उदयपुर (Udaipur)। जिले में बुधवार को हुई 3176 जांचों में 907 नए कोरोना रोगी संक्रमित मिले हैं। इनमें 578 शहरी और 329 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी (Dr Dinesh Kharadi) ने बताया कि शुक्रवार को मिले 907 रोगियों में 32 कोरोना वारियर्स, 282 क्लॉज कांटेक्ट, 588 नये मरीज तथा 05 प्रवासी रोगी हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 47865 हो गई है। इनमें से 37277 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। होम आईसोलेशन में 8758 मरीज हैं। कुल ऐक्टिव केस 10116 हैं और अब तक 472 लोगों की मृत्यु हुई है।