उदयपुर। एआईसीसी सदस्य दिनेश खोड़निया (Dinesh Khodaniya) रविवार को उदयपुर आयेंगे। वे प्रात: 10 बजे आदिनाथ भवन हिरण मगरी में जैन समाज के कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर बारह बजे से सर्किट हाउस में कांग्रेस जनों, पार्षदों युवाओं व सर्व समाज के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात कर गहलोत सरकार द्वारा 54 समाजों को भूमि आवंटन करने और आवंटन प्रक्रिया में स्थानीय स्तर पर तीव्रता लाने संबंधी चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम पाँच बजे समाज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।