बिग बाजार उदयपुर लाया दो घंटे में होम डिलीवरी का ऑफर

उदयपुर में ग्राहकों को दो घंटे में ताजे फल व सब्जियों, ग्रॉसरी, कपड़े एवं रसोई के सामान की डिलीवरी की मिलेगी सुविधा

उदयपुर (Udaipur)। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच ग्राहकों को सुरक्षित शॉपिंग का अनुभव देने के लिए फ्यूचर ग्रुप की हाइपरमार्केट रिटेल चेन बिग बाजार (Big Bazaar ) ने ‘दो घंटे में होम डिलीवरी’ पहल की शुरुआत की है।

उदयपुर में ग्राहक अब होम डिलीवरी के लिए ग्रॉसरी, कपड़े, घर एवं रसोई के सामान की विस्तृत रेंज से सामान चुन सकेंगे। इनमें ताजे फल एवं सब्जियां, अंडे, ब्रेड, चावल, आटा, दाल, नमक, चीनी आदि जैसे रोजाना के प्रयोग के सामान भी उपलब्ध होंगे। ग्राहक ताजा बेक किए हुए ब्रेड, कपकेप, कुल्चा और डेयरी उत्पाद भी मंगा सकेंगे।

फ्यूचर ग्रुप ( Future Group ) के संस्थापक एवं सीईओ किशोर बियानी ( Kishore Biyani )ने कहा कि हमारे ग्राहकों का हित और उनकी सुरक्षा हमारे लिए हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता रहा है, विशेषतौर पर इस महामारी के दौर में। हम चाहते हैं कि हमारे ग्राहक घर में रहें और सुरक्षित रहें। ग्राहक प्रोडक्ट चुन सकते हैं और अपने घर में सुरक्षित रहते हुए ऑर्डर कर सकते हैं। मात्र 2 घंटे के भीतर सामान उनके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा। बिग बाजार ग्राहकों के घर पर ही वो सब सेविंग्स और वैल्यू उपलब्ध कराएगा, जो उनकी जरूरत है।

होम डिलीवरी के लिए वेबसाइट shop.bigbazaar.com पर या बिग बाजार के एप पर ऑर्डर किया जा सकता है। मोबाइल एप को गूगल प्ले और एपस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह सर्विस सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध होगी। होम डिलीवरी के लिए कम से कम 500 रुपये का ऑर्डर करना होगा। 49 रुपये की डिलीवरी फीस के साथ ऑर्डर डिलीवर कर दिया जाएगा। एक हजार रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा। होम डिलीवरी की अहम बातों में उत्पादों की विस्तृत रेंज पर 50 फीसदी छूट के साथ ही ग्राहकों को 1500 या इससे ज्यादा की खरीदारी पर 200 रुपये का कैशबैक भी शामिल है।

बिग बाजार के स्टोर नवजात एवं बच्चों के लिए भी फॉर्मूला, फीडिंग बोतल, एक्टिविटी बुक, नोटबुक आदि की भी होम डिलीवरी कर रहे हैं। होम क्लीनिंग प्रोडक्ट, रसोई के सामान के साथ-साथ कपड़े भी होम डिलीवरी किए जा रहे हैं।

बिग बाजार की 2 घंटे में होम डिलीवरी की सर्विस देश में 150 से ज्यादा शहरों और कस्बों में उपलब्ध है। इस सुविधा के साथ बिग बाजार देश की पहली रिटेलर बन गई है, जो ऑनलाइन ऑर्डर पर लगभग सभी कंज्यूमर प्रोडक्ट पर इंस्टैंट होम डिलीवरी दे रही है। हर राज्य में स्टोर के साथ बिग बाजार असल मायनों में नेशनल रिटेलर है। कंपनी हर ग्राहक को नई और आधुनिक सेवाएं देने के मामले में हमेशा आगे रही है। हर शहर और उसके उपनगर में अपनी सेंट्रल लोकेशन के दम पर बिग बाजार लगभग शहरी भारत के हर पिन कोड पर ग्राहकों को सर्विस दे रही है। फ्यूचर ग्रुप का डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स का विस्तृत नेटवर्क पूरे भारत में फैला है और स्टॉक भरने और उत्पादों की उपलब्धता एवं ताजगी सुनिश्चित करने में इससे मदद मिलेगी।

Related posts:

रंग लाए सांसद डॉ मन्नालाल रावत के प्रयास

भारत की पहली 6-सीटर इंटरनेट एसयूवी हेक्टर प्लस लॉन्च

हिंदुस्तान जिंक द्वारा टीकाकरण अभियान में अब तक 20 हजार से अधिक कर्मचारियों और परिवार के सदस्य लाभान...

अमेजन डॉट इन द्वारा ‘राखी स्टोर’ की घोषणा

पीआईएमएस हॉस्पिटल उमरड़ा में ब्लड कैंसर को हराने वालों का सम्मान

STAR HFL, A RURAL FOCUSED HOUSING FINANCE COMPANY ANNOUNCES Q1 RESULTS. REGISTERS 474% INCREASE

दि इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया उदयपुर लोकल सेंटर ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

Nissan India names its upcoming technology-rich and stylish B-SUV ‘Nissan Magnite’

21 बंदूकों की सलामी के साथ रवाना हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

स्वतंत्रता दिवस पर धमाका रिकॉर्डस के पहले गीत हम हिन्दुस्तानी की प्रस्तुति

एचडीएफसी बैंक ने वित्तवर्ष 2022 में सीएसआर पर खर्च किये 736 करोड़ रूपये

National Energy Conservation Day: Hindustan Zinc announces energy savings of over 0.8 million GJ in ...