मेवाड़ के महाराणाओं और शिया दाउदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरुओं के ऐतिहासिक संबंधों पर दोनों के बीच सारगर्भित चर्चा
उदयपुर : शिया दाऊदी बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन बुधवार को सिटी पैलेस पहुंचें। डॉ. सैयदना साहब के सिटी पैलेस आगमन पर मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के श्रीजी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गर्मजोशी के साथ अगवानी कर मेवाड़ी परम्परा का निर्वहन किया। डॉ. सैयदना को सिटी पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दरबार हॉल, फतह प्रकाश में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और डॉ. सैयदना साहब के बीच करीब आधे घंटे तक शिष्टाचार भेंट हुई। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने शिया दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु को मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास से सम्बन्धित पुस्तकें भेंट कर उन्हें मेवाड़ के प्राचीन रिकॉर्ड के फोटो व बहिड़ों को दिखाया। मेवाड़ के महाराणाओं और शिया दाउदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरुओं के ऐतिहासिक संबंधों पर सारगर्भित चर्चा की। डॉ. सैयदना का सिटी पैलेस आगमन उनके मेवाड़ राजपरिवार के प्रति अथाह लगाव को प्रदर्शित करता है। डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दी से पहले साल 1866 में शिया दाऊदी बोहरा समुदाय के 47वें धर्मगुरु अब्दुल कादिर नजमुद्दीन बिन सैयदना तैय्यब ज़ैनुद्दीन ने सिटी पैलेस पहुचंकर महाराणा शम्भू सिंह मेवाड़ से भेंट वार्ता की थी। साल 1954 में 51वें आध्यात्मिक गुरु सैयदना ताहिर सैफुद्दीन ने भी सिटी पैलेस में महाराणा भूपाल सिंह से भेंट वार्ता की थी। इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने साल 2015 से 2022 के बीच तीन बार सैयदना साहब से भेंट वार्ता कर मेवाड़ी परम्परा का निर्वहन किया।
शिया दाउदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की सिटी पैलेस में डॉ. लक्ष्यराज सिंह से शिष्टाचार भेंट
