वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2022 के संगीत से सुरीली होगी लेकसिटी

संगीत प्रेमियों के लिये 16 से 18 दिसंबर तक आयोजन की थीम सारंगी वाद्य पर होगी केंद्रित
पेपोन, रघु दीक्षित सहित देश और दुनिया के कलाकार देगें प्रस्तुती
उदयपुर :
जस्ता, सीसा और चांदी उत्पादक, वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक के प्रायोजन से झीलों के खूबसूरत शहर उदयपुर में देश के सबसे बड़े विश्व संगीत महोत्सव वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का छठा संस्करण आयोजित होगा। इस उत्सव की संकल्पना सहर द्वारा की गयी है जिसमें 16 से 18 दिसंबर तक 100 से अधिक सुप्रसिद्ध संगीतकार अपनी प्रस्तुती देगें। महोत्सव का छटा संस्करण भी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। इस संगीतउत्सव में हर बार 45,000 से अधिक संगीत प्रेमी सुर और ताल के साथ झूमनें को बेताब रहते है जो कि देश के सबसे बड़े संगीत कला आकर्षणों में से एक है।
इस बार यह कार्यक्रम दम लगा के हईशा, सुल्तान और संजू फिल्म के प्रसिद्ध पाशर््व गायकों में से एक पेपोन की प्रस्तुती का गवाह बनेगा, जिन्होंने इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में मोह मोह के धागे, बुल्लेया और बाबा बोलता है बस हो गया की प्रसिद्ध धुनों को स्वर दिया हैं। इस उत्सव में रघु दीक्षित भी संगीत प्रेमियों को लुभाएगें, जिन्होंने गली बॉय, शेफ, कोड्स जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी है। इसके अलावा, वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में देश के ख्यातनाम कलाकार कामाक्षी खन्ना, धु्रव विश्वनाथ और नंदिनी शंकर, पुर्तगाल की फाडो गायिका कातिया गुएरेइरो, कोलंबिया, चिली, पनामा, पैराग्वे के,एबाकोराओं एवं पुर्तगाल के अलबलूना सहित अन्य कलाकार भी अपनी प्रस्तुती देगंें।
वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2022 की मुख्य थीम “राजस्थान के भूले हुए संगीत वाद्ययंत्रों और परंपराओं का संरक्षण और प्रचार” है, जहां उत्सव सारंगी पर केंद्रित होगा, ताकि युवा पीढ़ी को अपनी विरासत से रूबरू एवं सरंक्षित करने के लिए प्रेरित किया जा सके। सारंगी यूनेस्को द्वारा संरक्षित संगीत परंपरा है।
वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के हिस्से के रूप में, पहली बार हिंदुस्तान जिंक ने वेदांता टैलेंट हंट की शुरुआत की है जिसके माध्यम से संगीत प्रेमियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाने का एक प्रयास किया गया है। टैलेंट हंट में 12 से 30 वर्ष की आयु के संगीतकारों से राजस्थान के 5 जिलों उदयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और भीलवाड़ा से 90़ से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं।

Related posts:

डॉ. लक्ष्यराज सिंह की महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात 

हिन्दुस्तान जिंक मास्टर्स ऑफ रिस्क अवार्ड से सम्मानित

पीआईएमएस में कार्यशाला आयोजित

जयपुर में सीएम का आवास फतवा हाउस है जहां से सनातन धर्म के खिलाफ फतवे जारी होते: बालकनाथ

Hindustan Zinc Earns (A-) Leadership Band Scores from CDP for Climate Change and Water Security Exce...

सुचि सेमीकॉन द्वारा 870 करोड़ रुपये का सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित

Flipkart hosts the fourth edition of ‘Crafted by Bharat’ on 74th Republic Day to support Indian arti...

पिम्स के विद्यार्थियों का फेमिली अडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत धोल की पाटी में विजिट

Reliance Foundation announces Vantara - a comprehensive Animal Rescue, Care, Conservation and Rehabi...

वेदांता के चैयरमेन अनिल अग्रवाल ने कोविड -19 से प्रभावित कमजोर समुदायों की आजीविका की रक्षा के लिए 1...

Polybion celebrates World Health Day

महावीर युवा मंच संक्रांति मिलन समारोह आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *