उदयपुर। श्री सांवलिया सेठ की भंडार दानपेटी 24 मार्च फाल्गुन मास शुक्लपक्ष चतुदर्शी रविवार को खोली गई जिसमें अथाह धनराशि निकली। मंदिर मंडल ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि प्रतिमाह सांवलिया सेठ की भंडार दानपेटी खोली जाती है। इस बार होली के चलते डेढ़ माह में खोली गई। इसकी गणना में अब तक 13 करोड़ 1 लाख 80 हजार रूपये की दानराशि प्राप्त हुई। शेष दानराशि की गणना बुधवार प्रात: 10 बजे से होगी।