बिग बिलियन डेज़ 2021 के जरिए एमएसएमई और किराना के लिए अभूतपूर्व अवसर

द बिग बिलियन डेज़ के प्रति ग्राहकों में उत्‍साह

उदयपुर : फ्लिपकार्ट के सालाना आयोजन द बिग बिलियन डेज़ के 8वें संस्‍करण की शुरुआत सकारात्‍मक तरीके से हो चुकी है और शुरुआती रुझानों से देश में उपभोक्‍ताओं के उत्‍साही रवैये का स्‍पष्‍ट रूप से अंदाज़ा हो रहा है। साथ ही, एमएसएमई तथा अन्‍य विक्रेताओं के लिए फ्लिपकार्ट द्वारा उपलब्‍ध कराए विकास के इन अवसरों को भी देखा जा सकता है।

फ्लिपकार्ट प्‍लस ग्राहकों के लिए अर्ली एक्‍सेस की सुविधा के चलते, पिछले साल के मुकाबले इस बार 40 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गई है। दिलचस्‍प बात यह है कि 45 प्रतिशत ग्राहक मांग देश के टियर 3 एवं अन्‍य छोटे शहरों से आयी है जो फ्लिपकार्ट के प्‍लेटफार्म पर उपलब्‍ध हाइ वैल्‍यू गुड्स/आइटम्‍स को लेकर उनकी प्राथमिकताओं का सूचक है। इस फेस्टिवल के लिए ग्राहकों के स्‍तर पर पहले से ही काफी उत्‍साह बन चुका था और करीब 2 मिलियन ग्राहकों ने अर्ली एक्‍सेस से पहले ही मात्र 1 रु के बदले लगभग 5 मिलियन प्रोडक्‍ट्स की प्री-बुकिंग करा ली थी।

देश में त्‍योहारों के मौके पर जारी उत्‍साह के मद्देनज़र, फ्लिपकार्ट ने इस साल ग्राहकों के लिए ‘बीबीडी शगुन’की भी पेशकश की है। इस पेशकश के तहत्, अर्ली एक्‍सेस के पहले 12 घंटों में ही 250,000 से अधिक ग्राहकों ने 2 करोड़ रु से अधिक की रकम को रीडीम कराया है। ‘बीबीडी स्‍पेशल्‍स’के तहत् पेशकश ग्राहकों के बीच मनपसंद बनी हुई हैं और अर्ली एक्‍सेस के शुरुआती 12 घंटों के भीतर 100,000 से ज्‍यादा ग्राहकों ने इन प्रोडक्‍ट्स को ऑर्डर किया है।

नंदिता सिन्‍हा, वाइस प्रेसीडेंट – कस्‍टमर एंड ग्रोथ, फ्लिपकार्टने कहा, ”इस साल, द बिग बिलियन डेज़ की शुरुआत ग्राहकों और विक्रेताओं के स्‍तर पर उत्‍साही भागीदारी के साथ हुई है। ई-कॉमर्स निश्चित रूप से आम जनता के बीच लोकप्रिय हो रहा है और यह स्‍पष्‍ट है कि यूज़र-फ्रैंडली टैक्‍नोलॉजी तथा फाइनेंस के स्‍तर पर नई पेशकश के चलते ग्राहकों के बीच इसकी स्‍वीकार्यता लगातार बढ़ रही है। हम आने वाले वर्षों में भी ग्राहकों के लिए बैस्‍ट वैल्‍यू और नए फीचर्स एवं सॉल्‍यूशंस के साथ अपने प्‍लेटफार्म पर शानदार पेशकश करना जारी रखेंगे। साथ ही, विक्रेताओं एवं एमएसएमई के लिए भी अपने इकोसिस्‍टम को मजबूती देते रहेंगे ताकि लाखों लोगों के लिए बेहतर आमदनी और आजीविका के साधनों में विस्‍तार होता रहे। हम आने वाले साल में बेहतर समृद्धि और सभी की खुशहाली की कामना करते हैं।’

Related posts:

एचडीएफसी बैंक ने एमिटी ग्लोबल बिज़नेस स्कूल के साथ राईज़िंग बैंकर्स प्रोग्राम लॉन्च किया

From Pollard to AB De Villiers, 12 cricketers who have taken the #BreakTheBeard challenge this IPL

Amazon plans training workshop in Udaipur to help MSMEs export their products to 180 countries using...

पंजाब में अपने साहसिक प्रदर्शन से जिंक फुटबॉल अकादमी टीम ने दिल जीता

पेलियेटिव एवं कॉम्प्रिहेन्सिव क्लिनिक का शुभारंभ

एमवे इंडिया ने प्रस्तुत किए त्वचा की देखभाल संबंधी अनुकूलित समाधान; आर्टिस्ट्री सिग्नेचर सिलेक्ट पर्...

HDFC Bank’s Xpress Car Loan adjudged ‘Best in Class Lending Solution’ at Global Fintech Fest

स्पाइन सर्जरी कर दी मरीज को राहत

संध्या रासकतला बनी अप्रतिबंधित श्रेणी में भारत की पहली महिला खान प्रबंधक

रैपिडो ऑटो ने दिल्ली एनसीआर में प्रवेश किया; भारत में 11 अतिरिक्त शहरों में विस्तार किया

JK Tyre & Industries Ltd appoints Anuj Kathuria as President (India)

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा