गीतांजली यूनिवर्सिटी में कॉन्वोकेशन – 2024 का भव्य आयोजन

सीखने की निरन्तरता बनी रहे यही व्यक्ति के विकास के लिए आवश्यक: गजेन्द्रसिंह शेखावत
उदयपुर :
गीतांजली यूनिवर्सिटी द्वारा कॉन्वोकेशन – 2024 का आयोजन गीतांजली यूनिवर्सिटी के स्व. नर्मदादेवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में शुक्रवार को किया गया| मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि गजेन्द्रसिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री, संस्कृति और पर्यटन (लोकसभा) भारत सरकार, गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन व गीतांजली यूनिवर्सिटी के चांसलर जे.पी अग्रवाल थे | समारोह में वाईस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ एस. के लुहाडिया, रजिस्ट्रार मयूर रावल, बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट व एकेडमिक काउन्सिल के सदस्यों मौजूद थे |


कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई| मुख्य अतिथि गजेन्द्र सिंह शेखावत का स्वागत कपिल अग्रवाल ने किया जबकि जे.पी अग्रवाल का स्वागत डॉ. एस.के. लुहाडिया जी ने किया|
इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सभी विद्यार्थियों व उनके माता-पिता को इस महत्वपूर्ण यात्रा के लिए बधाई दी| उन्होंने कहा कि गीतांजली यूनिवर्सिटी के सभी फैकल्टी के मार्गदर्शन की वजह से आज छात्रों को ये मुकाम हासिल हुआ है| छात्रों को सही दिशा में सोच देने और आने वाली चुनोतियों के लिए तैयार करने में फैकल्टी का का योगदान सबसे महत्वपूर्ण होता है|

गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज गीतांजली यूनिवर्सिटी मेडिकल व शिक्षा के क्षेत्र में पूरा भारतवर्ष में जाना पहचाना नाम है| हमे भगवान को हेल्थकेयर प्रोफेशनल बनाने के लिए धन्यवाद करना चाहिए और सदा विनम्रता से रोगी के इलाज के प्रति सजग रहना चाहिए| विद्यार्थी भाव बना रहना अति आवश्यक है जिससे सीखने की निरन्तरता बनी रहती है और इसी से ही व्यक्ति का विकास होता है| आज पूरे विश्व की नज़र भारत पर टिकी हुई है क्यूंकि ये यंग इंडिया है और हुनर से परिपूर्ण है|

कार्यक्रम में गजेन्द्र सिंह शेखावत, जे.पी. अग्रवाल द्वारा गीतांजली यूनिवर्सिटी के एम.बी.बी.एस, फार्मेसी, नर्सिंग, डेंटल, फिजियोथेरेपी के 43 गोल्ड मेडल्स एवं 844 ग्रेजुएट्स, पोस्ट ग्रेजुएट व पी.एच.डी विद्यर्थियों को डिग्रीयां प्रदान की गयी| 5 बेस्ट ग्रेजुएट्स को भी गोल्ड मेडल्स भी प्रदान किये गए| साथ ही Honoris Causa की उपाधि से Emeritus Professors उपाधि पूर्व वाईस चांसलर डॉ ऍफ़. एस. मेहता, सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ ए.ए. सैफी को उनके चिकित्सा क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया -गया|
डॉ. एस.के लुहाडिया ने एनुअल रिपोर्ट पेश की जिसमें गीतांजली यूनिवर्सिटी में होने वाली रिसर्च, स्पोर्ट्स, स्टाफ ओवरव्यू, उपलब्धियां इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही उन्होंने गीतांजली हॉस्पिटल में मौजूद अत्याधुनिक सेवाओं के बारे में भी विवरण प्रदान किया|
जे.पी अग्रवाल ने डिग्रियाँ प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी । अंकित अग्रवाल ने गजेन्द्र सिंह शेखावत और जे.पी अग्रवाल की प्रशंसा की। चांसलर ने विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण करवाई| वोट ऑफ़ थैंक्स मयूर रावल ने दिया |संचालन डॉ उदीची कटारिया ने किया|

Related posts:

पिम्स हॉस्पिटल में भोजननली की सफल सर्जरी

सांची ग्रुप करेगा 40 वूमन अचीवर्स का सम्मान

बच्चों की जरूरतों के मुताबिक खुद को तैयार करेगा उदयपुर

HDFC Bank, A.R. Rahman & Prasoon Joshi present #HumHaarNahiMaanenge

हिंदुस्तान जिंक की सखी पहल से सशक्त हो रही 25 हज़ार से अधिक ग्रामीण और आदिवासी महिलाएं

महावीर युवा मंच 28 जून को मनाएगा दानवीर भामाशाह की जयंती

अरविन्दसिंह मेवाड़ ने किया पेलेस कैलेण्डर का विमोचन

हर्षमित्र सरूपरिया महावीर युवा मंच के महामंत्री मनोनीत

एक छोटे योद्धा की विजय : एनआईसीयू में समय से पहले जन्मे बच्चे की 60 दिन की यात्रा

महाकुंभ प्रयागराज में नारायण सेवा संस्थान का विशाल दिव्यांग सेवा शिविर शुरू

नि:शुल्क काढ़ा वितरण का 700 लोगों ने लिया लाभ

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटोरोला एज 50 – सिर्फ़ 25,999* रुपये की कीमत पर उपलब्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *