क्रोध को क्षमा से शमन करें: प्रशांत अग्रवाल

उदयपुर। “एक समय  में अनेक कार्यों में उलझने के बजाय एक लक्ष्य तय कर उसे सतत प्रयासों से पूरा करना ही सफलता की कुंजी है। विफलता या पराजय केवल एक पड़ाव है, अंतिम परिणाम नहीं। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।”
यह विचार नारायण सेवा संस्थान में आयोजित ‘अपनों से अपनी बात’ कार्यक्रम के समापन पर संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने व्यक्त किए।
अग्रवाल ने कहा कि क्रोध मानव का सबसे बड़ा शत्रु है, जिसे क्षमा और संयम से शांत किया जा सकता है। मनुष्य को अपने ज्ञान, धन या बाहुबल पर घमंड नहीं करना चाहिए। सबसे बड़ा बल ईश्वर का होता है, जिसकी कृपा से एक छोटी चींटी भी हाथी को परास्त कर सकती है।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए दिव्यांगजनों ने अपनी भावनाएं और संस्थान से जुड़े अनुभव साझा किए। मेरठ के भानुप्रताप सिंह, वैशाली के मुकेश कुमार, राजसमंद के धर्मराज, दिल्ली के छोटूलाल, भीलवाड़ा के राजवीर, बांसवाड़ा के कपिल मेहता और सहारनपुर के मोहम्मद अली ने बताया कि जन्मजात या दुर्घटनावश हाथ-पांव में आई विकृतियों के कारण चलना-फिरना असंभव था लेकिन संस्थान में निःशुल्क सर्जरी, कृत्रिम अंग और कैलीपर के सहारे अब वे न केवल चल पा रहे हैं, बल्कि अपने दैनिक कार्य भी सहजता से कर पा रहे हैं।
प्रयागराज से आए मानसिंह ने बताया कि वे अपने चार वर्षीय पुत्र को लेकर संस्थान आए हैं, जिसके दोनों पांव जन्म से मुड़े हुए थे। संस्थान में एक पांव का सफल ऑपरेशन हो चुका है, और कुछ दिनों में दूसरे पांव का ऑपरेशन भी प्रस्तावित है।
इस अवसर पर दिव्यांगजनों की दृढ़ इच्छाशक्ति और संस्थान की सेवा भावना ने मिलकर एक बार फिर यह साबित किया कि सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर हर चुनौती पर विजय पाई जा सकती है।

Related posts:

प्रदेश में धरोहर संरक्षण के लिए हिन्दुस्तान जिंक एवं राजस्थान धरोहर प्राधिकरण ने किया 85 करोड़ का एमओ...

डॉ तुक्तक भानावत को मेवाड़ गौरव सम्मान

21 बंदूकों की सलामी के साथ रवाना हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

फील्ड क्लब में कृष्णावत उपाध्यक्ष तो भालमवाला ट्रेजरार बने

वर्तमान ही जीवन, उसे बेहतर बनाएँ : अग्रवाल  

हिंदुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा मेड़ता में निर्मित कक्षा-कक्ष का उद्घाटन

क्वालिटी और स्टेण्डर्ड के प्रोडक्ट्स की शपथ के साथ एसीपीआई द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन...

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी स्मेल्टर के आस पास 30 गावों में किया जा रहा सैनेटाइजेशन

दर्शन डेंटल कॉलेज में एनएएम थैरेपी की सफलता से ओष्ठ एवं तालु विदर से पीड़ित बच्चों में आशा की किरण

विश्व जल दिवस मनाया

Alakh Nayan Mandir partners with Standard Chartered Bank to launch 3 primary eye care centres (Visio...

हिंदुस्तान जिंक ने मात्र 1 वर्ष में 0.8 मिलियन गीगाजूल से अधिक ऊर्जा बचत की