उदयपुर। प्रो. अय्यर की स्पेशल क्लास कोलाज शब्द की उत्पत्ति और कला के क्षेत्र में इसकी उपयोगिता को लेकर गुरुवार को यूआईटी सर्किल स्थित वीआईएफटी कॉलेज में प्रो. श्रीनिवासन अय्यर की कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें उन्होंने फाइन आर्ट, फैशन और इंटीरियर डिजाइन स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को इस कला से संबद्ध आधारभूत और तकनीकी तैयारी की बारीकियां साझा की। प्रो. अय्यर ने रचानात्मक कोलाज के विभिन्न आयामों की चर्चा करते हुए थीम बेस्ड और एब्सट्रेक्ट कोलाज बनाने के गुर भी सिखाए। इससे पूर्व कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रिंसिपल विप्रा सुखवाल ने उपरना ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी पाठ्यक्रमों की फैकल्टी और विभागाध्यक्ष सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।