अमेजन ने की प्राइम डे 2020 की घोषणा

6 और 7 अगस्‍त को नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च, बेस्‍ट डील्‍स, ब्‍लॉकबस्‍टर एंटरटेनमेंट और अन्‍य के साथ उठाएं भरपूर फायदा 

उदयपुर। अमेजन भारत में प्राइम मेम्‍बर्स को अगस्‍त में प्राइम डे के साथ भरपूर आनंद उठाने का मौका उपलब्‍ध कराएगी। भारत में अपने चौथे साल में, प्राइम डे की शुरुआत 6 अगस्त गुरूवार की मध्‍य रात्रि से होगी, जो 48 घंटे तक चलेगा। इसमें मेम्‍बर्स को पूरे दो दिन तक उनके घर पर ही आराम और सुरक्षा के साथ बेहतरीन शॉपिंग, सेविंग्‍स और ब्‍लॉकबस्‍टर एंटरटेनमेंट की पेशकश की जाएगी।

इस प्राइम डे पर, हजारों लघु एवं मध्‍यम उद्यम (एसएमबी) प्राइम मेम्‍बर्स को विशिष्‍ट उत्‍पादों की पेशकश करेंगे, जो उन्‍हें हाल की चुनौतियों से निपटने में मदद करेगा। मेम्‍बर्स के पास विभिन्‍न कार्यक्रमों जैसे लोकल शॉप, अमेजन लॉन्‍चपैड, अमेजन सहेली और अमेजन कारीगर के तहत हजारों अमेजन विक्रेताओं के उत्‍पादों को देखने और खरीदने का अवसर होगा साथ ही साथ वह लाखों लघु कारोबारियों द्वारा दिए जाने वाले डील्‍स और ऑफर्स का भी लुत्‍फ उठा सकेंगे। प्राइम डे को और फायदेमंद बनाने के लिए, मेम्‍बर्स अपनी प्राइम डे खरीदारी पर लघु एवं मध्‍यम उद्यमों द्वारा पेश किए गए लाखों विशिष्‍ट उत्‍पादों की खरीद पर 20 प्रतिशत (200 रुपए) तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। 

अमित अग्रवाल,  सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और कंट्री मैनेजर, अमेजन इंडिया ने कहा, प्राइम डे इस साल फिर आ गया है, जो हमारे मेम्‍बर्स को उनके घर पर सुरक्षित रखते हुए बेहतर डील्‍स, सैकड़ों नए प्रोडक्‍ट्स लॉन्‍च, ब्‍लॉकबस्‍टर एंटरटेनमेंट और अन्‍य के साथ पूरे दो दिनों (अगस्‍त 6,7)  तक भरपूर फायदा उठाने के लिए विशिष्‍ट अवसर की पेशकश करेगा।उन्‍होंने आगे कहा, “हमबहुत अधिक रोमांचति हैं क्‍योंकि मेम्‍बर्स प्राइम डे के शुरू होने से पहले ही शॉपिंग का आनंद लेना और लोकल स्‍टोर्सकारीगरों एवं सहेली उद्यमियों सहित हजारों लघु उद्यमों से हर बार खरीदारी करने पर कैशबैक हासिल कर सकते हैं, और इस मुश्किल वक्‍त में उनके कारोबार को अपना समर्थन दे सकते हैं।

भारत सहित पूरी दुनिया में 15 करोड़ प्राइम मेम्‍बर्स प्राइम का आनंद उठा रहे हैं। क्‍या आप अभी तक प्राइम मेम्‍बर नहीं हैं? फ्री डिलीवरी, अनलिमिटेड वीडियो, एड-फ्री म्‍यूजिक, एक्‍सक्‍लूसिव डील्‍स, लोकप्रिय मोबाइल गेम्‍स पर फ्री इन-गेम कंटेंट आदि जैसे प्राइम बेनेफिट्स का आनंद लेने के लिए आप 129 रुपए प्रति माह में amazon.in/prime पर प्राइम मेम्‍बर्स बन सकते हैं।    

