उदयपुर में डाबर च्यवनप्राश की पहल, बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु विशेष जागरूकता अभियान शुरू

उदयपुर : सर्दी भारत में सबसे ज़्यादा इंतज़ार किए जाने वाले मौसमों में से एक है, लेकिन यह सर्दी-खांसी और सांस की दिक्कतों जैसी कई बीमारियाँ भी ला सकता है; जो इस मौसम में सबसे ज़्यादा होती हैं और आमतौर पर कम इम्यूनिटी के कारण होती हैं। च्यवनप्राश लगभग 3000 साल पुराना और जाना-माना आयुर्वेदिक फ़ॉर्मूला है जिसका इस्तेमाल इम्यूनिटी बढ़ाने और खांसी-ज़ुकाम जैसे रोज़ाना होने वाले आम इन्फेक्शन से बचाने में मदद करता है।
उदयपुर में आज उदयपुर क्रिकेट अकादमी के 250 से ज़्यादा बच्चों के लिए एक स्पेशल सेशन के साथ इस ड्राइव को शुरू किया गया जिसमें प्रसिद्ध कोच विक्रम सिंह चौहान (प्रबंधक मुख्य कोच), विवेक शर्मा निदेशक उदयपुर क्रिकेट अकादमी और डाबर इंडिया के दिनेश कुमार शामिल हुए। इस सेशन का मकसद बच्चों में सर्दियों में बीमारियों से लड़ने के लिए अवेयरनेस पैदा करना था। बच्चों को बेसिक हाइजीन और पौष्टिक डाइट के ज़रिए अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के तरीकों के बारे में भी बताया गया।
डाबर इंडिया लिमिटेड के हेल्थकेयर डायरेक्टर श्रीराम पद्मानाभन ने कहा कि डाबर च्यवनप्राश 100 से ज़्यादा सालों से हर भारतीय को सबसे मज़बूत इम्यूनिटी पाने में मदद करने के लिए कमिटेड है। यह इनिशिएटिव इस कमिटमेंट की दिशा में एक बड़ा कदम है। हम हर साल इतनी सारी जानें लेने वाली ठंड की लहर को लेकर चिंतित हैं। इस इनिशिएटिव के ज़रिए, हम ज़रूरतमंद बच्चों को सुरक्षा देने की कोशिश करेंगे, साथ ही इन बच्चों को च्यवनप्राश देने के अलावा इम्यूनिटी के महत्व को भी बताएंगे।
विवेक शर्मा ने कहा कि मौसम बदलने के दौरान तापमान में अचानक बदलाव होता है, जिससे खांसी, जुकाम और फ्लू जैसी बीमारियां होती हैं। इम्यूनिटी बढ़ाना सर्दी, खांसी, सांस की समस्याओं जैसी बीमारियों से लड़ने का एक असरदार तरीका है। इस कैंपेन के तहत, डाबर च्यवनप्राश ने भारत के 21 शहरों यानी आगरा, वाराणसी, कानपुर, भोपाल, लखनऊ, उदयपुर, जयपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, सिलीगुड़ी, पटना, इंदौर, रायपुर, पुणे, औरंगाबाद, हैदराबाद, मैसूर, मुंबई, नागपुर, ग्वालियर और चंडीगढ़ के बड़े एनजीओ के साथ हाथ मिलाया है।

Related posts:

मल्टीब्रांड इलेक्ट्रिक टू व्‍हीलर फ्रैंचाइजी चेन इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी प्रा. लि. के साथ शुरू कीजिए ...

पशु बीमार हैं तो डायल करें- 1962

एनआरआई दूल्हा वामसी गड़ीराजू और यूएस मूल की रहने वाली दुल्हन नेत्रा मंटेना हिन्दू रीती रिवाज़ से वैवा...

पेटीएम ने आईपीएल 2022 सीजन के दौरान रिचार्जेस के लिये डेली डीटीएच धमाल ऑफर लॉन्चि किया

SLICE® LAUNCHES NEW BRAND CAMPAIGNWITH KATRINA KAIF

राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में उदयपुर के विजेताओं का सम्मान

सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के आश्वासन पर माने साहित्य अकादमी के सेवानिवृत्त कर्मचारी

आरोहण युवा महोत्सव 24-25 दिसंबर को

क्रिस्टा आईवीएफ ने उदयपुर में सेंटर शुरू किया

पारस जे. के. हॉस्पिटल में मनाया डॉक्टर्स-डे

गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने की मुहिम

उदयपुर की फिल्म सिटी का सपना हो गया सच