राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी का अनावरण

उदयपुर। आइपीएल 2021 के लिए राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी का अनावरण उनके घरेलू मैदान पर किया गया और इसके लिए उन्होंने 2021 सीजन के लिए अपनी जर्सी को पेश करने के लिए रेड बुल इंडिया के साथ साझेदारी में एक बेहतरीन शो का आयोजन किया। सवाईमानसिंह स्टेडियम में शानदार 3डी प्रोजेक्शन और लाइट शो के दौरान नई जर्सी का अनावरण किया गया। एक ऑडियो-विजुअल शोकेस का स्टेडियम से दुनिया भर के प्रशंसकों और मुंबई में उनके बायो-बबल में राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाडिय़ों के लिए लाइव प्रसारण किया गया था। यह शोकेस हर चीज का उत्सव था जिसे रॉयल्स के प्रशंसक अपने दिल में रखते हैं। इसमें स्टेडियम, जयपुर शहर, राजस्थानी संस्कृति और वहां के खूबसूरत दृश्य शामिल हैं। साथ ही रेड बुल के साथ फ्रैंचाइजी का जुड़ाव कैसे उन्हें तेज गति, नए विचारों को सामने लाने और टीम को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है, यह इसका भी एक प्रतिबिंब है।
शो की शुरुआत सवाईमानसिंह स्टेडियम में पिच से लेकर स्टैंड्स तक रोशनी करने के साथ हुई। इसके बाद, लाइव शो के लिए विशेष रूप से स्थापित स्क्रीन पर रोशनी डाली गई जहां स्टेडियम, शहर और राजस्थान के परिदृश्य का एक वीडियो मोंटाज उकेरा गया। इसे रेड बुल वाहनों और घटनाओं के हाई-स्पीड एक्शन शॉट्स के साथ मिलाया गया था। शो के हिस्से के रूप में रॉयल्स के खिलाड़ी नए सीजन के लिए जर्सी पहनकर खुद स्क्रीन पर 3डी प्रोजेक्ट के जरिए प्रस्तुत हुए। वे अपने प्रशंसकों को 2021 में पहनी जाने वाली गुलाबी और नीली जर्सी को पहली बार दिखा रहे थे।
राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर और रेड बुल एथलीट रियान पराग ने आईपीएल 2021 के लिए मुंबई के टीम होटल से सवाईमानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की इस अनूठी जर्सी का अनावरण देखने का अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि पिछले साल राजस्थान रॉयल्स की टीम यह देखकर दंग रह गई थी जब रेड बुल एथलीट दानी रोमन दुबई में हमारे होटल के बीचसाइड की ओर उडक़र आए और आइपीएल 2020 के लिए टीम को अद्भुत जर्सी सौंपी। इस साल भी जर्सी पेश करने के लिए एपिक शोकेस हुआ और इसकी परिकल्पना रेडबुल ने तैयार की और हम इस सीजन में अपने फैंस को गर्व महसूस कराने के लिए तत्पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस ने नई जर्सी का खुलासा होने के बारे में बताते हुए कहा कि नई जर्सी का यह अविश्वसनीय खुलासा है। वर्ष 2015 में जब मैं रॉयल्स के लिए खेला था, तब से लेकर अब तक जर्सी में काफी बदलाव आया है और यह एक सुंदर जर्सी है। मैं फिर से इस टीम का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं और मुझे गर्व है कि जर्सी की इस डिजाइन के पीछे इसकी नींव ही मुख्य प्रेरणा है।
संस्थापक और क्रिएटर डायरेक्टर विभोर खंडेलवाल ने कहा कि क्रिएटिव फैक्ट्री ने इस अनूठे जर्सी रिवील के निष्पादन में मदद की। मैं राजस्थान रॉयल्स के नए जर्सी लॉन्च के लिए हमें प्रोजेक्शन मैपिंग सामग्री को डिजाइन और निष्पादित करने का अवसर देने के लिए रेड बुल इंडिया की पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहूंगा। यह इवेंट न केवल अपने रचनात्मक दृष्टिकोण में अद्वितीय है, बल्कि इसे निष्पादित करने में लगने वाला समय भी महतवपूर्ण है। रेड बुल इंडिया और क्रिएटिव फैक्ट्री की दोनों टीमों ने मिलकर अपने अनुभवों, नवीनतम तकनीक और रचनात्मक दिमाग का उपयोग करके इस काम को केवल 10 दिनों में पूरा किया है।

Related posts:

सांची ग्रुप द्वारा वूमन अचीवर्स अवाड्र्स सम्मान 2022 का आयोजन

HDFC Bank Parivartan launches scholarship to support national andinternational level women athletes

शेयर बाज़ार में कई शेयरों से निवेशकों को हुआ भारी नुकसान

जेके ऑर्गेनाइजेशन ने कोविड-19 से लडऩे के लिए अपने प्रयासों को ओर मजबूत किया

मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने राजस्थान में अपनी उपस्थिति बढ़ाई

एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया ‘एक्सिस कंजम्पशन ईटीएफ’

HDFC Bank named ‘Best Bank in India’ at Euromoney Awards 2022

JK Tyre revenue up 31%, crossed Rs.12,000 crore in FY22

Bollywood Fashionista Ananya Panday Hosts a ‘Fashion and Glow Up’ Experience, only on Airbnb

UNION MINISTER SMRITI ZUBIN IRANI ROLLS OUT VEDANTA NAND GHAR TELEMEDICINE PROGRAM

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल मुंबई रत्न पुरस्कार से सम्मानित

जिंक की कायड़ माइंस को गोल्डन पीकाॅक एनवायरमेंट अवार्ड