उदयपुर। उदयपुर में शुक्रवार को 6 कोरोना संक्रमित मिले हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शुक्रवार को हुई 1421 जांचों में 6 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 4 शहरी तथा 2 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। इनमें दो क्लॉज कांटेक्ट तथा चार नये केस है। अभी तक 55459 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। होम आइसोलेशन में 55 तथा कुल एक्टिव केस 58 है।
उदयपुर में शुक्रवार को मिले 6 कोरोना संक्रमित
