स्वतंत्रता दिवस पर धमाका रिकॉर्डस के पहले गीत हम हिन्दुस्तानी की प्रस्तुति

वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन, के सहयोग से बने इस ट्रेक में आशा और एकता का दिया गया है संदेश
उदयपुर।
युवा और उभरते कलाकार प्रियांक शर्मा और पारस मेहता के धमाका रिकार्डस द्वारा प्रस्तुत संगीत हम हिन्दुस्तानी का पहला ट्रैक रिलीज के साथ ही देशभर में पसंद किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रस्तुत इस गीत को मधुर संगीत के साथ भारतीय फिल्म जगत की 15 विख्यात हस्तियों द्वारा गाया गया है जो कि पहली बार हुआ है।
यह गीत आज के कठिन समय में, देश को एक के रूप में एकजुट करने और संगीत के शक्तिशाली मंच के माध्यम से एक बेहतर कल और विश्वास के लिए आशा का संदेश देता है। इस गाने को अपनी आवाज देने के लिए उद्योग जगत के 15 दिग्गजों के एकजुट होने के साथ, हम हिंदुस्तानी दुनिया भर में हर भारतीय के साथ गूंजने के लिये तैयार है । इस गीत को लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, पद्मिनी कोल्हापुरे, अनिल अग्रवाल, सोनू निगम, कैलाश खेर, अलका याज्ञनिक, शब्बीर कुमार, श्रद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, श्रुति हसन, तारा सुतारिया, अंकित तिवारी, सिद्धांत कपूर और जन्नत जुबैर ने गाया है। कलाकारों, संगीतकारों और उद्योग जगत के दिग्गजों ने धमाका रिकॉर्ड्स के पहले गीत को समाजसेवी अनिल अग्रवाल के साथ गाया है।
वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि देशवसियों में स्थिति के अनुरूप ढलने की क्षमता है। महामारी ने हम सभी को प्रभावित किया है, लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम इससे और अधिक मजबूती से बाहर निकलेंगे। गीत हम हिंदुस्तानी- मेरे मूल विश्वास के साथ प्रतिध्वनित होता है कि हम निश्चित तौर पर जीतेगें। इस गीत को महानगायक और हस्तियों के साथ गाने के लिए प्रेरित हुआ, जो आशा और एकजुटता का संदेश देता है। यह सीधे तौर पर एक गौरवान्वित भारतीय के दिल की आवाज है।
इस गीत को वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन ने सपोर्ट किया है। वे समुदायों को सशक्त बनाने, जीवन को बदलने और सतत और समावेशी विकास के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध हैं जो कि देश के 5 शीर्ष समाजसेवी में शामिल है।
हम हिंदुस्तानी, गीत एकता, देशभक्ति की भावना, आशा और विश्वास को बढ़ावा देता है और यह पहला अवसर है जिसमें महान हस्तियों ने सहयोग किया है! धमाका रिकॉर्ड्स की सह-संस्थापक पद्मिनी कोल्हापुरे ने गीत के लॉन्च पर कहा कि यह हर्ष की बात है कि पारस मेहता के साथ मेरे पुत्र प्रियांक, कोल्हापुर संगीत विरासत को धमाका रिकॉर्ड्स के माध्यम से आगे बढ़ा रहा है, जिसमें उनका पहला ट्रैक सभी को समर्पित है। इस सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण समय में दुनिया भर के अग्रिम पंक्ति के कलाकार लता मंगेशकर से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार और आज के पीढ़ी के सुपर स्टार तक सभी दिग्गज पहले ट्रैक का सहयोग करने के लिए आगे आए हैं। हम इसके प्रति बहुत उत्साहित हैं।
प्रियांक शर्मा ने कहा कि इस हेतु कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं और मैं अपने लेबल धमाका रिकॉर्ड्स के लिए ऐसा करने के लिए ईश्वर का धन्वाद करता हूं। मुझे अपने दादा, पंडित पंढरीनाथ कोल्हापुरे की संगीत विरासत को आगे ले जाने पर गर्व है। मैं स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सर और संगीत के अन्य दिग्गजों का सहयोग और स्नेह पाकर धन्य हूं। मेरे पहले ट्रैक के लिए आज के युवा सितारे शामिल हैं, मैं इस ट्रैक से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं।
पारस मेहता ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण बड़ा अवसर है, यह प्रोजेक्ट मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है और धमाका रिकॉर्ड्स के तहत हमारे पहले वीडियो में लताजी, अमिताभजी और पद्मिनीजी जैसी महान हस्तियों को शामिल करना एक परम सम्मान की बात है। स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत पर गीत को लॉन्च करने का उद्देश्य इस कठिन समय का एक साथ मिलकर मुकाबला करने के लिए आशा, शक्ति और एकजुटता का संदेश बहुत जरूरी है।
मिस्टर एंड मिसेज फिल्म्स द्वारा निर्देशित, हम हिंदुस्तानी के संगीत निर्देशक दिलशाद शब्बीर शेख, गीतकार और संगीतकार कशिश कुमार और म्यूजिक अरेंजर मोहित बीटलैब हैं। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के सहयोग से धमाका रिकॉर्ड्स गीत, हम हिंदुस्तानी देश भर में रिलीज किया गया है।

Related posts:

नारायण सेवा संस्थान का अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड-2024

स्वतंत्रता का मूल्य समझने के लिए विभाजन की विभीषिका को जानना जरूरी – राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिय...

हिन्दुस्तान जिंक की लगातार तीसरे वर्ष एसएंडपी ग्लोबल कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट 2025 में वैश्व...

धर्मांतरण सांस्कृतिक नरसंहार है, इसके लिए केंद्रीय कानून बहुत जरुरी : सांसद डॉ. मन्नालाल रावत

हाउस ऑफ तिलोई की उदयपुर में चिकनकारी प्रदर्शनी ‘समहिता’ 13 से

Hindustan Zinc hands over 500 Oxygen Concentrators to Hon’ble Chief Minister of Rajasthan in fight a...

अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर श्रीमाली का नागरिक अभिनंदन

हिन्दुस्तान जिंक ने जिंक स्मेल्टर देबारी में 3 विद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर को किया मजबूत

मुख्यमंत्री कोष में दिया 10 करोड़ राशि का योगदान

57 Rural &Tribal Girl Students join Ringus College

भाजपा महिला मोर्चा ने की कन्हैयालाल के परिजनों से भेंट

सामान्य सिरदर्द भी हो सकता है किसी बीमारी का संकेत : डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