शॉपिंग

  • 48 घंटे तक एक्‍सक्‍लूसिव शॉपिंग – 6अगस्‍त को रात 12 बजे से शुरू होकर 7 अगस्‍त तक।
  • बेहतर डील्‍स – स्‍मार्टफोन, उपभोक्‍ता इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, एप्‍लाइंसेस, टीवी, किचन, दैनिक आवश्‍यक वस्‍तुओं, खिलौने, फैशन, ब्‍यूटी व अन्‍य बेहतर डील्‍स। ईको, फायर टीवी और किंडल डिवाइसेंस पर पाएं अभी तक की सबसे बेहतर डील्‍स।
  • टॉप ब्रांड्स द्वारा 300 से अधिक नए प्रोडक्‍ट्स – सैमसंग, प्रेस्‍टीज, इंटेल, फैबइंडिया, डाबर, वोल्‍टास, गोदरेज, जाबरा, टाइटन, मैक्‍स फैशन, जेबीएल, व्‍हर्लपूल, फि‍लिप्‍स, बजाज, ऊषा, डेकाथ्‍लोन, हीरो साइकिल, युरेका फोर्ब्‍स, स्‍लीपवेल, लोरियाल पेरिस, वनप्‍लस, आईएफबी, माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सबॉक्‍स, एडिडास, शाओमी, बोट, बोरोसिल, मिल्‍टन और अन्‍य जैसे ब्रांड्स के नए प्रोडक्‍ट भारत में सबसे पहले उपलब्‍ध होंगे प्राइम मेम्‍बर्स के लिए।
  • अमेजन लॉन्‍चपैड पर हजारों उभरते ब्रांड्स से करें खरीदारीअमेजन कारीगर और अमेजन सहेली एवं पूरे भारत से अन्‍य लघु विक्रेताओं के साथ ही साथ लोकल शॉप्‍स के कारीगरों व महिला उद्यमियों द्वारा 150 से अधिक नए प्रोडक्‍ट होंगे लॉन्‍च। शिव कृपा ब्‍लू पोट्री (जयपुर) द्वारा ब्‍लू पोट्री होम डेकोर, कॉटन शोपी (सूरत) के एथनिक वियर, रेस्टोलेक्‍स (बेंगलुरु) के गद्दे, रोज बाजार (बेंगलुरु) से ताजे फूल, कोम्‍पानेरो (कोलकाता) के लैदर बैग, एपरोडो (जालंधर) के होम-वर्कआउट उत्‍पाद आदि के विशिष्‍ट उत्‍पादों पर सैकड़ों डील्‍स।
  • छोटी खरीदारी पर भी बचत – प्राइम डे के लिए 14 दिन के लीड-अप के दौरान, 23 जुलाई 2020 की मध्‍यरात्रि से 5 अगस्‍त, 2020 को रात 23:59 बजे तक, मेम्‍बर्स लघु एवं मध्‍यम उद्यमों द्वारा  पेश लाखों विशिष्‍ट उत्‍पादों की खरीद कर सकते हैं और अपने प्राइम डे खरीदारी पर 20 प्रतिशत (200 रुपए) तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं।
  • बड़ी बचतप्राइम डे पर मेम्‍बर्स को मिलेगा एचडीएफसी बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड और ईएमआई भुगतान पर 10 प्रतिशत इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट।   
  • अमेजन पे के साथ प्राइम को बनाएं और लाभदायक- अमेजन पे के साथ उठाएं सुरक्षित, फास्‍ट पेमेंट्स और डेली रिवार्ड का फायदा। इस प्राइम डे पर, अमेजन पे के साथ अपने दैनिक जरूरतों के लिए भुगतान और खरीदारी पर पाएं 2000 रुपए से अधिक का फायदा। मेम्‍बर्स अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ प्राइम डे खरीदारी पर पा सकते हैं 5 प्रतिशत रिवार्ड प्‍वॉइंट्स और 5 प्रतिशत इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट।  
  • बस अलेक्‍सा को दें ऑर्डरअमेजन पे का उपयोग कर बिल भुगतान पर पाएं अलेक्‍सा एक्‍सक्‍लूसिव ऑफर्स। अपने अलेक्‍सा इनेबल्‍ड डिवाइसेस या अमेजन शॉपिंग एप* पर केवल अलेक्‍सा से पूछने पर आप दिनांक, न्‍यूज, अमेजन प्राइम वीडियो और प्राइम म्‍यूजिक रिलीज जैसे कार्यक्रमों की पूरी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। केवल कहें, “अलेक्‍सा, प्राइम डे के दौरान प्राइम वीडियो पर क्‍या नया है।”। “अलेक्‍सा, मुझे एक अमेजन विक्रेता की कहानी सुनाओ” बस यह कहकर आप भारतीय लघु उद्यमियों के सपनों व आंकाक्षाओं वाली रोमांचक और प्रेरणादायी कहानियां सुन सकते हैं।

*अमेजन शॉपिंग एप पर अलेक्‍सा कवेल एंड्रॉयड पर उपलब्‍ध है। इसका उपयोग करने के लिए एप के टॉप राइट सेक्‍शन में दिए गए माइक आइकन को केवल टैप करें।

