उदयपुर में डाबर च्यवनप्राश की पहल, बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु विशेष जागरूकता अभियान शुरू

उदयपुर : सर्दी भारत में सबसे ज़्यादा इंतज़ार किए जाने वाले मौसमों में से एक है, लेकिन यह सर्दी-खांसी और सांस की दिक्कतों जैसी कई बीमारियाँ भी ला सकता है; जो इस मौसम में सबसे ज़्यादा होती हैं और आमतौर पर कम इम्यूनिटी के कारण होती हैं। च्यवनप्राश लगभग 3000 साल पुराना और जाना-माना आयुर्वेदिक फ़ॉर्मूला है जिसका इस्तेमाल इम्यूनिटी बढ़ाने और खांसी-ज़ुकाम जैसे रोज़ाना होने वाले आम इन्फेक्शन से बचाने में मदद करता है।
उदयपुर में आज उदयपुर क्रिकेट अकादमी के 250 से ज़्यादा बच्चों के लिए एक स्पेशल सेशन के साथ इस ड्राइव को शुरू किया गया जिसमें प्रसिद्ध कोच विक्रम सिंह चौहान (प्रबंधक मुख्य कोच), विवेक शर्मा निदेशक उदयपुर क्रिकेट अकादमी और डाबर इंडिया के दिनेश कुमार शामिल हुए। इस सेशन का मकसद बच्चों में सर्दियों में बीमारियों से लड़ने के लिए अवेयरनेस पैदा करना था। बच्चों को बेसिक हाइजीन और पौष्टिक डाइट के ज़रिए अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के तरीकों के बारे में भी बताया गया।
डाबर इंडिया लिमिटेड के हेल्थकेयर डायरेक्टर श्रीराम पद्मानाभन ने कहा कि डाबर च्यवनप्राश 100 से ज़्यादा सालों से हर भारतीय को सबसे मज़बूत इम्यूनिटी पाने में मदद करने के लिए कमिटेड है। यह इनिशिएटिव इस कमिटमेंट की दिशा में एक बड़ा कदम है। हम हर साल इतनी सारी जानें लेने वाली ठंड की लहर को लेकर चिंतित हैं। इस इनिशिएटिव के ज़रिए, हम ज़रूरतमंद बच्चों को सुरक्षा देने की कोशिश करेंगे, साथ ही इन बच्चों को च्यवनप्राश देने के अलावा इम्यूनिटी के महत्व को भी बताएंगे।
विवेक शर्मा ने कहा कि मौसम बदलने के दौरान तापमान में अचानक बदलाव होता है, जिससे खांसी, जुकाम और फ्लू जैसी बीमारियां होती हैं। इम्यूनिटी बढ़ाना सर्दी, खांसी, सांस की समस्याओं जैसी बीमारियों से लड़ने का एक असरदार तरीका है। इस कैंपेन के तहत, डाबर च्यवनप्राश ने भारत के 21 शहरों यानी आगरा, वाराणसी, कानपुर, भोपाल, लखनऊ, उदयपुर, जयपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, सिलीगुड़ी, पटना, इंदौर, रायपुर, पुणे, औरंगाबाद, हैदराबाद, मैसूर, मुंबई, नागपुर, ग्वालियर और चंडीगढ़ के बड़े एनजीओ के साथ हाथ मिलाया है।

Related posts:

HDFC Bank Launches 'Biz+ Current Accounts' to Empower India’s Growing MSME Enterprises

नायब तहसीलदारों की डीपीसी, नाहर सहित 300 नायब तहसीलदार बने तहसीलदार

मेडिमिक्स ने कैटरीना कैफ को बनाया ब्राण्ड एम्बेसेडर

Sting Energy and Mercedes-AMG PETRONAS F1 Team announce their global partnership like never before -...

Redcliffe Labs launches Satellite lab in Udaipur

इंजी पालीवाल और इंजी पुरोहित सम्मानित

महाकुंभ प्रयागराज में नारायण सेवा संस्थान का विशाल दिव्यांग सेवा शिविर शुरू

श्री सीमेंट की बुजुर्गों की सीएसआर परियोजना ‘प्रणाम’

हिन्दुस्तान जिंक ने इलेक्ट्रिक बल्कर फ्लीट को हरी झंडी दिखाई, ग्रीन लॉजिस्टिक्स के विजन को मजबूती

पिम्स हॉस्पिटल में बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंद किया

सुब्रत रॉय सहारा ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

हिन्दुस्तान जि़ंक ने बड़े पैमाने पर शुरु किया वृक्षारोपण अभियान 'वन-महोत्सव'