोधक दलों द्वारा नाकाबंदी, गष्त एवं दबिष की कार्रवाई कर अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts:

उदयपुर मीडिया अवार्ड का रंगारंग आयोजन

देश के विकास में अहम धुरी होंगे दिव्यांग: मंडाविया

Hindustan Zinc Observes National Youth Day By Empowering Youth To Build Their Tomorrow

कोटक महिंद्रा बैंक ने लॉन्च किया मर्चेन्ट वन अकाउंट

आईवीएफ माध्यम द्वारा स्वयं के अंडे से संतान सुख संभव

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का दूसरा दिन

झीलों की नगरी में दक्षिण डिलाइट फेस्टिवेल, मिलेगा दक्षिण भारत का जायका

हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में हर्षोल्लास से मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

श्रीमाली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाईनल मैच शनिवार को

स्वतंत्रता का मूल्य समझने के लिए विभाजन की विभीषिका को जानना जरूरी – राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिय...

हिंदुस्तान जिंक से पहले एलएनजी वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया

हिंदुस्तान ज़िंक सप्लायर एंगेजमेंट रेटिंग में ‘ए’ स्काॅर से प्रमाणित