उदयपुर : मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ (Dr. Lakshyaraj Singh Mewar) के सुपुत्र भँवर हरितराजसिंह मेवाड़ (Bhanwar Haritraj Singh Mewar) के हाथों शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर उदयपुर में एयरटेल (Airtel) के दूसरे मिनी स्टोर (Mini Store) का शुभारंभ (launch) हुआ । इस अवसर पर हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित एयरटेल परिवार की ओर से भँवर हरितराज सिंह मेवाड़ का परम्परागत स्वागत कर, उन्हें शुभारंभ के लिए आमंत्रित किया और शुभारंभ पश्चात् उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया ।