नीलकंठ आईवीएफ की 21वीं वर्षगांठ पर बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर उदयपुर आए

वर्षगांठ समारोह और मेगा इनफर्टिलिटी जागरूकता कैंप में की शिरकत
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
 अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित, नीलकंठ आईवीएफ उदयपुर, (Neelkanth IVF Udaipur) आईवीएफ, आईयूआई, आईसीएसआई, एम्ब्रयो फ्रीजिंग और विट्रीफिकेशन के साथ-साथ लेप्रोस्कोपिक और हिस्टेरोस्कोपी सर्जरी जैसी उन्नत तकनीक सहित फर्टिलिटी ट्रीटमंट प्रदान करता है।
नीलकंठ आईवीएफ उदयपुर में नीलकंठ आईवीएफ़ की 21वीं वर्षगांठ और मेगा इनफर्टिलिटी जागरूकता कैंप में बॉलीवुड आइकन गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) आए। गुलशन ग्रोवर इनफर्टिलिटी की समस्या से जूझ रहे दम्पतियों को समस्या का सामना करने और फर्टिलिटी विशेषज्ञ से सलाह लेने की बात पर ज़ोर देते हैं। उनका कहना है की जब एक दंपति का माता-पिता बनने का सुख एक साथ है तो नि:संतानता की समस्या में भी पति पत्नी दोनों को समाधान ढूँढना चाहिए और फर्टिलिटी विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए।


नीलकंठ आईवीएफ की निदेशक और और सीनियर प्रजनन विशेषज्ञ डॉ. सिमी सूद (Dr. Simi Sood) ने नीलकंठ आईवीएफ द्वारा नि:संतान दंपत्तियों की सेवा के 21 वर्ष पूरे करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। नि:संतानता के बारे में उन्होंने बताया कि हम बढ़ती जागरूकता से खुश हैं और इस बात की भी खुशी है कि बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर समाज में इनफर्टिलिटी के बारे में जागरूकता फैलाने के उनके मकसद में उनका समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने समाज में इनफर्टिलिटी से जुड़ी वर्जनाओं को तोडऩे के महत्व पर जोर दिया।


नीलकंठ आईवीएफ के वैज्ञानिक निदेशक डॉ. आशीष सूद (Dr. Ashish Sood) ने इनफर्टिलिटी यानि नि:संतानता की व्यापकता पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे हमारी आबादी का 10-14 प्रतिशत प्रभावित होता है, जिसमें से 40-50 प्रतिशत समय पुरुष कारक भी इनफर्टिलिटी के लिए जिम्मेदार होता है। उन्होंने मेगा इनफर्टिलिटी कैंप जैसे आयोजनों के माध्यम से जागरूकता पैदा करने और एडवांस फर्टिलिटी ट्रीटमंट के बारे में जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. आशीष सूद ने कहा कि नीलकंठ आईवीएफ ने अपनी 21 साल की एक सफल यात्रा पूरी की है और हम उन सभी के आभारी हैं जो नीलकंठ की टीम का हिस्सा रहे हैं। हमारा मानना है कि हर जोड़ा माता-पिता बनने का हकदार है। हमारा लक्ष्य अपने पेशंट्स को सर्वोत्तम संभव फर्टिलिटी ट्रीटमंट प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि नीलकंठ आईवीएफ द्वारा विशेष छूट और ऑफर के साथ आयोजित होने वाले मेगा कैंप उन जोड़ों की मदद के लिए भी आयोजित किए जाते हैं जो उच्च लागत वाले फर्टिलिटी ट्रीटमंट का खर्च उठाने में असमर्थ हैं। उनका लक्ष्य आईवीएफ उपचार को सभी के लिए किफायती बनाना और गुणवत्तापूर्ण फर्टिलिटी ट्रीटमेंट प्रदान करना है। इस मेगा इनफर्टिलिटी कैंप का उद्देश्य लोगों को पुरुष और महिला इनफर्टिलिटी के मुद्दों, और नयी ट्रीटमंट तकनीकों के बारे में जागरूक करना और आईवीएफ से जुड़े मिथकों को दूर करना है।
नीलकंठ आईवीएफ, उदयपुर, डॉ. सिमी सूद और डॉ. आशीष सूद द्वारा स्थापित एक एनएबीएच- मान्यता प्राप्त एडवांस फर्टिलिटी सेंटर है। डॉ. सिमी सूद और डॉ. आशीष सूद ने दक्षिणी राजस्थान में आईवीएफ की शुरूआत की और उन्हें इस क्षेत्र की पहली सफल ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ देने का श्रेय भी जाता है। आईवीएफ को किफायती बनाने के मिशन के साथ, नीलकंठ आईवीएफ़ सेंटर फर्टिलिटी समाधान चाहने वाले दम्पतियों के लिए एक अत्याधुनिक आईवीएफ़ केंद्र बन गया है। एडवांस फर्टिलिटी तकनीकों के साथ, नीलकंठ आईवीएफ ने पूरे राजस्थान में फर्टिलिटी ट्रीटमंट में क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Related posts:

जिंक फुटबॉल अकादमी ने राजस्थान लीग में तीसरा स्थान हासिल किया

REGISTRATION OPEN FOR ZINC PRATIBHA ONLINE TALENT HUNT FOR INDIAN CLASSICAL & FOLK INSTRUMENTAL MUSI...

Excon 2019 opens on a high note as Sany India receives a delivery order for 130 Excavators from SREI...

सजल नयनों से विदा हुईं 51 बेटियां, 102 परिवारों के घर सजी खुशियों की डोली

Hindustan Zinc Supported Farmers Achieve INR 5 Cr Revenue Through Five Farmer Produce Organizations

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैंसर सेंटर द्वारा राजस्थान स्टेट चैप्टर के अंतर्गत 2 कार्यशाल...

कलक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता

निःशुल्क कृत्रिम अंग शिविर में 300 से ज्यादा दिव्यांगों के हाथ-पैरों का लिया मैजरमेन्ट

विपदाओं के संकर्षण से ही दैदीप्यमान होता है भक्त का व्यक्तित्व: साध्वी वैष्णवी भारती

ओसवाल सभा के चुनाव में दिलचस्प मोड, निवर्तमान अध्यक्ष मेहता ने आकर दिलाई कोठारी को शपथ

श्री गुंसाईजी महाराज के उत्सव पर विशाल बावा ने किया लालन बगीची के जीर्णोद्वार का लोकार्पण

Banasthali Vidyapith Girls explore Study Abroad opportunities by attending a seminar on"Chase your D...