शुकवार को मिले मात्र 37 रोगी, पॉजिटिव दर 1.04 प्रतिशत रही
उदयपुर। उदयपुर में कोरोना अर्श से फर्श की ओर जा रहा है। शुक्रवार को 3554 जांचों में 37 नए कोरोना रोगी संक्रमित मिले हैं। गुरूवार की तुलना में आज कोरोना मरीज़ों का ग्राफ़ घटकर 1.04 प्रतिशत रहा। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शुक्रवार को मिले 37 पॉजिटिव रोगियों में 26 शहरी और 11 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। इनमें 1 कोरोना वारियर्स, 10 क्लॉज कांटेक्ट, 25 नये तथा 1 प्रवासी मरीज है। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 55841 हो गई है। इनमें से 53806 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। होम आईसोलेशन में 917 मरीज हैं। कुल ऐक्टिव केस 1350 हैं और अब तक 685 लोगों की मृत्यु हुई है।