नारायण सेवा संस्थान में ‘अपनों से अपनी बात’ समारोह का समापन

उदयपुर : नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के सानिध्य में सेवा महातीर्थ परिसर में चल रहे पांच दिवसीय ‘अपनों से अपनी बात’ समारोह का रविवार को समापन हुआ। इस आयोजन में देशभर से चिकित्सा एवं पुनर्वास सेवाओं के लिए आए रोगियों, दिव्यांगजनों तथा उनके परिजनों ने उत्साह से भाग लिया।
समारोह के दौरान कई दिव्यांगजनों ने अपने जीवन के संघर्ष और नारायण सेवा संस्थान से प्राप्त सहयोग का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि संस्थान की सहायता से वे न केवल शारीरिक रूप से सक्षम बने, बल्कि आत्मनिर्भर जीवन की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी हुए। उन्होंने कहा कि अब उन्हें जीवन में नई आशाएँ और खुशियाँ प्राप्त हुई हैं। कुछ प्रतिभागियों ने भावुक होकर बताया कि यहाँ उन्हें निःशुल्क कृत्रिम अंग, चिकित्सा सहायता, पुनर्वास सेवाएं और मानसिक संबल मिला, जिससे उनका जीवन पूरी तरह बदल गया है।
समारोह में अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने दिव्यांग बच्चों एवं उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कहा – हर व्यक्ति कर्म करता है और वह स्वतंत्र है कि किस प्रकार का कार्य करे लेकिन कोई भी कर्म फल से बच नहीं सकता। इसलिए जरूरी है कि हम मानव सेवा के लिए जिएं और दूसरों की मदद करें। जीवन का उद्देश्य केवल अपने लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में अपंग हुए व्यक्तियों को उन्नत तकनीकों से लाभान्वित करने के लिए संस्थान निरंतर प्रयासरत है। संस्थान का लक्ष्य है कि दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने में कोई कमी न रहे। आवश्यक उपकरण, प्रशिक्षण और सहयोग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना ही संस्थान की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने नारायण सेवा संस्थान के सेवाभाव और सहयोग की भूरी-भूरी प्रशंसा की। समारोह में न केवल दिव्यांगजनों को आत्मविश्वास मिला, बल्कि समाज में मानव सेवा का महत्व भी उजागर हुआ।

Related posts:

Hindustan Zinc Nurturing Biodiversitywith Miyawaki Plantation

टीडी की टीम का ट्रॉफी पर कब्जा

Bajaj Finance hikes FD rates for most tenures by up to 60 bps; highest rate continues at 8.85% 

आईआईआरएफ की रैंकिंग में विद्यापीठ राजस्थान में दूसरे, राष्ट्रीय स्तर पर 37वें पायदान पर

एचडीएफसी एर्गो ने राजस्थान में रबी सीजन के लिये किसानों के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की

Hindustan Zinc’s Jeevan Tarang Initiative Fostering an Inclusive Society for Specially AbledChildren

फाउण्डेशन ने मनाया ‘उदयपुर स्थापना दिवस’

दर्शन डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल में वार्षिक दिवस एवं सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन

कलश एवं ध्वजादंड स्थापना हेतु हवन का शुभारंभ

सैमसंग गेलेक्सी एस20 प्लस और एस20 स्मार्टफोन लॉन्च

उदयपुर के जीवन्ता चिल्ड्रन हॉस्पिटल ने दिया कोरोना संक्रमित माँ के प्रीमेच्योर शिशु को नया जीवन

सात दिवसीय तम्बाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम संपन्न