लेकसिटी के मॉडल स्कूल के रूप में विकसित हो रहा है बेदला गाँव का बालिका स्कूल

उदयपुर : शहर से सटे बेदला गाव में स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अब जिले में एक मॉडल के रूप में विकसित हो रहा है। कुछ समय पूर्व भामाशाह की मदद से पूरे स्कूल परिसर को 16 सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में कैद किया गया । अब बड़गाँव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ के अथक प्रयास से स्कूल की बालिकाओ के बैठने के लिए अच्छी क्वालिटी की 200 प्लास्टिक चेयर और 50 कम्प्यूटर टेबल दिलवाए है।  उपप्रधान राठौड़ ने स्कूली छात्राओं के बैठने के लिए पायरोटेक वर्कस्पेस सॉल्यूशन प्राइवेट लि. के सहयोग से यह व्यवस्था करवाई है । स्कूल की प्रिंसिपल निर्मला आसिया ने बताया कि स्कूल में टेबल-कुर्सी मिलने से बच्चियों को काफी फायदा मिलेगा । आसिया ने इस मौके पर बड़गाँव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, डॉ आशिष सिंघल, पायरोटेक कम्पनी के आदित्य कोचर, राऊंड टेबल ऑफ इंडिया के सौरभ कोठारी और अन्य लोगो का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर प्रतापसिंह राठौड़ ने भामाशाहो का आभार व्यक्त करते हुए साफ किया कि उनकी और से लगातार प्रयास किये जा रहे है,ताकि स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों को एक अच्छा और सौहार्द पूर्ण वातावरण स्कूल में मिल सके । राठौड़ ने कहा कि आने वाले समय के गाँव के स्कूलों को और भी नवाचारों के माध्यम से विकसित किया जाएगा । राउंड टेबल ऑफ इंडिया के चेयरमैन सौरभ कोठारी, पायरोटेक कम्पनी के आदित्य कोचर, शशांक सिंघवी, मनन माण्डवत, शबनब तौबवाला, डॉ हर्ष बक्षी, अनंजय जैन की मौजूदगी में इस फर्नीचर को स्कूल को समर्पित किया गया । इस मौके पर प्रतापसिंह राठौड़, प्रिंसिपल निर्मला आसिया और अध्यापिका प्रीति पालीवाल मौजूद रहे । फर्नीचर को पाकर स्कूल की छात्राएं काफी प्रसन्नचित मुद्रा में नजर आयी । फर्नीचर की कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रुपये के आसपास है ।

Related posts:

वल्र्ड इंजीनियरिंग दिवस मनाया

200 करोड़ के मुनाफे का लालच देकर 30 करोड़ हड़पने का आरोप, फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी, प्रोड...

आरजू की डॉक्टर बनने की ख्वाहिश

आईआईआरएफ की रैंकिंग में विद्यापीठ राजस्थान में दूसरे, राष्ट्रीय स्तर पर 37वें पायदान पर

उदयपुर में कोरोना के 1202 नये रोगी मिले

Hindustan Zinc’s Third Consecutive Win at 53rdAll India Mine Rescue Competition

गर्ल्स शतरंज खेल प्रतियोगिता में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल रनरअप

उदयपुर शहर को मिली बड़ी सौगात

आदिकाल से ही मेवाड़ कलाओं का संरक्षक, पूर्वजों ने यहां की कलाओं-कलाकारों को आश्रय-प्रोत्साहन देने मे...

सेलिंग एक्सपिडिशन कैम्प का शुभारंभ

आठ करोड़ की लागत से बनने वाली टंकी के निर्माण का शुभारंभ

वंचित वर्ग के 26 बच्चों के 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 100 प्रतिशत अंक