उदयपुर। पेसिफिक डेन्टल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, देबारी द्वारा शनिवार को एसोसियेशन ऑफ आरेल एण्ड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी द्वारा सेव लाइफ एव सेव फेसेज जागरूकता अभियान चला कर बिछड़ी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 से 12 तक के छात्र एवं छात्राओं को सडक़ दुर्घटना से बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया। संपूर्ण भारत में चल रहे जागरूता अभियान में प्रथमतया 18 से 25 वर्षीय युवाओं को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेलट पहने की महता समझाई गई। इस कार्यक्रम में पेसिफिक डेन्टल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के प्रिंसिपल डॉ. भगवान दास राय, विभागाध्यक्ष डॉ. हिमांशु गुप्ता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिछड़ी की प्रधानाचार्य डॉ. सुनिता बोरीवाल, बिछड़ी के उपसरपंच लोकेश पालीवाल आदि उपस्थित रहे।