डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने स्वच्छता को लेकर भारत का पहला म्यूजिक एल्बम – ‘फोक म्यूजक़ि फॉर अ स्वस्थ इंडिया’ लॉन्च किया

उदयपुर। डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया (डीबीएसआई) ने राजस्थान दिवस के अवसर पर भारत का पहला हाईजीन म्यूजिक एल्बम ‘फोक म्यूजिक फॉर अ स्वस्थ इंडिया’ लॉन्च करने के लिए राजस्थान सरकार, शिक्षा विभाग (प्राथमिक और माध्यमिक), संस्कृत शिक्षा, कला, साहित्य, संस्कृति, पुरातत्व एवं संग्रहालय के साथ साझेदारी की है। डीबीएसआई रईस खान प्रोजेक्ट के सहयोग से राजस्थानी लोकसंगीत के माध्यम से स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए लोक संगीत की शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है। डेटॉल एक्स रईस खान प्रोजेक्ट इस नई पहल के साथ ‘स्वस्थ इंडिया’ बनाने के मिशन के साथ लोक कला के माध्यम से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की सबसे बेहतरीन आदतों को अपनाने की उम्मीद कर रहा है।
रवि भटनागर, डायरेक्टर, एक्सटर्नल अफेयर्स एवं पार्टनरशिप, एसओए, रेकिट ने कहा कि संगीत एक ऐसा माध्यम है जो दर्शकों से जुडऩे और सामाजिक संदेश प्रभावी ढंग से फैलाने की ताकत रखता है। लोकसंगीत की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। राजस्थान की समृद्ध संस्कृति इसकी धुनों में गहराई से समाई हुई है। ऐसे में रईस खान प्रोजेक्ट के साथ यह साझेदारी देशभर में व्यवहारिक परिवर्तन लाने के हमारे प्रयास की दिशा में एक बड़ा कदम है। डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के साथ हम ऐसे खास अवसरों और साझेदारी की तलाश में हैं जो ‘स्वस्थ इंडिया’ बनाने के लिए जमीनी स्तर पर प्रभावशाली बदलाव ला सकते हैं। राजस्थान अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। यह राज्य लोक कलाकारों, कठपुतली और संगीतकारों का केंद्र है। डेटॉल एक्स रईस खान प्रोजेक्ट लोक संगीत के माध्यम से राजस्थानी परंपराओं और संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए स्वच्छता के संदेशों को पीढिय़ों तक प्रासंगिक बनाए रखने का एक प्रयास है। यह अपनी तरह का एक संगीत एल्बम – ‘फोक म्यूजिक फॉर अ स्वस्थ इंडिया’ है, जो पांच प्रमुख विषयों पर ध्यान देने के साथ खास तौर पर तैयार किए गए गीतों के माध्यम से स्वच्छता पर संदेश फैलाता है। इन पांच प्रमुख विषयों में घर पर हाईजीन, पर्सनल हाईजीन, स्कूल में हाईजीन, बीमारी के दौरान हाईजीन और पड़ोस में हाईजीन शामिल हैं।
तालवादक और लोक संगीतकार उस्ताद रईस खान ने कहा कि संगीत एक शक्तिशाली माध्यम है। यह हमें लोगों से जुडऩे में मदद करता है। हमारे राज्य और राष्ट्र के बच्चों को स्वच्छता की अच्छी आदतें अपनाने और स्वस्थ रहने में मदद करने के लिए हमारे संगीत की शक्ति का उपयोग करना बहुत अधित संतुष्टि देता है। इसे हमारे लिए हकीकत बनाने के लिए हम डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के तहे दिल से आभारी हैं।
शिक्षामंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने जयपुर के जवाहर कला केंद्र आर्ट सेंटर में डेटॉल एक्स रईस खान प्रोजेक्ट का म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया। लॉन्च के मौके पर डॉ. कल्ला ने कहा कि डेटॉल रईस खान प्रोजेक्ट फोक म्यूजिक स्वच्छता का संदेश फैलाने का एक अनूठा तरीका है। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की बेहतरी के लिए राजस्थान की समृद्ध संगीत विरासत को इतना बड़ा योगदान देते हुए देखना वास्तव में गर्व की बात है।
डेटॉल का बनेगा स्वस्थ इंडिया प्रोग्राम देश भर में बेहतर स्वास्थ्य के साथ नागरिकों को सशक्त बनाते हुए हाईजीन और सेनिटेशन के बारे में जागरूकता फैलाने में सहायक रहा है। स्कूली शिक्षा और पोषण संबंधी प्रयासों में अपने समर्पित कार्य के साथ इस कैंपेन ने भारत में अब तक 20 मिलियन से अधिक स्कूली बच्चों के जीवन को बेहतर बनाया है। इसके साथ ही एक स्वस्थ भारत बनाने के लिए यह लगातार व्यवहारिक बदलाव ला रहा है।

Related posts:

दृष्टिहीन बच्चों को समाज में समान अवसर मिलें : सुनील दुग्गल

हिन्दुस्तान जिंक का एंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम आईएसओ 31000 :2018 से प्रमाणित

यातायात नियमों के पालन से मृत्युदर में कमी संभव

Hindustan Zinc brings a wave of Purity, Health and Hopein Kotra, 53 ROs and UV+ Filtersinstalled acr...

भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस: दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

जागरूकता अभियान में दी सडक़ दुर्घटना से बचाव की जानकारी

जॉन हॉपकिंस-सीसीपी ने बर्नार्ड वान लीयर फाउंडेशन के सहयोग से उदयपुर में सामाजिक एवं व्यवहारगत बदलावो...

Flipkart fosters a sustainable value chain to drive responsible consumption during the Festive Seaso...

हिन्दुस्तान जिंक की समाधान परियोजना के किसानों ने मनाया विश्व दुग्ध दिवस

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित दूसरी वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन को अभूतर्पूव सफलता

Sensitizing Adolescent Deaf and Mute Girls: Hindustan Zinc Jeevan Tarang Program Conducts Virtual Me...

उदयपुर में स्कोडा ऑटो इंडिया का ‘पीस ऑफ माइंड’ कैंपेन शुरू