एंटरटेनमेंट और अन्‍य

22 जुलाई से, प्राइम मेम्‍बर्स प्राइम वीडियो, अमेजन प्राइम म्‍यूजिक, प्राइम रीडिंग और गेमिंग विथ प्राइम पर लॉन्‍च होने वाले एक्‍सक्‍लूसिव ब्‍लॉकबस्‍टर एंटरटेनमेंट के साथ पहले ही प्राइम डे का आनंद उठाना शुरू कर सकते हैं। 

  • प्राइम वीडियो पर 5 नए प्रोग्राम22 जुलाई से, प्राइम मेम्‍बर्स अंतरराष्‍ट्रीय, भारतीय और क्षेत्रीय भाषा में विद्या बालन अभिनीत बहुप्रतीक्षित बायोपिक शकुंतला देवी (31 जुलाई) के डायरेक्‍ट-टू-सर्विस वर्ल्‍ड प्रीमियर, श्रेया चौधरी, रितविक भौमिक, नररुद्दीन शाह और अतुल कुलकर्णी अभिनीत एवं शंकर-एहसान-लॉय के नए ओरिजनल म्‍यूजिक वाली नई अमेजन ओरिजनल सिरीज बंदिश बंडित (4 अगस्‍त), लोकप्रिय अंग्रेजी फिल्‍म जेमिनी मैन (22 जुलाई) और बर्ड्स प्रे (29 जुलाई) और कन्‍नड़ डायरेक्‍ट-टू-सर्विस फिल्‍म फ्रेंच बिरयानी (24 जुलाई) सहित ब्‍लॉकबस्‍टर एंटरटेनमेंट का लुत्‍फ उठा सकते हैं।
  • अमेजन प्राइम म्‍यूजिक पर उठाएं सेलेब्रिटी द्वारा तैयार प्‍लेलिस्‍ट का लुत्‍फ“माई मिक्‍सटेप” नाम वाली प्‍लेलिस्‍ट में आपके पसंदीदा कलाकारों जैसे माधुरी दीक्षित, शंकर महादेवन, आयुष्‍मान खुराना, विद्या बालन, एलन वॉकर, गोपी सुंदर और अन्‍य द्वारा चुने के विभिन्‍न भाषाओं के गाने शामिल हैं।
  • प्राइम रीडिंग पर प्राइम डे के लिए विशेषरूप से तैयार 11 नई किताबें- अश्विन सांघी, प्रीति शेनॉय, अंबी परमेश्वरम, अक्षय मनवानी, अनिन्‍या दत्‍ता आदि सहित भारत के शीर्ष लेखक और विचारकों की किताबें हैं इसमें शामिल।   
  • प्राइम के साथ खेले गेमअपने दोस्‍तों को कनेक्‍ट करें और उनके साथ गेम खेलें। प्राइम के साथ सभी लोकप्रिय मोबाइल गेम्‍स पर नए कंटेंट लॉन्‍च के साथ फ्री इन-गेम कंटेंट का उठाएं आनंद, जिसमें शामिल है लूडो किंग (भारत में नंबर 1 डाउनलोडेड मोबाइल गेम) और वर्ल्‍ड क्रिकेट चैम्पियनशिप 3 पर कंटेंट।  

Related posts:

जिंक की समाधान परियोजना जावर क्लस्टर में पशु स्वास्थ्य के 30 शिविरों में 9297 पशुओं का हुआ इलाज

प्रोबिल्ट इंडस्ट्री का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

Hindustan Zinc Boosts Production and Safety with Emerging-Tech

दो वर्ष के बच्चे की किडनी में कैंसर की गांठ का सफल ऑपरेशन

आईएसबी हैदराबाद ने जीता वेदांता का केस स्टडी कंपटीशन

हिन्दुस्तान जिंक वर्ष 2024 के लिए भारत की शीर्ष 50 ग्रेट मैनेजर कंपनियों में

HDFC Bank gains 18.4 percent in Q2 Result

Hindustan Zinc signs MoU with Normet for electric vehicles

सीग्राम्स 100 पाइपर्स पौधारोपण को समर्पित भारत के पहले एनएफटी की पेशकश कर ‘नाऊ फंडिंग टुमॉरो’ लेकर आ...

AEPS MarketLeader, “PayNearby” has been successful in transforming the lives of itsretailers

चंदेरिया जिंक स्मेल्टर में सुरक्षा यात्रा आरोहण की 6वीं वर्षगांठ का आयोजन

KBC Global Limited Singapore based Fund Maybank Kim Eng Securities Picks up Stake