अशोक लेलैंड की नवीनतम रेंज ‘एवीटीआर’ उदयपुर के ग्राहकों को डीलिवर

उदयपुर। हिंदुजा ग्रुप की मशहूर कंपनी और भारत के प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता, अशोक लेलैंड, मॉड्युलर ट्रक्स की अपनी नवीनतम रेंज ‘एवीटीआर’ की 1350 से अधिक गाडिय़ां देशभर में डीलिवर कर चुका है। उदयपुर में कंपनी ने  i-Gen6 BS-VI  तकनीक युक्त एवीटीआर को लॉन्च किया। इस मौके पर अशोक लेलैंड के सीओओ, अनुज कथूरिया और डीलर्स परिवार मौजूद रहा। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से ग्राहकों को ट्रकें सौंपी।
अशोक लेलैंड के सीओओ अनुज कथूरिया ने बताया कि हमारे ट्रक्स की एवीटीआर रेंज ग्राहकों को नवीनतम तकनीक एवं नवाचार प्रदान करती है। हमारी अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है और कारोबार सामान्य हो रहे हैं, ऐसे में ये ट्रक्स सामानों को ढोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। चूंकि लागत प्रबंधन बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए ये नई ट्रकें सर्वोत्तम कोटि के परिचालन एवं मेंटनेंस लागत सहित टोटल कॉस्ट ऑफ ओनरशिप (टीसीओ) की दृष्टि से मानक कायम करेंगी। एएमपीएल के विश्वसनीय पार्टनर्स के साथ, हमें उदयपुर में कारोबार बढऩे की उम्मीद है।
अशोक लेलैंड के ‘एवीटीआर’ ट्रक्स की सात डिजाइन पेटेंट्स हैं। ये ट्रक्स मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर बनी हैं और इनमें क्षमतावान इंजन लगा हुआ है, जो कि भारतीय वाणिज्यिक वाहन उद्योग में अपने तरह का पहला इंजन है। इन ट्रकों की 18.5 टन से लेकर 55 टन तक की श्रेणी के हैवी कॉमर्शियल व्हीकल्स की समूची रेंज के लिए एक ही प्लेटफॉर्म पर एक्सल कॉन्फिग्युरेशंस, लोडिंग स्पैन्स, केबिन्स, सस्पेंशंस व ड्राइवट्रेन्स के कई विकल्प हैं। इनकी मदद से ग्राहक अपने प्रयोगों एवं व्यावसायिक आवश्यकताओं के हिसाब से सबसे उपयुक्त तरीके से गाडिय़ों को कॉन्फिगर कर सकते हैं।
एवीटीआर प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक उनके प्रोडक्ट को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं जिससे ग्राहकों को बेहतर परिचालन लाभ मिलेगा। कंपनी, किसी भी ग्राहक के लिए लाखों वर्चुअल कॉम्बिनेशंस के चलते बेहतर मार्केट कवरेज के साथ तेज टर्नअराउंड प्रदान कर सकेगी। मॉड्युलर प्लेटफॉर्म, ड्राइवर्स के लिए बेहतर सुरक्षा, अधिक आराम, उच्च  विश्वसनीयता एवं अधिक टिकाऊपन प्रदान करेगा। यह प्लेटफॉर्म रिमोट डायग्नॉस्टिक्स के साथ आधुनिकतम आइ-अलर्ट फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम युक्त है। पूरे भारत में अशोक लेलैंड के 1000 से अधिक टच पॉइंट्स हैं ताकि प्रभावी तरीके से ग्राहकों को सेवा प्रदान की जा सके।

Related posts:

PPBL FASTag: Here are 5 unique benefits

सिटी पैलेस में ‘हाउजियम’ एक अनोखा संग्रहालय पर एक विशेष व्याख्यान

Paytm brings Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) health insurance on its app,  ​​enables Indian...

देबारी फायर सेफ्टी की तत्परता से टली बड़ी घटना

टोयोटा ने उदयपुर में बी-एसयूवी सेगमेंट में ‘अर्बन क्रूजऱ हाइराइडर’ लॉंच किया

Hindustan Zinc wins at ESG India Leadership Awards -Leadership in Environment and Green House Gas Em...

दीपाली मामोदिया क्विज प्रतियोगिता में रही भारत में अव्वल

Mahindra First Choice Wheels achieves another milestone; digitally launches 34 used car stores in a ...

बच्चों के टीकाकरण में देरी न करें

विश्व हृदय दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

Hindustan Zinc’s Dariba Smelting Complex wins Prestigious CII-National Awards for Excellence in Wate...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *